Lyrics Alert

Showing posts with label Udit Narayan. Show all posts
Showing posts with label Udit Narayan. Show all posts

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

मेरे ख्वाबों का - Mere Khwaabon Ka (Udit Narayan, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: उदित नारायण

मेरे ख्वाबों का हर एक नक्श मिटा दे कोई
सूखे पत्तों का बचा ढेर जला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

मेरी पहचान का एक शख्स इसी शहर में है
मैं भी ज़िन्दा हूँ ज़रा उसको बता दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

कुछ तो तन्हाई का एहसास मुझे कम होगा
मेरे साये से अगर मुझको मिला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...
September 07, 2019

कौन है वो - Kaun Hai Wo (Alisha Chinai, Udit Narayan, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, उदित नारायण

ऐ कौन है वो, कौन है वो, कौन है वो
हीरे जैसी आँखों वाली, कौन है वो
सोने जैसे गालों वाली, कौन है वो
चांदी जैसे रंगों वाली, कौन है वो
धीमी-धीमी चालों वाली, कौन है
कौन है वो

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है, इसका ना है क्या
रहती है कहाँ, करती काम है क्या
लाखों हसीन देखे...

लाल दुपट्टा, ऊँचे सेंडल, रेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैंने, ऐसी कोई चीज़
इस जवाँ हूर से, बात कर दूर से
हो ना जाये ये खफ़ा
लाखों हसीन देखे...

हर धड़कन को मेरी तमन्ना
लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क में पागल
सब को मेरी तलाश
मुझमे हैं शोखियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा

लाखों हसीन होंगे, कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
ये उमर ये नज़र, हुस्न की ये अदा
जिसने देखा मुझे, हो गया वो फ़िदा
लाखों हसीन देखे...

Tuesday, September 3, 2019

September 03, 2019

जुगराफ़िया - Jugraafiya (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
ज़रा सा किताबों में कम ध्यान है
ज़्यादा तेरे ख़यालों में है
तुझसे जो मिल के मज़ा है
कहाँ वो गणित के सवालों में है
कर के गुस्ताखियाँ
माँगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया
कर के गुस्ताखियाँ...

साइकिल पर ले के जाऊँगा
समोसे गरम खिलाऊँगा मैं
कर वादा शनिवार को
भगवान के भरोसे, छोड़ के समोसे
भूल जाये सोमवार को
तेरे लिए घर से निकलती हूँ
जब कहता है मिलती हूँ
घर वालों से छुप के तुझे
परवाह नहीं है मेरी ज़्यादती है तेरी
क्या समझ रखा है प्यार को
तुझे किस तरहा बताऊँ मैं
कितना ज़रूरी तेरा प्यार है
मेरे अंधियारे से जीवन में
तू ही सफेदी की चमकार है
कर के गुस्ताखियाँ...

जग को मैं जीनियस लगता हूँ
चेहरा ये सीरियस रखता हूँ
अंदर से दिल फेंक हूँ
माना हूँ छोटे घर का
जेब से हूँ कड़का
लड़का मैं बड़ा ही नेक हूँ
तेरे चेहरे पे सारे मरते हैं
बाकी लड़के भी वादे करते हैं
लेकिन निभाते नहीं
मौक़े पे काम आए, वादा जो निभाए
इकलौता मैं ही एक हूँ
मत घबराना मुहूरत हमारे
मिलन का निकट है पिया
बस इक गुगली से पापा का तुझको
गिराना विकेट है पिया
कर के गुस्ताखियाँ...

Monday, August 26, 2019

August 26, 2019

खइके पान बनारस वाला - Khaike Paan Banaras Wala (Udit Narayan, Shahrukh Khan, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, शाहरुख खान

अरे तुमका का बताई भईया
हमरा हाल का है
(बताई देव, बताई देव)
निकले थे हम हलवा खाने
मुँह ही जल गया है

का तुमका बताई
अब का समझाई
बड़ी दुर्घटना है
मुस्किल बचना है
चला ऐसा चक्कर
उठी ऐसी आंधी
पड़ी हमका करनी
बड़ी कूदा फांदी
बड़ी लंबी चौड़ी (जय हो)
हुई भागा दौड़ी (जय हो)
दिन रात जो हमने
जाग-जाग की ऐसी भागम भाग
कि हम कभी हियाँ गए
कभी हुवाँ गए
कभी हियाँ गए, कभी हुवाँ गए
कभी इधर भगे, कभी उधर भगे
फिर तुमने दिया ये पान
तो आई हमरी जान में जान
तो आई हमरी जान में जान
तो आई हमरी जान में जान

ओ खइके पान बनारस वाला
खइके पान बनारस वाला
खुली जाए बंद अकल का ताला
हो खइके पान बनारस वाला
खुली जाए बंद अकल का ताला
फिर तो अइसा करे धमाल
सीधी कर दे सबकी चाल
हो छोरा, हो छोरा
हो छोरा गंगा किनारे वाला
हो छोरा गंगा किनारे वाला
खइके पान बनारस वाला
खुली जाए बंद अकल का ताला

अरे राम दुहाई
कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय
कहा जान फँसाई
मैं तो सूली पे चढ़ गया हाय हाय
कैसा सीधा साधा
मैं कैसा भोला भाला, हाँ हाँ
अरे कैसा सीधा सीधा
मैं कैसा भोला भाला
जाने कौन घड़ी में पड़ गया
पढ़े लिखो से पला
मीठी छूरी से
मीठी छूरी से हुआ हलाल
छोरा गंगा किनारे वाला
हो छोरा गंगा किनारे वाला
खइके पान बनारस वाला...

इक नार नवेली बड़ी अलबेली करे अठखेली
उसकी बड़ी है धूम है ऐसी मन भावन
सब देखे उसको पलट पलट और घूम घूम
वो नगर-नगर जाए डगर-डगर
और अंग-अंग में ज्योति चमके जगर-जगर
सुन्दर बाला पलकों में लिए
एक स्वप्न लोक अधरों में लिए
यौवन हाला
इठलाती है बलखाती है
तन का चन्दन वो
छलक-छलक छलकती है
वो नैन द्वार से तन में आ के
मन में ज्वाला जगाती है
वो चंद्रमुखी है, वो मृगनयनी है
वो चंद्रमुखी है (वाह भाई वाह)
वो मृगनयनी है (वाह भाई वाह)
वो रूपवती है (वाह भाई वाह)
वो मधुमती है (वाह भाई वाह)
धिन ताक धिन ताक धिन ताक हाँ

इक कन्या कुंवारी
हमरी सूरत पे मर गई हाय हाय हाय
इक मीठी कटारी
हमरे दिल में उतर गई हाय हाय
कैसी गोरी गोरी
ओ तीखी तीखी छोरी वाह वाह
अरे कैसी गोरी गोरी
वो तीखी तीखी छोरी
कर के जोरा जोरी
कर गई हमरे दिल की चोरी
मिली छोरी तो
मिली छोरी तो हुआ निहाल
छोरा गंगा किनारे वाला
हो छोरा गंगा किनारे वाला
ओ खइके पान बनारस वाला...

Wednesday, August 7, 2019

August 07, 2019

चोरी चोरी चुपके चुपके - Chori Chori Chupke Chupke (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

देखो पवन भी हाँ हाँ
देखो पवन भी, लहरा रही है
तुमको छू के
चोरी चोरी चुपके चुपके

कोई खुशी है हो हो
कोई खुशी है, जो गा रही है
तुमसे मिल के
चोरी चोरी चुपके चुपके

हमको ये लगता ही नहीं
तुम दूर कहीं से आई हो
जैसे मेरे सपनों में तुम्हारी
पहले से परछाईं हो
मुझको भी संग राह में तेरे
चलना अच्छा लगता है
पहला सफ़र है जीवन में जो
इतना सच्चा लगता है
रंग बदल के, मुस्का रही है
ख्वाहिश मन में
चोरी चोरी चुपके चुपके
देखो पवन भी...

कुछ ऐसे पल होते हैं जो
यादों में बस जाते हैं
सीधे साधे लोग कहाँ
इस दिल से वापस जाते हैं
दिल की भाषा ऐसी है जो
सब को समझ में आती है
लाख पराया हो कोई
अपना लेकिन ये बनाती है
शाम भी कहती, ये जा रही है
हमसे तुमसे
चोरी चोरी चुपके चुपके
देखो पवन भी...