Lyrics Alert

Showing posts with label Shankar-Ehsaan-Loy. Show all posts
Showing posts with label Shankar-Ehsaan-Loy. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

मस्त कलंदर - Mast Kalandar (Shankar Mahadevan, Rehan Khan, Sajid Khan, Master Salim, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: शंकर महादेवन, रेहान खान, साजिद खान, मास्टर सलीम

दिल दा मामला है दिलबर
हुण ना ज़ोर है इस दिल
खलबली है दिल के अंदर
हो मस्त है मस्त कलंदर
दिल दा मामला...

(वन टू थ्री फोर)
दिल दा मामला है दिलबर
हुण ना ज़ोर है इस दिल
खलबली है दिल के अंदर
हो मस्त है मस्त कलंदर
मस्त है मस्त है मस्त है
मस्त है मस्त कलंदर
मस्त है मस्त है मस्त है...
दिल दा मामला...

मेरी नज़र जो तुझ पे पड़ी तो
बन बैठा तेरा शहदाई
बेताबियों को राहत मिली तो
दूर हुई मेरी तन्हाई
तेरे रंग का तेरे नूर का
है असर तेरे ही सुरूर का
मेरे हाल से मेरे दर्द से
तू है बेखबर
दिल दा मामला
दिल दा मामला है...

तेरी अदा में जादू है जादू
करता है मुझको दीवाना
मेरी तमन्ना कहती है मुझको
सिर्फ़ मुझे है तुझको पाना
मेरी आरज़ू मेरी गुफ्तगू
तू ही तू है बस मेरी जुस्तजू
क्या बताऊँ तेरे बगैर
मैं कितना बेसबर
दिल दा मामला
हुण ना ज़ोर है
दिल दा मामला है...

आया मैं आया ले के मोहब्बत
अनजानों मुझको पहचानो
मेरी नज़र में है इक चेहरा
मानो तुम चाहो ना मानो
मेरी चाहतें मेरी राहतें
बड़ी मनचली मेरी हसरतें
मेरे ख्वाब में कोई रात दिन
रहता हमसफ़र
दिल दा मामला...
October 15, 2019

मेरी दुनिया तू - Meri Duniya Tu (Sonu Nigam, Shaan, Shankar Mahadevan, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, शान, शंकर महादेवन

मेरी दुनिया, मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू ही रे
मेरी खुशियाँ, मेरी खुशियाँ
मेरी खुशियाँ तू ही रे
रात दिन तेरे लिए सजदे करूँ
दुआएँ माँगूँ रे
मैं यहाँ अपने लिए रब से तेरी
बलाएँ माँगूँ रे

तूने ही जीना सिखाया
हमलोगों को अच्छा इंसां बनाया
ज़िन्दगी है तेरा साया
अनजानों को सीधा रास्ता दिखाया
तू नई इक रौशनी ले आई है
जीवन की राहों में
हर घड़ी गुज़रे तेरी सारी उमर
अब अपनी बाहों में

हमने की जो भी खतायें
हम झेलेंगे उनकी सारी सज़ा भी
हमने की जितनी जफ़ाएँ
हम उनसे भी अब करेंगे वफ़ा भी
हो हम नए मौसम नया आलम नया
बदले हैं अरमाँ भी
कह रही एहसास की गहराइयाँ
ठहरा है तूफ़ां भी
मेरी दुनिया, मेरी दुनिया...
October 15, 2019

ढोलना - Dholna (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आँखों पे मोहब्बत लिख दे
साँसों पे मोहब्बत लिख दे
होठों पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना

हो, जो दिल में छुपी है मेरे
जो दिल में छुपी है तेरे
धड़कन पे वो चाहत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना
राज़-ए-दिल खोल ना
ढोलिया ढोलना
आगे कुछ तो बोल ना

तेरी पलकों का झुक जाना
तेरा छुप-छुप के शरमाना
बिन बोले कह जाता है
तेरा अनजाना अफ़साना
तेरे बातों में है जादू
करता है मुझे बेकाबू
क्या हाल जिया का अब है मेरे
जाने ना जाने ना तू
आँखों पे मोहब्बत लिख दे
रातों पे मोहब्बत लिख दे
पल पल पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

तू सामने जब मेरे आई
मेरी नज़रों पे छाई
तेरे रूप रंग जो देखा
तो उड़ गई मेरी हवाई
तेरे इश्क़ पे किया भरोसा
ना देना मुझको धोखा
तेरी ओर खिंची चली आई मैं तो
खुद को कितना रोका
धरती पे मोहब्बत लिख दे
अम्बर पे मोहब्बत लिख दे
मंज़र पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

आँखों पे (आँखों पे)
साँसों पे (साँसों पे)
होठों पे (होठों पे)
बातों पे (बातों पे)
रातों पे (रातों पे)
पल पल पे (पल पल पे)
मेरे दिल पे मोहब्बत लिख दे
October 15, 2019

जाने भी दे - Jaane Bhi De (Shankar Mahadevan, Loy Mendosa, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: शंकर महादेवन, लॉय मेंडोंसा

I wanna make it up
To you pretty baby
Make it up to you
I wanna see you smile
I wanna see you smile
I wanna make it up to you

ओ मेरी जाना, ले ले के मेरी जाँ
ओ मेरी जाना, ले ले के मेरी जाँ
तेरी अदा, तेरी अदा
जान-ए-जनाना, तुझे पे दीवाना
जान-ए-जनाना, तुझे पे दीवाना
मैं हूँ फ़िदा, मैं हूँ फ़िदा
गुस्ताख़ी माफ़ कर दे
अब तो इंसाफ़ कर दे
अपना दिल साफ़ कर दे
कहना तो मान ले
जाने भी दे जो भी हुआ
जाने भी दे
जाने भी दे जो भी हुआ...

(Come on smile now
Come on smile now)

गुस्सा तेरा झूठा
झूठी मूठी बेरुख़ी है
जानू मैं तो जानूँ
तेरी ना में हाँ छुपी है
गुस्सा तेरा झूठा...
ऐ सनम ना कर सितम
तुझको ख़ुदा का वास्ता
हे गुस्ताख़ी माफ़ कर दे...

(Come on smile now)

हाय तन्हा ना कटेगी
ज़िंदगानी जान ले तू
मेरी भी ज़रूरत
तुझको होगी मान ले तू
तन्हा ना कटेगी...
मर के भी ना छोड़ूँगा
तेरी बाहें तेरा रास्ता
गुस्ताख़ी माफ़ कर दे...
October 15, 2019

हे बेबी (शीर्षक गीत) - Heyy Babyy (Neeraj Shridhar, Raman Kumar, Loy Mendonsa, Parvez Kadir, Title)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: नीरज श्रीधर, रमन कुमार, लॉय मेंडोंसा, परवेज़ कादिर

इश्क मोहब्बत, प्यार की बातें
बेकार की बातें, झूठे हैं सारे वादें
रस्में ना जाने, कसमें ना माने
करे वो जो ठाने, हम तो बिगड़े शहज़ादे
(हेय बेबी) जी लेने दे इस पल को
(हेय बेबी) कल की सोचेंगे कल को
(हेय बेबी) जी लेने दे इस पल को
(हेय बेबी) कल की सोचेंगे कल को

आजा यहाँ
मेरे संग आ के ज़रा झूम ले जाने जाँ
यूँ न जला
होठों से होठों को ज़रा चूम ले जाने जाँ
हो अरमानों की इन रातों में
आग लगी है मेरे जज़्बातों में
मुझको ना ऐसे तड़पा
इश्क मोहब्बत...

Baby baby I need You
Baby baby I need You

किसको पता
जाने ढल जाएग कब जवानियों का नशा
चल दिलरूबा
ले ले दोनों मिल के ज़िंदगानियों का मज़ा
हो मदहोशी में खो जाने दे
होता है जो भी यारा हो जाने दे
दूरी रहे ना दरमियाँ
इश्क मोहब्बत...

Monday, August 26, 2019

August 26, 2019

खइके पान बनारस वाला - Khaike Paan Banaras Wala (Udit Narayan, Shahrukh Khan, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, शाहरुख खान

अरे तुमका का बताई भईया
हमरा हाल का है
(बताई देव, बताई देव)
निकले थे हम हलवा खाने
मुँह ही जल गया है

का तुमका बताई
अब का समझाई
बड़ी दुर्घटना है
मुस्किल बचना है
चला ऐसा चक्कर
उठी ऐसी आंधी
पड़ी हमका करनी
बड़ी कूदा फांदी
बड़ी लंबी चौड़ी (जय हो)
हुई भागा दौड़ी (जय हो)
दिन रात जो हमने
जाग-जाग की ऐसी भागम भाग
कि हम कभी हियाँ गए
कभी हुवाँ गए
कभी हियाँ गए, कभी हुवाँ गए
कभी इधर भगे, कभी उधर भगे
फिर तुमने दिया ये पान
तो आई हमरी जान में जान
तो आई हमरी जान में जान
तो आई हमरी जान में जान

ओ खइके पान बनारस वाला
खइके पान बनारस वाला
खुली जाए बंद अकल का ताला
हो खइके पान बनारस वाला
खुली जाए बंद अकल का ताला
फिर तो अइसा करे धमाल
सीधी कर दे सबकी चाल
हो छोरा, हो छोरा
हो छोरा गंगा किनारे वाला
हो छोरा गंगा किनारे वाला
खइके पान बनारस वाला
खुली जाए बंद अकल का ताला

अरे राम दुहाई
कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय
कहा जान फँसाई
मैं तो सूली पे चढ़ गया हाय हाय
कैसा सीधा साधा
मैं कैसा भोला भाला, हाँ हाँ
अरे कैसा सीधा सीधा
मैं कैसा भोला भाला
जाने कौन घड़ी में पड़ गया
पढ़े लिखो से पला
मीठी छूरी से
मीठी छूरी से हुआ हलाल
छोरा गंगा किनारे वाला
हो छोरा गंगा किनारे वाला
खइके पान बनारस वाला...

इक नार नवेली बड़ी अलबेली करे अठखेली
उसकी बड़ी है धूम है ऐसी मन भावन
सब देखे उसको पलट पलट और घूम घूम
वो नगर-नगर जाए डगर-डगर
और अंग-अंग में ज्योति चमके जगर-जगर
सुन्दर बाला पलकों में लिए
एक स्वप्न लोक अधरों में लिए
यौवन हाला
इठलाती है बलखाती है
तन का चन्दन वो
छलक-छलक छलकती है
वो नैन द्वार से तन में आ के
मन में ज्वाला जगाती है
वो चंद्रमुखी है, वो मृगनयनी है
वो चंद्रमुखी है (वाह भाई वाह)
वो मृगनयनी है (वाह भाई वाह)
वो रूपवती है (वाह भाई वाह)
वो मधुमती है (वाह भाई वाह)
धिन ताक धिन ताक धिन ताक हाँ

इक कन्या कुंवारी
हमरी सूरत पे मर गई हाय हाय हाय
इक मीठी कटारी
हमरे दिल में उतर गई हाय हाय
कैसी गोरी गोरी
ओ तीखी तीखी छोरी वाह वाह
अरे कैसी गोरी गोरी
वो तीखी तीखी छोरी
कर के जोरा जोरी
कर गई हमरे दिल की चोरी
मिली छोरी तो
मिली छोरी तो हुआ निहाल
छोरा गंगा किनारे वाला
हो छोरा गंगा किनारे वाला
ओ खइके पान बनारस वाला...
August 26, 2019

मैं हूँ डॉन - Main Hoon Don (Shaan, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान

दुनिया में, लोगों ने
दिल अपने, फिर थामे
आया हूँ, लेकर मैं
फिर कितने, हँगामे

ज़रा देखो कौन आ गया है
ज़माने पे जो छा गया है
जमी जिसपे हैं सब निगाहें
खुली किसकी ख़ातिर है बाहें
ऐसा दिलदार आया है कौन
मुझको पहचान लो मैं हूँ डॉन

मैं ज़िन्दगी की, बाज़ी लगा के
मौत से खेलता हूँ जुआ
ना मुझको ग़म है, ना मुझको परवाह
कौन मेरा दुश्मन हुआ
दुश्मन जो मेरा हो
रहता नहीं दुनिया में
बहुत ही खतरनाक हूँ मैं
हर एक पल में चालाक हूँ मैं
दुनिया फिर जीतने आया कौन
मुझको पहचान लो...

पलकें बिछाए, पास बुलाये
कितनी हसीनाएँ मुझे
लेकिन दो आँखें, आँखों में झाँके
और वो बहकाए मुझे
ये निगाहें, ये बताएँ
राज़ हैं इनमें नशीले
अजब सा नशा छा रहा है
मेरे दिल को बहका रहा है
बहका-बहका हुआ आया कौन
मुझको पहचान लो...
August 26, 2019

आज की रात - Aaj Ki Raat (Mahalakshmi Iyer, Sonu Nigam, Alisha Chinai, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, महालक्ष्मी अय्यर, अलीशा चिनॉय

शाम है, जाम है
और है नशा
तन भी है, मन भी है
पिघला हुआ
छाई है, रंगीनियाँ
फिर भी है, बेताबियाँ
क्यूँ धड़कता है दिल
क्यूँ ये कहता है दिल
दीवानों को अब तक नहीं है ये पता
आज की रात, होना है क्या
पाना है क्या, खोना है क्या
आज की रात...

दो घड़ी में यहाँ जाने क्या होगा
जो हमेशा था मेरा फिर मेरा होगा
कौन किसके दिल में है फैसला होगा
फैसला है यही, जीत होगी मेरी
ओ दीवानों को अब तक...

आओ मैं तुमसे कहूँ बात चुपके से
रंग बदलेगी पल में रात चुपके से
तुमको ले जाऊँगा फिर साथ चुपके से
जाओगे तुम कहाँ, देखो मैं हूँ यहाँ
दीवानों को अब तक...
August 26, 2019

मोरया रे - Mourya Re (Shankar Mahadevan, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन

मेरे सारे, पलछिन सारे दिन
तरसेंगे, सुन ले तेरे बिन
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
तुझको फिर से जलवा...

देखेंगी तेरी राहें, प्यासी-प्यासी निगाहें
तो मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है
सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दरसन पाएँगे
चैन तब हमको पाना है
मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे
मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे

हो खुशियों के दिन हो
के ग़म का ज़माना
दिल बस लेता है नाम तेरा
तेरे ही कारन है जीवन सुहाना
तू ही तो मन में, तन मन में बसा
हर घड़ी ध्यान रहे तेरा
मै हूँ तेरा चाहने वाला
जपता हूँ तेरी माला
तो मान ले तू मान भी ले...

तू ही तो करता है पूरी हर आशा
तू ही तो बेड़ा पार करे
तू ही तो समझे जो मन की है भाषा
तू ही तो धड़कन दिलों की सुने
तुझसे है, दुनिया में क्या छुपा
अब मैं तुझसे क्या माँगू
तू मेरा मैं तेरा हूँ
तो मान ले तू मान भी ले...

हे, तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा

एक दो तीन चार
गणपति की जय जयकार
पाँच छः सात आठ
गणपति हमारे साथ

Monday, July 29, 2019

July 29, 2019

तुम्हीं देखो ना - Tumhi Dekho Naa (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
के दिन में हुई कैसे चाँदनी
जागी जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई-खोई ज़िन्दगी
तुम्हीं देखो ना...

बहके-बहके से मन
महके-महके से तन
उजली-उजली फिज़ाओं में है
आज हम हैं जहाँ
कितनी रंगीनियाँ
छलकी-छलकी निगाहों में है
नीली-नीली घटाओं से है छन रही
हल्की हल्की रौशनी
तुम्हीं देखो ना...

मैं तो अंजान थी, यूँ भी होगा कभी
प्यार बरसेगा यूँ टूट के
सच ये इकरार है, सच यही प्यार है
बाकी बंधन है सब झूठ के
मेरी साँसों में है, घुल रही प्यार की
धीमी-धीमी रागिनी
तुम्हीं देखो ना...
July 29, 2019

रॉक एन रोल - Rock N Roll (Shankar, Shaan, Mahalakshmi, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, शान, महालक्ष्मी अय्यर

हे व्हाट्स विद यू बेबी
आई नेवर नेवर नेवर नेवर नेवर फेल्ट दिस वे बिफोर
हे कम अ लिटिल क्लोज़र
बेबी, बेबी बेबी वाना स्टील योर हार्ट अवे

अरे गोरे-गोरे मुखड़े, चाँद के टुकड़े
काली-काली ज़ुल्फ़ें, नीली-नीली आँखे
अरे गोरे गोरे मुखड़े (बी माय लव)
चाँद के टुकड़े (बी माय लव)
काली-काली ज़ुल्फ़ें (बी माय लव)
नीली-नीली आँखे (बी माय लव)

ख़्वाब दिखा दे,राह भुला दे, होश उड़ा दे सब के
चैन मिटा दे, तन सुलगा दे, मन में दे मस्ती घोल
रॉक एन रोल सोणिये, डोले ये मन तेरे लिए
रॉक एन रोल सोणिये, कभी तू भी तो मेरे संग डोल...

ये लचकीले से तन , ये बलखाते बदन
पहले दिल है माँगते, फिर माँगते हैं जाँ
हाँ, ये रंगीं बिजलियाँ, ये जादूगरनियाँ
देखी हैं सौ बार पर हूँ आज भी हैराँ
ओ देखो आए, ओ देखो जाए
किस नाज़ से नखरे से झूम के
अप्सराएँ, हसीनाएँ
एक पल को जो देख ले घूम के
ओ सारे जमाना, हो दीवाना
दुनिया गिरे कदमों पे
फिर भी ये परियाँ, हुस्न की कलियाँ
समझे ना प्यार के बोल
रॉक एन रोल सोणिये...

ओ सर पे टोपी लाल, हाथ मे रेशम का रुमाल
हो तेरा क्या कहना
ओए गोरे-गोरे गाल, गाल पर उलझे-उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना

ये दिलबर ये हसीं, ये तो जाने नहीं
प्यार है क्या चीज़ और होती वफ़ा है क्या
हो, ये पत्थर के सनम, इनको किसका है ग़म
हम पे क्या गुज़री भला इनको पता है क्या
ये अंजाने, ये बेगाने, इन्हें काम है क्या ज़ज्बात से
न ये जाने, न यह माने, दिल टूटे हैं इनके हाथ से
ओ, आग से ठंडक, बर्फ से गर्मी, माँग के हम पछताए
क्या ना भुलाए, हमने गँवाए, दिन कितने अनमोल
रॉक एन रोल सोणिये...

रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
कम ऑन शेक योर बॉडी, शेक योर बॉडी
रॉक एन रोल
रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
हनी हनी हनी हनी हनी मेरे संग डोल

गोरे गोरे मुखड़े...
July 29, 2019

कभी अलविदा न कहना (शीर्षक गीत)) - Kabhi Alvida Naa Kehna (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Title)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुमको भी है ख़बर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनों का रास्ता
दूर जा के भी मुझसे
तुम मेरी यादों में रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
तुमको भी...

जितनी थी खुशियाँ, सब खो चुकी हैं
बस एक ग़म है के जाता नहीं
समझा के देखा, बहला के देखा
दिल है के चैन इसको आता नहीं
आता नहीं
आँसू हैं के हैं अंगारे
आग है अब आँखों से बहना
कभी अलविदा ना कहना...

रुत आ रही है, रुत जा रही है
दर्द का मौसम बदला नहीं
रंग ये गम का, इतना है गहरा
सदियों भी होगा हल्का नहीं
हल्का नहीं
कौन जाने क्या होना है
हमको है, अब क्या क्या सहना
कभी अलविदा
कभी अलविदा ना कहना...
July 29, 2019

व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट - Where's The Party Tonight (Shankar, Loy, Shaan, Vasundhara, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान, वसुंधरा दास, शंकर महादेवन, लॉय मेंडोंसा

नच ऑल नाइट
वाना नच ऑल नाइट
डू यू फील ऑल राइट
वाना नच ऑल नाइट
नच ऑल नाइट...

डांस विद मी बेबी
वोंट यू डांस विद मी ऑल नाइट
वोंट यू पार्टी पार्टी पार्टी
वोंट यू बर्न द फ़्लोर ऑल नाइट
नच ऑल नाइट...

प्यारे प्यारे लम्हें (लम्हें, लम्हें)
प्यारी प्यारी बातें (बातें, बातें)
सपनों के दिन हैं (के दिन हैं, दिन हैं)
सपनों की रातें (की रातें, रातें)
हो गूँजे हैं दिल के तराने
बजने हैं गीत सुहाने
बहके हैं सारे दीवाने
तो नच ले नच ले ऑल नाइट
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट
समवेयर डाउन द रोड
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट
ऑन द डांस फ्लोर
सपनों के दिन हैं, सपनों की रातें
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट

डांस विद मी बेबी...
प्यारे प्यारे लम्हें...

ओ सजना
ओ ओ ओ सजना
तेरे बिना मैं नहीं ओ
आई वाना गो डांसिंग (व्हेयर्स द)
टेक यू आउट (पार्टी टुनाइट)
आई वाना गो डांसिंग (व्हेयर्स द)
लेट्स स्क्रीम एंड शाउट (पार्टी टुनाइट)
आई वाना गो डांसिंग...

जो मेरी मंज़िल था, पागल जिसपे दिल था
हाँ वो मुझे मिल गया
फूल जो महका था, जिस पे दिल बहका था
बाहों में वो खिल गया
महकी हैं प्यार की राहें
बहकी हैं सारी निगाहें
फैली हैं ख़्वाबों की बाहें
तो नच ले नच ले ऑल नाइट...

मेरी ये कहानी, जिसकी हूँ दीवानी
वो है दीवाना मेरा
जो है दिल की रानी, उसको भी ज़बानी
याद है फ़साना मेरा
हो पूरी हुई कोई कहानी
मिल गई दिल की निशानी
झूम उठी ये ज़िंदगानी
तो नच ले नच ले ऑल नाइट...
आई वाना गो डांसिंग...

Friday, July 12, 2019

July 12, 2019

टक टकी - Tak Taki (Pratibha Singh Baghel, Manikarnika)

Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: प्रतिभा सिंह बघेल

हिलमिल गाओ, मिलजुल गाओ
मंगल बेला आई रे
अंगना में गूँजे तोतली बोली
सब मिल गाओ बधाई रे
हिलमिल गाओ...

टकटकी निहारूँ रे
टकटकी निहारूँ रे
बाट तकूँ तेरी
रास्ता सवारूँ रे, राह देखूँ तेरी
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
अब आजा द्वारे पर, अब ना कर देरी
आजा रे
टकटकी निहारूँ रे

हर आहट कान धरूँ, अब आए तब आए
फूलों की हर क्यारी, किलकारी सी गाए
जानती हूँ आएगा तू, खुशियाँ बरसाएगा तू
फिर भी क्यूँ सहमा है ये सवेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
सूरज के संग क्यूँ है रात अंधेरी
आजा रे

चंदा में छब तेरी मुझको दिख जाए
तेरा ही सन्देसा एक हवा भी लाए
सब कुछ धुला धुला है
आसमाँ खुला खुला है
फिर भी क्यूँ इक बादल डाले है डेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
हो तुझसे जुड़ी है अब साँसें भी मेरी
आजा रे...
July 12, 2019

बोलो कब प्रतिकार करोगे - Bolo Kab Pratikar Karoge (Sukhwinder Singh, Manikarnika)

Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुखविंदर सिंह

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे

बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
हो, पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे

अग्नि वृद्ध होती जाती है
यौवन निर्झर छूट रहा है
प्रत्यंचा भर्रायी सी है
धनुष तुम्हारा टूट रहा है
कब तुम सच स्वीकार करोगे
बोलो, बोलो
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...

कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे

(कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे)

क्या अब हाहाकार करोगे
क्या अब हाहाकार करोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...