Lyrics Alert

Sunday, September 8, 2019

September 08, 2019

तन्हाईयाँ - Tanhaiyan (Himesh Reshammiya, Sunidhi Chauhan, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान

तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

सारा आलम, सारे मौसम
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर (तेरे बगैर)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

सारे सपने, सारे मंज़र
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर (तेरे बगैर)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

(तन्हाईयाँ तन्हाईयाँ)
फुर्सत के, लम्हों में
तेरा ही नाम लिखा है
तेरा ही नाम लिखा है
मेरे दिन, रातों में
तेरा ही दर्द छुपा है
तेरा ही दर्द छुपा है
बेचैनी, ऐसी बढ़ी
तेरी आरज़ू, मुझे हर घड़ी
सारे नग्मे, सारी महफ़िल
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर...

(तन्हाईयाँ तन्हाईयाँ)
बिन तेरे, जीना तो
बेमतलब लगता है
बेमतलब लगता है
क्या आसमाँ, क्या ये ज़मीं
सूना सब लगता है
सूना सब लगता है
हर पल तेरी, आहट है
सिर्फ तेरी, चाहत है
सारे जज़्बे, सारे अरमाँ
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर...
September 08, 2019

तेरा मेरा मिलना - Tera Mera Milna (Himesh Reshammiya, Shreya Ghoshal, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल

ये तेरा मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
ये तेरा पास आना, यूँ नज़रें मिलाना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ये तेरा मेरा मिलना...

धड़कन की मदहोशियाँ
बढ़ती है नज़दीकियाँ
इक बहाने से
एक तू है बेख़बर
बाकी सब को खबर
है जहानों में
सारी उम्मीदें मेरी
होंगी मुकम्मल तेरे
एक निभाने से
जोड़ी सब की मिलाए
रब जोड़ियाँ बनाये
आसमानों में
आसमानों में
ये तेरे मेरा मिलना...

बेचैनियों के ये पल
क्यूँ जाने जाँ आजकल
यूँ सताते है
तेरे इश्क में मुझे
बेकरारियाँ मिली है नज़रानों में
यादों के लम्हात भी
तुझको ही अब हर कहीं
क्यूँ बुलाते हैं
दिल की अन्जुमन में तुम
तुम ही रहती हो मेरे अफ़सानों में
अफ़सानों में
ये तेरा मेरा मिलना...
September 08, 2019

अस्सलाम वालेकुम - Assalam Vaalekum (Himesh Reshammiya, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया

अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम
अस्सलाम वालेकुम...

हर इंसान ने कभी न कभी
किसी न किसी से प्यार किया है
मैंने, आप सबने
तो उसी प्यार के नाम ज़िन्दगी कुर्बान
(मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम (मोहतरमा)
होशो हवास मेरे हो जाए गुम (मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम
होशो हवास मेरे हो जाए गुम
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ
यही मैं कहूँ
अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम...
जब आये सामने नज़रों के...

तेरी कशिश तड़पाती है
दर्द-ए-दिल ये बढ़ाती है
बेताबी के आलम से
ज़हनो जाँ ये तरसाती है
आवारा अरमानों की मंज़िल तुम
दीवाने लम्हों की हो महफ़िल तुम
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ (मोहतरमा)
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां (मोहतरमा)
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ...

यादों की तन्हाई में
जज़्बों की गहराई में
अहसासों की सरगर्मी है
तेरे ख़्वाबों की परछाईं में
दर्द-ए-मोहब्ब्बत का है ये जादू
बेताबियाँ हैं मेरी बेकाबू
तुमसे दीवानगी का है नशा (मोहतरमा)
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा (मोहतरमा)
तुमसे दीवानगी का है नशा
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा
दुआएं करूँ, मैं सजदा करूँ...
September 08, 2019

कोई पत्थर से ना - Koi Patthar Se Na (Shreya, Sunidhi, Sonu, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, सोनू निगम

लैला की साँस की डोर बंधा
वो दीवाना वो मजनू है
वो होश नहीं बेहोश बावरा
नहीं जानता वो क्यूँ है
बेहोश उसे रहने दो
कि होश में वो आयेगा
तो नींद में उसकी लैला का
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा

कोई पत्थर से ना मारे
कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को, दीवाने को
कोई पत्थर से...
सो ही लेने दो
उसका दर्द यही है दवा यही है
सो ही लेने दो
उसका दीन यही है जहां यही है
सो ही लेने दो
कि वो जाग पड़ा तो डर जायेगा
फिर बिलख जायेगा की पहलू में लैला नहीं है
मौत भी घबरायेगी, हो
मौत भी घबरायेगी पास में आने को
कोई पत्थर से...

रखना संभाल के ये पत्थर
कल को वो दिन भी आयेगा
जब पत्थर होंगे ये मकान
इनकी भी होगी इक ज़ुबान
कि दास्तान-ए-लैला मजनू
शख्स-शख्स दोहरायेगा
पत्थर का ढेर ये आज
ये कल का राजमहल कहलायेगा
नहीं मिल पाएगा
नहीं मिल पाएगा फिर
वक़्त तुम्हें पछताने को
कोई पत्थर से...
September 08, 2019

इस पल मैं हूँ - Is Pal Main Hoon (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

इस पल मैं हूँ, या तुम भी हो
या दोनों हो के भी ना हैं
क्यूँ हो क्या हो
हो भी कि ना हो
या कहना सुनना मना है
इस पल मैं हूँ...

तुम्हें देख के याद आई
वही बिसरी कहानी
दीवाने का किस्सा
या फिर इक दीवानी
दोनों संग-संग रहते हर दम
ऐसा ये मैंने सुना है
इस पल मैं हूँ...

इश्क़ हुआ
तुम बता दो याद कोई
क्या पुरानी ले के आऊँ
या निशानी देती जाऊँ
या कहानी ले के जाऊँ
या कि मन को छोड़ दूँ जाये
ये जाता, जाता जहाँ है
इस पल मैं हूँ...
September 08, 2019

सोनिये मिल जा - Soniye Mil Ja (Sukhwinder, Madhuri, Sunidhi, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: सुखविंदर सिंह, माधुरी दीक्षित, सुनिधि चौहान

पतंग संग उड़ गया बचपन
झनक झनक मन डगर सुहानी रे
लड़कपन आया अब तो कसक मसक
ये क्या मस्तानी रे
अरे क्या हाय जवानी की होती है
यही निशानी रे
के चितवन तिरछी तिरछी हुई जाए
हाँ आई जवानी रे

होय जवानी आई
साथ में लाई
पवन के संग संग
हर अंग चले हिचकोले ले के
गगन के रंग से
उड़े है तक़रीर
लगी अमराई
चली पुरवाई
मैं हूँ तेरा रोमियो
तू मेरी है वही जूलियट
अरे मैं राँझा तेरा
तू मेरी है हीर

सोणिये मिल जा मेले में, के इसका नाम जवानी
कि जो ना मैं हूँ तेरे संग, तो फिर किस काम जवानी
अरे वो नहीं जानते, आती है किस काम जवानी
तभी तो होती है हर बार, ये बदनाम जवानी
सोणिये मिल जा मेले में, के इसका नाम जवानी

अरे कि आजा मेरी जान
कि ना मैं मुसलमान ना हिंदू जैसी कोई बात हूँ
अरे मैं प्रेम खज़ाने का हूँ पहरेदार
अरे ओ ख़बरदार आशिक की ज़ात हूँ

हे बनारस के इक्के में
हो गंगा तीर चलेंगे
बर्फ़ की धूप सूँघने
अरे कश्मीर चलेंगे
अरे कैसे भी हों हालात
के तुझको घुमा लाऊँ बगदाद
ये मेरा वादा जानम
अरे ये चुनरी बीकानेर
कि सुरमा झुमका मेंहदी ढेर
ये मेरा वादा जानम
सोणिये मिल जा मेले में...

अरे खुर्जा की खुरचन
अरे मथुरा के पेड़े
रेवड़ी मेरठ वाली
चाट दरीबाँ की लाएगा
अरे मैं हुकुम करूँ
तो दूर अरब से पूरा बाग खजूर
लादके आँगन में भरपूर
तू मेरे लगवाएगा
अरे लगवाऊँगा, लगवाऊँगा, लगवाऊँगा

तो फिर तू मिल जा मेले में, के इसका नाम जवानी
नहीं ये छोटा मसला, बहुत बड़ा है कांड जवानी
अरे ये सरपट-सरपट, दौड़ी मेरी जान जवानी
अरे ये घर की मुर्गी नहीं, ये छुट्टा साँड जवानी
सोणिये मिल जा मेले में...
September 08, 2019

शो मी यॉर जलवा - Show Me Your Jalwa (Richa, Kailash, Salim, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: ऋचा शर्मा, कैलाश खेर, सलीम मर्चेंट

कहीं शरम वरम में छिपी हूँ, ऐसी खूबियाँ
कहीं नरम गरम में थमी हूँ, ऐसी खूबियाँ
कहीं चाल ढाल में दबी हूँ
कहीं जोश वोश में दिखी हूँ
कहीं चाल ढाल में दबी हूँ
कहीं जोश वोश में दिखी, ऐसी खूबियाँ

ज़माने को बिदा कर दे
मुझे सब से जुदा कर दे
ओ आ दिखा दे हमें तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
ओ लूट लेंगे हमें तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
शो मी यॉर जलवा
शो मी, शो मी यॉर जलवा
शो मी शो मी यॉर जलवा
ओ शो मी यॉर जलवा

तेरे चम्मच तेरे चाकू
तेरे बेलन तेरे घुंघरू
तेरी ममता तेरे ज़ेवर
तेरी ख़ुशबू तेरे तेवर
तेरे चम्मच तेरे चाकू...
तेरे छौंके तेरी दालें
तेरे नख़रे तेरी चालें
तेरी नज़रों की वो काली
तेरे कानों की वो लाली
तेरी एड़ी की वो खन-खन
तेरी छोटी से हो अनबन
तेरे पलकें तेरी बिंदी
तेरी उर्दू तेरी हिंदी
तेरी ज़िद जो हो निराली
हरकतें वो काली काली
तेरी तितली सी वो बाली
तेरी बिजली सी वो ताली
तेरी बिजली सी वो ताली
तेरी बिजली सी वो ताली
ज़माने को बिदा कर दे...

ओ तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ

तेरी चालें तेरी ढालें
तेरे बर्छे तेरे भाले
तेरे गुस्से तेरे जलवे
तेरी टीसें तेरे तलवे
तेरी चालें तेरी ढालें...
तेरे जोशों का जूनून
तेरे खौले-खौले खून
तेरे उखड़े से अन्दाज़
तेरे सीने के वो राज़
तेरी मूछों की वो शानें
तेरे किस्से जाने माने
तेरी वो धोबी पछाड़
तेरे नोटों के पहाड़
तेरे किस्से तेरे नग्मे
तेरे हिस्से तेरे सपने
तेरे अगले तेरे पिछले
सो गए अरमाँ जो निकले
सो गए अरमाँ जो निकले
सो गए अरमाँ जो निकले
ज़माने को बिदा कर दे...
September 08, 2019

इश्क हुआ - Ishq Hua (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ...

इश्क़ हुआ हाय
इश्क़ हुआ हाय

पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
गुज़रे न वहाँ से, ये तेरी गलती है
पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
रहते हैं अब हम वहाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ...

क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
नज़रों को संभालें, तो दिल का क्या करें
हो, क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
दिल को संभाले ज़ुबाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा...
September 08, 2019

झूठी सच्ची आस पे - Jhoothi Sachchi Aas Pe (Chitra Singh, Jagjit Singh, Beyond Time)

Movie/Album: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: काशिफ़ इन्दोरी
Performed By: चित्रा सिंह, जगजीत सिंह

झूठी-सच्ची आस पे जीना
कब तक आख़िर, आख़िर कब तक
मय की जगह ख़ून-ए-दिल पीना
कब तक आख़िर, आख़िर कब तक
झूठी-सच्ची आस पे जीना...

सोचा है, अब पार उतरेंगे
या टकरा कर डूब मरेंगे
तूफ़ानों की ज़द पे सफ़ीना
कब तक आख़िर, आख़िर कब तक
झूठी-सच्ची आस पे जीना...

एक महीने के वादे पर
साल गुज़ारा, फिर भी ना आए
वादे का ये एक महीना
कब तक आख़िर, आख़िर कब तक
झूठी-सच्ची आस पे जीना...

सामने दुनिया भर के ग़म हैं
और इधर इक तन्हा हम हैं
सैकड़ों पत्थर, इक आईना
कब तक आख़िर, आख़िर कब तक
झूठी-सच्ची आस पे जीना...
September 08, 2019

बस के दुश्वार है - Bas Ke Dushwaar Hai (Chitra Singh, Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: चित्रा सिंह, जगजीत सिंह

चित्रा सिंह
बस के दुश्वार है हर काम का आसाँ होना
आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसाँ होना

कि मेरे क़त्ल के बाद उस ने जफ़ा से तौबा
हाय उस ज़ूद-पशेमाँ का पशेमाँ होना

हैफ़ उस चार गिरह कपड़े की क़िस्मत ‘ग़ालिब’
जिसकी क़िस्मत में हो आशिक़ का गरेबाँ होना
बस के दुश्वार है...

जगजीत सिंह
बस-कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना,
आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसाँ होना

घर हमारा जो न रोते भी तो वीराँ होता
ब-हर गर बहर न होता तो बयाबाँ होता

इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना

दर्द मिन्नतकश-ए-दवा न हुआ
मैं न अच्छा हुआ, बुरा न हुआ

इब्न-ए-मरियम हुआ करे कोई
मेरे दुःख की दवा करे कोई

बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ
कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

आजा नचले (शीर्षक गीत) - Aaja Nachle (Sunidhi Chauhan, Title)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics Bu: पीयूष मिश्रा
Performed By: सुनिधि चौहान

मेरा झुमका उठा के लाया यार वे
जो गिरा था बरेली के बाज़ार में
मैं तो ठुमका लगा के शर्मा गई
बोली घूंघर बंधा दें के मैं आ गई
मुझको नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
ओ नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाज़ार
सब को भुला के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार...

नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले
नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले

मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
के सोने में उसको रंगा गई
मैं रंगा के अटरिया पे आ गई
ओ मोहल्ले में कैसी मारामार है
मेरे दर पे दीवानों की बहार है
सब को नचा के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार...

मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी, हाय
ओ, मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी
आगे जा के गली पे बल खा गई
मुई जाने जवानी कब आ गई
मेरे सदके ज़माने की कमाई रे
मुझे देता उधारी हलवाई रे
सब को नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार...
September 07, 2019

मेरे ख्वाबों का - Mere Khwaabon Ka (Udit Narayan, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: उदित नारायण

मेरे ख्वाबों का हर एक नक्श मिटा दे कोई
सूखे पत्तों का बचा ढेर जला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

मेरी पहचान का एक शख्स इसी शहर में है
मैं भी ज़िन्दा हूँ ज़रा उसको बता दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

कुछ तो तन्हाई का एहसास मुझे कम होगा
मेरे साये से अगर मुझको मिला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...
September 07, 2019

चलो तुमको लेकर चलें - Chalo Tumko Lekar Chale (Shreya Ghoshal, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल

चलो तुमको लेकर चलें
हम उन फिज़ाओं में
जहाँ मीठा नशा है
तारों की छाँव में
चलो तुमको लेकर...

गाती सरसराती इन हवाओं संग आओ
पास मेरे आओ ना
सपनों का सफ़र है, मेरे दिल का ये भँवर है
इसमें डूब जाओ ना
ज़रा-सा लम्हा, छुपा था, अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है...

मद्धम रोशनी है, और चंचल चांदनी है
चले आओ ना
शबनम-सी चुभन है, और महका-सा मिलन है
दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा, सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है...
September 07, 2019

आवारापन बंजारापन - Awarapan Banjarapan (K.K., M.M.Kreem, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के., एम.एम. क्रीम

के.के.
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है, कौन बला है सीने में

इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
आवारापन...

जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआं ना चिंगारी
हो ना हो इस बार कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
आवारापन...

जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
इश्क कीऐसे राह-गुज़र को
हमने चुना है सीने में
आवारापन...

कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक-सा होना
थोड़ा-सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन...

एम.एम.क्रीम
ये दुनिया ही जन्नत थी
ये दुनिया ही जन्नत है
सब कुछ खोकर आज ये हम पर
भेद खुला है सीने में
September 07, 2019

कौन है वो - Kaun Hai Wo (Alisha Chinai, Udit Narayan, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, उदित नारायण

ऐ कौन है वो, कौन है वो, कौन है वो
हीरे जैसी आँखों वाली, कौन है वो
सोने जैसे गालों वाली, कौन है वो
चांदी जैसे रंगों वाली, कौन है वो
धीमी-धीमी चालों वाली, कौन है
कौन है वो

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है, इसका ना है क्या
रहती है कहाँ, करती काम है क्या
लाखों हसीन देखे...

लाल दुपट्टा, ऊँचे सेंडल, रेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैंने, ऐसी कोई चीज़
इस जवाँ हूर से, बात कर दूर से
हो ना जाये ये खफ़ा
लाखों हसीन देखे...

हर धड़कन को मेरी तमन्ना
लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क में पागल
सब को मेरी तलाश
मुझमे हैं शोखियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा

लाखों हसीन होंगे, कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
ये उमर ये नज़र, हुस्न की ये अदा
जिसने देखा मुझे, हो गया वो फ़िदा
लाखों हसीन देखे...
September 07, 2019

ये आईना - Ye Aaina (Shreya Ghoshal, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको संवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ
मैं आजकल तेरे बारे
तू झील ख़ामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आईना है या तू है...

ख़ुद से है अगर तू बेख़बर
बेख़बर रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
मैं दौड़ के पास आऊँ
तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ, तू है दरिया
बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आईना है या तू है...

तन्हा है अगर तेरा सफ़र
हमसफ़र तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर
तू अगर पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सजा के
जो रात सारे गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ
मेरे शहर तू ना आ रे
ये आईना है या तू है...
September 07, 2019

तेरा बन जाऊँगा - Tera Ban Jaunga (Tulsi Kumar, Akhil Sachdeva, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अखिल सचदेवा
Lyrics By: कुमार
Performed By: तुलसी कुमार, अखिल सचदेवा

मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक है
इश्क मेरा तू बेशक है
तुझपे ही तो मेरा हक है
साथ छोड़ूँगा ना, तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या ख़ुदा से मांग लाऊँगा
तेरे नाल तकदीराँ लिखवाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा

सोंह तेरी मैं कसम यही खाऊँगा
कित्ते वादेया नू उमराँ निभाऊँगा
तुझे हर वारी अपणा बनाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...

लक्खां तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर
तू ही मंज़िल, दिल (मैं) तेरा मुसाफ़िर
लक्खां तों जुदा मैं...
रब नू भुला बैठा तेरे कर के
मैं हो गया काफ़िर
तेरे लिए मैं जहां से टकराऊँगा
सब कुछ खोके तुझको ही पाऊँगा
दिल बण के मैं दिल धड़काऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...
September 07, 2019

कैसे हुआ - Kaise Hua (Vishal Mishra, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: विशाल मिश्रा

हँसता रहता हूँ
तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले बदले हैं
मेरे तेवर क्यूँ आजकल
आँखें मेरी हर जगह
ढूँढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या, कोई और है
मेरी तरह
कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ, कैसे हुआ...

मैं बारिश की बोली, समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ, उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी
कहाँ थी मुझे ये ख़बर
कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा ठहर जा
ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा
आँखें मेरी हर जगह...
September 07, 2019

पहला प्यार - Pehla Pyaar (Armaan Malik, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरमान मलिक

बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी
बातें ज़रूरी हैं...

झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें
तू पहला पहला प्यार है, मेरा
तू पहला पहला प्यार...

वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे
ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहाँ खड़ा
मीलों का हो, सालों का हो, चाहे वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं
तू पहला पहला प्यार...

जीते जी तो, जीतेगा ना
ये फासला, है पता
साँसें चलें, तेरी तरफ़
जैसे चले, रास्ता
मेरा है तू, तू है ख़लिश
या है ख़ुशी, या ख़ता
तेरे सिवा, मेरा जहां
से ना कोई, वास्ता
September 07, 2019

सब कहाँ कुछ - Sab Kahan Kuch (Begum Akhtar, Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: ग़ैर-फ़िल्मी, मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: ख़य्याम, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: बेगम अख़्तर, जगजीत सिंह

बेगम अख़्तर
सब कहाँ, कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी, के पिन्हाँ हो गईं

याद थीं हम को भी रंगा-रंग बज़्म-आराईयाँ
लेकिन अब नक़्श-ओ-निगार-ए-ताक़-ए-निस्याँ हो गईं

हम मुवहि्द हैं, हमारा केश है तर्क-ए-रूसूम
मिल्लतें जब मिट गईं, अजज़ा-ए-ईमाँ हो गईं

नींद उस की है, दिमाग़ उस का है, रातें उस की हैं
तेरी ज़ुल्फ़ें जिस के बाज़ू पर परेशाँ हो गईं

रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ, तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी, के आसाँ हो गईं

जगजीत सिंह
सब कहाँ, कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी, के पिन्हाँ हो गईं

रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ, तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी, के आसाँ हो गईं

यूँ ही गर रोता रहा "ग़ालिब", तो ऐ अहल-ए-जहां
देखना, इन बस्तियों को तुम, के वीराँ हो गईं