Lyrics Alert

Showing posts with label Jaideep Sahni. Show all posts
Showing posts with label Jaideep Sahni. Show all posts

Sunday, September 8, 2019

September 08, 2019

शो मी यॉर जलवा - Show Me Your Jalwa (Richa, Kailash, Salim, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: ऋचा शर्मा, कैलाश खेर, सलीम मर्चेंट

कहीं शरम वरम में छिपी हूँ, ऐसी खूबियाँ
कहीं नरम गरम में थमी हूँ, ऐसी खूबियाँ
कहीं चाल ढाल में दबी हूँ
कहीं जोश वोश में दिखी हूँ
कहीं चाल ढाल में दबी हूँ
कहीं जोश वोश में दिखी, ऐसी खूबियाँ

ज़माने को बिदा कर दे
मुझे सब से जुदा कर दे
ओ आ दिखा दे हमें तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
ओ लूट लेंगे हमें तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
शो मी यॉर जलवा
शो मी, शो मी यॉर जलवा
शो मी शो मी यॉर जलवा
ओ शो मी यॉर जलवा

तेरे चम्मच तेरे चाकू
तेरे बेलन तेरे घुंघरू
तेरी ममता तेरे ज़ेवर
तेरी ख़ुशबू तेरे तेवर
तेरे चम्मच तेरे चाकू...
तेरे छौंके तेरी दालें
तेरे नख़रे तेरी चालें
तेरी नज़रों की वो काली
तेरे कानों की वो लाली
तेरी एड़ी की वो खन-खन
तेरी छोटी से हो अनबन
तेरे पलकें तेरी बिंदी
तेरी उर्दू तेरी हिंदी
तेरी ज़िद जो हो निराली
हरकतें वो काली काली
तेरी तितली सी वो बाली
तेरी बिजली सी वो ताली
तेरी बिजली सी वो ताली
तेरी बिजली सी वो ताली
ज़माने को बिदा कर दे...

ओ तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ
ओ तेरी खूबियाँ, तेरी खूबियाँ

तेरी चालें तेरी ढालें
तेरे बर्छे तेरे भाले
तेरे गुस्से तेरे जलवे
तेरी टीसें तेरे तलवे
तेरी चालें तेरी ढालें...
तेरे जोशों का जूनून
तेरे खौले-खौले खून
तेरे उखड़े से अन्दाज़
तेरे सीने के वो राज़
तेरी मूछों की वो शानें
तेरे किस्से जाने माने
तेरी वो धोबी पछाड़
तेरे नोटों के पहाड़
तेरे किस्से तेरे नग्मे
तेरे हिस्से तेरे सपने
तेरे अगले तेरे पिछले
सो गए अरमाँ जो निकले
सो गए अरमाँ जो निकले
सो गए अरमाँ जो निकले
ज़माने को बिदा कर दे...
September 08, 2019

इश्क हुआ - Ishq Hua (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ...

इश्क़ हुआ हाय
इश्क़ हुआ हाय

पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
गुज़रे न वहाँ से, ये तेरी गलती है
पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
रहते हैं अब हम वहाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ...

क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
नज़रों को संभालें, तो दिल का क्या करें
हो, क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
दिल को संभाले ज़ुबाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा...