Lyrics Alert

Showing posts with label Sonu Nigam. Show all posts
Showing posts with label Sonu Nigam. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

मेरी दुनिया तू - Meri Duniya Tu (Sonu Nigam, Shaan, Shankar Mahadevan, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, शान, शंकर महादेवन

मेरी दुनिया, मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू ही रे
मेरी खुशियाँ, मेरी खुशियाँ
मेरी खुशियाँ तू ही रे
रात दिन तेरे लिए सजदे करूँ
दुआएँ माँगूँ रे
मैं यहाँ अपने लिए रब से तेरी
बलाएँ माँगूँ रे

तूने ही जीना सिखाया
हमलोगों को अच्छा इंसां बनाया
ज़िन्दगी है तेरा साया
अनजानों को सीधा रास्ता दिखाया
तू नई इक रौशनी ले आई है
जीवन की राहों में
हर घड़ी गुज़रे तेरी सारी उमर
अब अपनी बाहों में

हमने की जो भी खतायें
हम झेलेंगे उनकी सारी सज़ा भी
हमने की जितनी जफ़ाएँ
हम उनसे भी अब करेंगे वफ़ा भी
हो हम नए मौसम नया आलम नया
बदले हैं अरमाँ भी
कह रही एहसास की गहराइयाँ
ठहरा है तूफ़ां भी
मेरी दुनिया, मेरी दुनिया...
October 15, 2019

ढोलना - Dholna (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आँखों पे मोहब्बत लिख दे
साँसों पे मोहब्बत लिख दे
होठों पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना

हो, जो दिल में छुपी है मेरे
जो दिल में छुपी है तेरे
धड़कन पे वो चाहत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना
राज़-ए-दिल खोल ना
ढोलिया ढोलना
आगे कुछ तो बोल ना

तेरी पलकों का झुक जाना
तेरा छुप-छुप के शरमाना
बिन बोले कह जाता है
तेरा अनजाना अफ़साना
तेरे बातों में है जादू
करता है मुझे बेकाबू
क्या हाल जिया का अब है मेरे
जाने ना जाने ना तू
आँखों पे मोहब्बत लिख दे
रातों पे मोहब्बत लिख दे
पल पल पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

तू सामने जब मेरे आई
मेरी नज़रों पे छाई
तेरे रूप रंग जो देखा
तो उड़ गई मेरी हवाई
तेरे इश्क़ पे किया भरोसा
ना देना मुझको धोखा
तेरी ओर खिंची चली आई मैं तो
खुद को कितना रोका
धरती पे मोहब्बत लिख दे
अम्बर पे मोहब्बत लिख दे
मंज़र पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

आँखों पे (आँखों पे)
साँसों पे (साँसों पे)
होठों पे (होठों पे)
बातों पे (बातों पे)
रातों पे (रातों पे)
पल पल पे (पल पल पे)
मेरे दिल पे मोहब्बत लिख दे

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

अपने तो अपने - Apne To Apne (Sonu Nigam, Jayesh Gandhi, Jaspinder Narula, Title)

Movie/Album: अपने (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, जयेश गांधी, जसपिंदर नरूला

बाक़ी सब सपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं

चन्ना वे जा के जल्दी चले आना
जाने वाले तैनू पिण्ड दियाँ गलियाँ पुकारेंगी
जाने वाले तैनू बागा विच कलियाँ पुकारेंगी

मुझसे तेरा मोह ना छूटे
दिल ने बनाए कितने बहाने
दूजा कोई, क्या पहचाने
जो तन लागे, सो तन जाने
बीते गुज़रे लम्हों की सारी बातें तड़पाती हैं
दिल की सुर्ख दीवारों पे बस
यादें ही रह जाती हैं
बाक़ी सब सपने होते हैं...

तेरे संग लाड लगावाँ रे
तेरे संग लाड लगावाँ
ओ तेरे संग प्यार निभावाँ रे
तेरे संग प्यार निभावाँ
तेरे संग लाड लगावाँ रे...

मेरी दुआओं में इतना असर हो
हर दर्द ओ गम से, तू बेख़बर हो
उम्मीदें टूटे ना, मेरे आशियाने की
खुशियाँ मिले तुझको, सारे ज़माने की
तेरे संग लाड...

तेरी मेरी राहों मे चाहे दूरियाँ हैं
इन फ़ासलों में भी नज़दीकियाँ हैं
सारी रंजिशों को तू पल में मिटा ले
आजा आ भी जा मुझको गले से लगा ले
तेरे संग लाड लगावाँ...

Sunday, September 8, 2019

September 08, 2019

कोई पत्थर से ना - Koi Patthar Se Na (Shreya, Sunidhi, Sonu, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, सोनू निगम

लैला की साँस की डोर बंधा
वो दीवाना वो मजनू है
वो होश नहीं बेहोश बावरा
नहीं जानता वो क्यूँ है
बेहोश उसे रहने दो
कि होश में वो आयेगा
तो नींद में उसकी लैला का
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा

कोई पत्थर से ना मारे
कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को, दीवाने को
कोई पत्थर से...
सो ही लेने दो
उसका दर्द यही है दवा यही है
सो ही लेने दो
उसका दीन यही है जहां यही है
सो ही लेने दो
कि वो जाग पड़ा तो डर जायेगा
फिर बिलख जायेगा की पहलू में लैला नहीं है
मौत भी घबरायेगी, हो
मौत भी घबरायेगी पास में आने को
कोई पत्थर से...

रखना संभाल के ये पत्थर
कल को वो दिन भी आयेगा
जब पत्थर होंगे ये मकान
इनकी भी होगी इक ज़ुबान
कि दास्तान-ए-लैला मजनू
शख्स-शख्स दोहरायेगा
पत्थर का ढेर ये आज
ये कल का राजमहल कहलायेगा
नहीं मिल पाएगा
नहीं मिल पाएगा फिर
वक़्त तुम्हें पछताने को
कोई पत्थर से...
September 08, 2019

इस पल मैं हूँ - Is Pal Main Hoon (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

इस पल मैं हूँ, या तुम भी हो
या दोनों हो के भी ना हैं
क्यूँ हो क्या हो
हो भी कि ना हो
या कहना सुनना मना है
इस पल मैं हूँ...

तुम्हें देख के याद आई
वही बिसरी कहानी
दीवाने का किस्सा
या फिर इक दीवानी
दोनों संग-संग रहते हर दम
ऐसा ये मैंने सुना है
इस पल मैं हूँ...

इश्क़ हुआ
तुम बता दो याद कोई
क्या पुरानी ले के आऊँ
या निशानी देती जाऊँ
या कहानी ले के जाऊँ
या कि मन को छोड़ दूँ जाये
ये जाता, जाता जहाँ है
इस पल मैं हूँ...
September 08, 2019

इश्क हुआ - Ishq Hua (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ...

इश्क़ हुआ हाय
इश्क़ हुआ हाय

पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
गुज़रे न वहाँ से, ये तेरी गलती है
पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
रहते हैं अब हम वहाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ...

क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
नज़रों को संभालें, तो दिल का क्या करें
हो, क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
दिल को संभाले ज़ुबाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा...

Tuesday, August 27, 2019

August 27, 2019

भुला देंगे तुमको - Bhula Denge Tumko (Sonu Nigam, Humko Deewana Kar Gaye)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2019)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

न जी सके यहाँ
न मर सके यहाँ
हँसने की बात छोड़ो
न रो सके यहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ

ये दर्द की आहें, जुदा हुई राहें
भुला देंगे तुमको, सनम धीरे-धीरे
मोहब्बत के सारे, सितम धीरे-धीरे
अभी नाज़ है टूटे, दिल को वफ़ा पे
के टूटेंगे सारे, भरम धीरे धीरे
भुला देंगे तुमको...

दिल मेरा चाहे के सीने से दिल मैं
निकाल के फेंक दूँ
बेदर्द इस बेरहम को हवा में
उछाल के फेंक दूँ
धोखा दिया मुझको धोखा दिया
दिल ने मेरे हाय ये क्या किया
हो दिल मेरा चाहे के...
हो लम्हों से हारे, बुझे नज़ारे
अब तो सहेंगे, ये ग़म धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...

(हमको दीवाना कर गए
हमको दीवाना कर गए)

तन्हा अकेले में यादों के मेले में
तुम गए छोड़ के
वादों की रस्मों को चाहत की कसमों को
तुम गए तोड़ के
घड़ियाँ सितमगर, कटती नहीं
उल्फत के मंज़र से, हटती नहीं
हो तन्हा अकेले में...
हो जहाँ भी जाऊँ, तुम्हें ही पाऊँ
रुकेंगे हमारे, कदम धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...

Monday, August 26, 2019

August 26, 2019

हमको दीवाना कर गए - Humko Deewana Kar Gaye (Sonu Nigam, Tulsi Kumar)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, तुलसी कुमार

तुम जो ना आते तो अच्छा था
आ के ना जाते तो अच्छा था
तुम जाते-जाते जाना
हमको दीवाना कर गए
तुम जाते-जाते...

दिल ना लगाते तो अच्छा था
ना तड़पते तो अच्छा था
अब दिल को क्या समझाना
हमको दीवाना कर गए
अब दिल को क्या समझाना
हमको दीवाना कर गए...

कभी हँस लेते हैं, कभी रो लेते हैं
हाल क्या, कर दिया
अपने एहसासों को, खुद सज़ा देते है
हाल क्या, कर दिया
हम थे तन्हा अच्छे भले
मिट गए क्यूँ वो फ़ासले
नज़रें चुराते तो अच्छा था
ना मुस्कुराते तो अच्छा था
तुम हँसते-हँसते जाना
हमको दीवाना कर गए...

प्यास क्या होती है, दर्द क्या होता है
कुछ नहीं, था पता
धड़कनें बढ़ती हैं, चैन क्यूँ खोता है
कुछ नहीं, था पता
अब नहीं है अपनी खबर
एक नशा है शाम-ओ-सहर
कुछ ना बताते तो अच्छा था
राज़ छुपाते तो अच्छा था
तुम मिलते-मिलते जाना
हमको दीवाना कर गए...

तुलसी कुमार
ज़िन्दगी भी क्या क्या
इम्तेहाँ लेती है
दिल को ना था पता
दो जुदा साँसों का
क्यों मिला देती है
दिल को ना था पता
मिल के भी हम, मिल ना सके
ज़ख्म दिल के सिल ना सके
ना टकराते तो अच्छा था
भूल जो पाते तो अच्छा था
तुम फिर से मिल के जाना
हम्म हम्म...

सोनू निगम
जान बन के कोई
जान ले जाता है
हो गयी क्या खता
मिल के तन्हाई का
दर्द दे जाता है
हो गयी क्या खता
दिल जो चाहे कर ना सके
चाह के भी मर ना सके
दिल ना लगाते तो अच्छा था
ना तड़पाते तो अच्छा था
अब दिल को क्या समझाना
August 26, 2019

आज की रात - Aaj Ki Raat (Mahalakshmi Iyer, Sonu Nigam, Alisha Chinai, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, महालक्ष्मी अय्यर, अलीशा चिनॉय

शाम है, जाम है
और है नशा
तन भी है, मन भी है
पिघला हुआ
छाई है, रंगीनियाँ
फिर भी है, बेताबियाँ
क्यूँ धड़कता है दिल
क्यूँ ये कहता है दिल
दीवानों को अब तक नहीं है ये पता
आज की रात, होना है क्या
पाना है क्या, खोना है क्या
आज की रात...

दो घड़ी में यहाँ जाने क्या होगा
जो हमेशा था मेरा फिर मेरा होगा
कौन किसके दिल में है फैसला होगा
फैसला है यही, जीत होगी मेरी
ओ दीवानों को अब तक...

आओ मैं तुमसे कहूँ बात चुपके से
रंग बदलेगी पल में रात चुपके से
तुमको ले जाऊँगा फिर साथ चुपके से
जाओगे तुम कहाँ, देखो मैं हूँ यहाँ
दीवानों को अब तक...

Sunday, August 18, 2019

August 18, 2019

पल पल हर पल - Pal Pal Har Pal (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

पल पल पल पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
दिल दिल दिल दिल में मची है मची
मची है हलचल हलचल हलचल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
पल पल पल पल...

ओ हमसफर, लगता है डर
रात कटे ना कभी हो सहर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर
तू जो है साथ मेरे तो डगर
लगे के जैसे खुबसूरत घर
तू जो है साथ तो ये अम्बर
लगे के जैसे साया हो सर पर
तेरे कांधे पर रखकर सर
यूँ ही कट जाए सारी उमर
पल पल पल पल...

कल क्या हो, किसको खबर
लगता है डर, लगता है डर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर

(अच्छा बताओ)
दिल की इतनी सारी बातें
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
दिल पर टूटा है ये कैसा कहर
तुमको पाकर खोने का है डर
प्यार का ये ढ़ाई आखर
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
पल पल पल पल...
August 18, 2019

बन्दे में था दम - Bande Mein Tha Dum (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Pranab Biswas, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: विधु विनोद चोपड़ा, स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल, प्रणब बिस्वास

ओ आजा रे, हे
हो आजा रे

माटी पुकारे तुझे देश पुकारे
आजा रे अब आजा रे
भूले हम राहें हमें राह दिखा दे
आजा रे राह दिखा दे

ऐनक पहने लाठी पकड़े
चलते थे वो शान से
ज़ालिम कांपे थर थर थर थर
सुनकर उनका नाम रे
हो, कद था उनका छोटा सा
और सरपट उनकी चाल रे
दुबले से पतले से थे वो
चलते सीना तान के
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
वंदे मातरम
बन्दे में था दम...

ओ, भाई भाई का दुश्मन है बना रे
नफ़रत की आँधी बहती रे
वहशी दिलों को बापू प्यार सिखा दे
आजा रे बापू आजा रे
वन्दे मातरम
बन्दे में था दम...

हो, झूठ का बढ़ता जाए राज ओ बापू
अपने ही हो गए धोखेबाज़
आज हमें अपनों से बचा ले
आजा रे बापू मेरे
बन्दे में था दम...

पाई-पाई में इन्सान बिका रे
जान ये हो गई सस्ती रे
सोया ज़मीर बापू फिर से जगा दे
आजा रे बापू मेरे
वंदे मातरम...
बन्दे में था दम...
August 18, 2019

मौसम है बड़ा - Mausam Hai Bada (Sonu Nigam, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मुश्किल है बड़ी मुश्किल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किसका मुझको इंतज़ार है
किसका मुझको इंतज़ार है
मौसम है बड़ा क़ातिल...

चाँद की हसीं, चाँदनी में झूम लूँ
मदभरी खिली, रौशनी में झूम लूँ
इश्क़ न सही, आशिक़ी में झूम लूँ
बेख़ुदी कहे, बेख़ुदी में झूम लूँ
चाहत की सजी महफ़िल
खो जाए न कहीं आवारा दिल
मौसम है बड़ा क़ातिल...

हर तरफ यहाँ, बहार का समां
धड़कनों पे है, खुमार का समां
है ज़रा ज़रा, क़रार का समां
आएगा नहीं, फिर ये प्यार का समां
लम्हों की जवां मंज़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है...
August 18, 2019

दिल विच लगेया - Dil Vich Lagya (Himesh, Sonu, Kunal, Akriti, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सोनू निगम, कुनाल गांजावाला, आकृति कक्कड़

दिल विच लगिया वे
दिल विच लगिया वे
दिल विच...

मजलिस तेरे इश्क की
ख्वाहिश तेरे इश्क की
बंदिश तेरे इश्क की
दिल विच लगिया...
जलवा तेरे इश्क़ का
चर्चा तेरे इश्क़ का
जज़्बा तेरे इश्क़ का
दिल विच लगिया...

ओ मेरे ढोलना, सुन दिल दी बोलियाँ
दिल तेरा हो लिया, हो लिया रे
दिल विच लगिया...
मजलिस तेरे इश्क की...

दिल विच लगिया...
तेरे मेरे प्यार का, अंदाज़ है दिलनशीं
तुझसा ना कोई यहाँ, कोई कहीं
मैं बस तेरी याद में, खोया रहूँ रात दिन
अब ज़िन्दगी जानेमन क्या तेरे बिन
ओ मेरे ढोलना...

दिल विच लगिया...
दीवानगी का नशा, आया है कुछ इस क़दर
तेरे सिवा आए ना कुछ भी नज़र
मुझको तो अब हर घड़ी, बस है तेरी आरज़ू
साँसों में खुश्बू में है, बस तू ही तू
ओ मेरे ढोलना...

Wednesday, August 7, 2019

August 07, 2019

कोई तुमसा नहीं - Koi Tumsa Nahin (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

धूप निकलती है जहाँ से
धूप निकलती है...
चाँदनी रहती है जहाँ पे
ख़बर ये आई है वहाँ से
कोई तुमसा नहीं
ओ कोई तुमसा नहीं
कोई तुमसा नहीं...

नींद छुपती है जहाँ पे
नींद छुपती है...
ख़्वाब सजते हैं जहाँ पे
खबर ये आई है...

फूल, तितली और कलियाँ
हो गए तुमसे ख़फ़ा
छीन ली जो तुमने इनसे
प्यार की हर इक अदा
प्यार की हर इक अदा
रंग बनता है जहाँ पे
रंग बनता है...
रूप मिलता है जहाँ से
खबर ये आई है...

मेरे दिल के चोर हो तुम
क्या तुम्हें एहसास है
हाँ मेरे दिल के...
इश्क था दुनिया में जितना
सब तुम्हारे पास है
सब तुम्हारे पास है
है दिवानापन जहाँ पे
है दिवानापन...
बनते हैं आशिक जहाँ पे
खबर ये आई है...
August 07, 2019

प्यार की एक कहानी - Pyaar Ki Ek Kahani (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आओ सुनाऊँ प्यार की एक कहानी
एक था लड़का, एक थी लड़की दीवानी
वो भी हँसने लगी थी, ये भी हँसने लगा था
दोनों समझे नहीं थे, वो जो होने लगा था
आओ सुनाऊँ प्यार की...

जो भी कहना ना था, वो भी कहने लगे
जो भी सुनना ना था, वो भी सुनने लगे
आ रही है हँसी, मुझको इस बात पर
किस तरह प्यार में, दोनों खोने लगे
दोनों खोने लगे
जानने वाली बातें थी अनजानी
एक था लड़का, एक थी लड़की दीवानी
वो भी हँसने लगी थी...

कोई तरसा न था, कोई तड़पा न था
वो मिले इस तरह, दिल भी धड़का न था
होने वाली मगर, बात हो ही गई
प्यार की राह में, ज़िन्दगी खो गई
ज़िन्दगी खो गई
दिल ने दिल से ऐसे की मनमानी
एक था लड़का...

Monday, July 29, 2019

July 29, 2019

तुम्हीं देखो ना - Tumhi Dekho Naa (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
के दिन में हुई कैसे चाँदनी
जागी जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई-खोई ज़िन्दगी
तुम्हीं देखो ना...

बहके-बहके से मन
महके-महके से तन
उजली-उजली फिज़ाओं में है
आज हम हैं जहाँ
कितनी रंगीनियाँ
छलकी-छलकी निगाहों में है
नीली-नीली घटाओं से है छन रही
हल्की हल्की रौशनी
तुम्हीं देखो ना...

मैं तो अंजान थी, यूँ भी होगा कभी
प्यार बरसेगा यूँ टूट के
सच ये इकरार है, सच यही प्यार है
बाकी बंधन है सब झूठ के
मेरी साँसों में है, घुल रही प्यार की
धीमी-धीमी रागिनी
तुम्हीं देखो ना...
July 29, 2019

कभी अलविदा न कहना (शीर्षक गीत)) - Kabhi Alvida Naa Kehna (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Title)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुमको भी है ख़बर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनों का रास्ता
दूर जा के भी मुझसे
तुम मेरी यादों में रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
तुमको भी...

जितनी थी खुशियाँ, सब खो चुकी हैं
बस एक ग़म है के जाता नहीं
समझा के देखा, बहला के देखा
दिल है के चैन इसको आता नहीं
आता नहीं
आँसू हैं के हैं अंगारे
आग है अब आँखों से बहना
कभी अलविदा ना कहना...

रुत आ रही है, रुत जा रही है
दर्द का मौसम बदला नहीं
रंग ये गम का, इतना है गहरा
सदियों भी होगा हल्का नहीं
हल्का नहीं
कौन जाने क्या होना है
हमको है, अब क्या क्या सहना
कभी अलविदा
कभी अलविदा ना कहना...

Monday, July 4, 2016

July 04, 2016

Chup Chup Ke Chori Se Chori Lyrics

Chup Chup Ke Chori Se Chori song lyrics 



chup chup ke chori se chori lyrics is song of film banty aur bably | this song is sung by Sonu Nigam, Mahalakshmi Iyer

Chup Chup Ke Chori Se Chori Lyrics: Gulzar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Produced By: Aditya Chopra
Directed By: Shaad Ali Sahgal








dekhna mere sar se aasman udd gaya hain 
dekhna mere sar se aasman udd gaya hain
dekhna aasman ke sire khul gaye hain jamin se
dekhna aasman ke sire khul gaye hain jamin se 
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re

dekhna kya huwa hain,yeh jamin beh rahee hain
dekhna paaniyo mai jamin ghul rahee hain kahee
dekhna aasman ke sire khul gaye hain jamin se
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re

hosh me mai nahee yeh gashee bhee nahee
iss sadee me kabhee yeh huwa bhee nahee
jism ghulne laga ruh galne lagee
paanv rukne lage raah chalne lagee
aasmaan badlo par karwate le raha hain
dekhna aasman hee barsane lage naa jamin pe
yeh jamin kaun milan ke dubkiya le rahee hain
dekhna uth ke kandho pe chalne lage naa kahee
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re

tum kaho toh ruke, tum kaho toh chale
yeh junu hain agar toh junu soch ley
tum kaho toh ruke, tum kaho toh chale
mujhko pehchantee hai kaha manjile
dekhna mere sar se aasman udd gaya hain
dekhna aasman ke sire khul gaye hain jamin se
dekhna kya huwa hain, yeh jamin beh rahee hain
dekhna paaniyo mai jamin ghul rahee hain kahee se
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re
chup-chup ke chhup-chhup ke choree se choree 
chup-chup ke chhup-chhup ke re
chup-chup ke choree se choree chup-chup ke re
chup-chup ke choree se choree chup-chup ke re
bunty ki bubbly aur bubbly ka bunti bunty ki bubbly huyi
bunty ki bubbly aur bubbly ka bunti bunty ki bubbly huyi)



Sunday, December 6, 2015

December 06, 2015

TERE BIN LYRICS - Wazir | Sonu Nigam, Shreya Ghoshal

Tere Bin Lyrics: This is latest song from movie Wazir featuring Farhan AKhtar and Aditi Rao Hydari. This song is sung by Shreya Ghoshal and Sonu Nigam, Music composed by
Shantanu Moitra and lyrics penned by Vinod Chopra

Singers: Sonu Nigam, Shreya Ghoshal
Music: Shantanu Moitra
Music on: T-Series
Lyrics: Vidhu Vinod Chopra

Tere Bin LYrics


Tere bin, tere bin
Tere bin, tere bin
Tere bina marna nahi
Jeena nahi tere bin(X2)

Tere bin. tere bin..

pa pa pa...

Baware piya laage na jiya
Dekho mera mann jalta diya
Jalta diya bujhe na piya
Buja na piya jalta diya

Hmm..mm

Tere bina marna nahi
Jeena nahi tere bin
Tere bin,tere bin

Pa pa pa...


Baware piya laage na jiya
Dekho mera mann jalta diya
Jalta diya bujhe na piya
Bujhe na piya jalta diya

Hmm mm...


Tere bina marna nahi
Jeena nahi tere bin
Tere bin, tere bin
Tere bin, tere bin

Tere bina marna nahi
Jeena nahi tere bin
Tere bin, tere bin
Tere bin, tere bin