Lyrics Alert

Showing posts with label 2003. Show all posts
Showing posts with label 2003. Show all posts

Wednesday, September 11, 2019

September 11, 2019

सर झुकाओगे तो - Sar Jhukaoge To (Jagjit Singh, Visions (Vol.2))

Movie/Album: विज़न्स (वॉल्यूम 2) (2003)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बशीर बद्र
Performed By: जगजीत सिंह

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा
सर झुकाओगे तो...

मैं ख़ुदा का नाम ले कर पी रहा हूँ दोस्तों
ज़हर भी इसमें अगर होगा, दवा हो जाएगा
सर झुकाओगे तो...

रूठ जाना तो मुहब्बत की अलामत है मगर
क्या ख़बर थी मुझसे वो, इतना ख़फ़ा हो जाएगा
सर झुकाओगे तो...

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

मेरे ख्वाबों का - Mere Khwaabon Ka (Udit Narayan, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: उदित नारायण

मेरे ख्वाबों का हर एक नक्श मिटा दे कोई
सूखे पत्तों का बचा ढेर जला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

मेरी पहचान का एक शख्स इसी शहर में है
मैं भी ज़िन्दा हूँ ज़रा उसको बता दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

कुछ तो तन्हाई का एहसास मुझे कम होगा
मेरे साये से अगर मुझको मिला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...
September 07, 2019

चलो तुमको लेकर चलें - Chalo Tumko Lekar Chale (Shreya Ghoshal, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल

चलो तुमको लेकर चलें
हम उन फिज़ाओं में
जहाँ मीठा नशा है
तारों की छाँव में
चलो तुमको लेकर...

गाती सरसराती इन हवाओं संग आओ
पास मेरे आओ ना
सपनों का सफ़र है, मेरे दिल का ये भँवर है
इसमें डूब जाओ ना
ज़रा-सा लम्हा, छुपा था, अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है...

मद्धम रोशनी है, और चंचल चांदनी है
चले आओ ना
शबनम-सी चुभन है, और महका-सा मिलन है
दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा, सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है...
September 07, 2019

आवारापन बंजारापन - Awarapan Banjarapan (K.K., M.M.Kreem, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के., एम.एम. क्रीम

के.के.
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है, कौन बला है सीने में

इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
आवारापन...

जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआं ना चिंगारी
हो ना हो इस बार कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
आवारापन...

जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
इश्क कीऐसे राह-गुज़र को
हमने चुना है सीने में
आवारापन...

कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक-सा होना
थोड़ा-सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन...

एम.एम.क्रीम
ये दुनिया ही जन्नत थी
ये दुनिया ही जन्नत है
सब कुछ खोकर आज ये हम पर
भेद खुला है सीने में
September 07, 2019

कौन है वो - Kaun Hai Wo (Alisha Chinai, Udit Narayan, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, उदित नारायण

ऐ कौन है वो, कौन है वो, कौन है वो
हीरे जैसी आँखों वाली, कौन है वो
सोने जैसे गालों वाली, कौन है वो
चांदी जैसे रंगों वाली, कौन है वो
धीमी-धीमी चालों वाली, कौन है
कौन है वो

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है, इसका ना है क्या
रहती है कहाँ, करती काम है क्या
लाखों हसीन देखे...

लाल दुपट्टा, ऊँचे सेंडल, रेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैंने, ऐसी कोई चीज़
इस जवाँ हूर से, बात कर दूर से
हो ना जाये ये खफ़ा
लाखों हसीन देखे...

हर धड़कन को मेरी तमन्ना
लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क में पागल
सब को मेरी तलाश
मुझमे हैं शोखियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा

लाखों हसीन होंगे, कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
ये उमर ये नज़र, हुस्न की ये अदा
जिसने देखा मुझे, हो गया वो फ़िदा
लाखों हसीन देखे...

Monday, July 29, 2019

July 29, 2019

दिल ने तुमको चुन लिया - Dil Ne Tumko Chun Liya (Shaan, Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: शान

दिल ने तुमको चुन लिया है
तुम भी इसको चुनो ना
ख्वाब कोई देखता है
तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा
तुमसे कुछ कह रहा है, सुनो ना
दिल ने तुमको...

दूर हो कर भी, दूर तुम नहीं हो
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो
तन्हा-तन्हा समां, महकी-महकी हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...

देख लो मौसम कितना सुहाना है
प्यार करने का ये कोई बहाना है
मुस्कुराती फिज़ा, गुनगुनाती हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...
July 29, 2019

तू आशिक़ी है - Tu Aashiqui Hai (K.K., Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के.

तू है आसमाँ में, तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है
ना कोई कमी है
तू ही दिल है, तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है, आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है
तू ही दिल है...

प्यार में ही ढूँढता हूँ
प्यार से ही पूजता हूँ तुझे
प्यार में ही ढूँढते हैं
प्यार से ही पूजते हैं तुझे
तेरा चेहरा रौशनी है
तू मोहब्बत तू आशिकी है...

हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखता हूँ तुझे
हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखते हैं तुझे
प्यार है जो तू वही है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है...
July 29, 2019

ऐसा क्यूँ होता है - Aisa Kyun Hota Hai (Alka Yagnik, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

मेरे दिल को ये क्या हो गया
मैं ना जानूँ कहाँ खो गया
क्यों लगे दिन में भी रात है
धूप में जैसे बरसात है
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
क्या इसको ही कहते हैं प्यार
मेरे दिल को ये...

सपने नए सजने लगे
दुनिया नयी लगने लगी
पहले कभी ऐसा ना हुआ
क्या प्यास ये जगने लगी
मदहोशियों का है समां
वो झुकने लगा आसमाँ
ख़ामोशी बनी है ज़ुबाँ
छेड़े है कोई दास्ताँ
धड़कन पे भी छाया है ख़ुमार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार

आईने में जो देखा तो दिखा
आई शरम आँखें झुकी
धक् से मेरा धड़का जिया
इक पल को ये साँसें रुकी
अब चोरी सताने लगी
रातों को जगाने लगी
मैं यूँ ही मचलने लगी
कुछ-कुछ बदलने लगी
जाने रहती हूँ क्यूँ बेक़रार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
मेरे दिल को ये...
July 29, 2019

चोट दिल पे लगी - Chot Dil Pe Lagi (Alisha Chinai, Kumar Sanu, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, कुमार सानू

चोट दिल पे लगी
प्यार होने लगा
वो अजनबी मेरे दिल को
भला-भला सा लगा
हम दीवानों की तो
अब यही है दुआ
सारी उमर चाहतों का
चलता रहे सिलसिला

जब हुआ सामना, हम दिल दे बैठे
इश्क की बेखुदी, हम तो ले बैठे
पलकों के पीछे से, तूने क्या कह डाला
दीवाना मैं बना
वो मेरा मस्ताना आशिक
कुछ मनचला सा लगा
सारी उमर चाहतों...

नींद में ख्वाब में, चुपके से आता है
हर घड़ी वो मेरा, चैन चुराता है
बाहों के घेरे में, अब मुझको रहने दे
छूने दे लब ज़रा
ये बेक़रारी का मौसम
धुआं-धुआं सा लगा
सारी उमर चाहतों...