Lyrics Alert

Showing posts with label Lage Raho Munna Bhai. Show all posts
Showing posts with label Lage Raho Munna Bhai. Show all posts

Sunday, August 18, 2019

August 18, 2019

समझो हो ही गया - Samjho Ho Hi Gaya (Vinod Rathod, Sanjay Dutt, Arshad Warsi, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: विनोद राठौड़, संजय दत्त, अरशद वारसी

ए भाई
भाई बहुत खुश लग रहा भाई
बात क्या है
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई बोल ना यार
हुआ क्या
कार्ड छपवाले
ए भाई, हुआ क्या
सूट सिलवाले
समझो हो ही गया
बोला ना
अरे समझो हो ही गया
समझो हो ही गया

ए भाई
रिवर्स में काय को स्टोरी सुना रहा है
स्टार्टिंग से सुना ना
भाभी को घुमाने के लिए किधर लेके गया
अरे किधर मत पूछ
यह पूछ किस में ले गया, किस में
किस में भाई
अरे किसिंग कार में यार
ए भाई साइडकार सुना, कलाकार सुना
बेकार सुना, डकार भी सुना
ये किसिंग कार क्या होता है
अरे जिसमें किस करते हैं यार

अपुन को मिल गई
अरे एक किसिंग कार
बैक सीट पे, जी भर के किया प्यार
भाई ड्राइवर ने मिरर में देखा रहेंगा
कैसा मैनेज किया
अरे ड्राइवर को मैंने, सौ का नोट दिखाया
उसको सूसू करने का आइडिया तब आया
अरे भाई तू तो जीनियस है
फिर क्या हुआ
कभी चूमती इधर, कभी चूमती उधर
अरे बोली मेरे मुन्ना, इतने साल थे किधर
ऐसे हो गया भाई
अरे समझो हो ही गया...

उसके बाद किसिंग कार किधर मोड़ा भाई
पिक्चर? नई रे
चाइनीज़ हक्का नूडल? नई री
सर्कस सर्कस
सर्कस काय को?
अरे सर्कस में शेर है न यार
तो?

रिंग मास्टर को, इक सौ का नोट दिखाया
उसने ज़ोर से फिर हंटर घुमाया
हंटर, हंटर का क्या हुआ?
शेर ने किया रोर
वो लपकी मेरी ओर
फिर शेर को मैं बोला
ए मामू वन्स मोर
हाहा भाई शेर को मामू बोल डाला
फिर क्या हुआ?
डर से उसने ऐसे मुझको गले लाया
क्या बताऊँ सर्किट कितना मज़ा आया
ऐसे हो गया भाई
हाँ
समझो हो ही गया...
August 18, 2019

पल पल हर पल - Pal Pal Har Pal (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

पल पल पल पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
दिल दिल दिल दिल में मची है मची
मची है हलचल हलचल हलचल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
पल पल पल पल...

ओ हमसफर, लगता है डर
रात कटे ना कभी हो सहर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर
तू जो है साथ मेरे तो डगर
लगे के जैसे खुबसूरत घर
तू जो है साथ तो ये अम्बर
लगे के जैसे साया हो सर पर
तेरे कांधे पर रखकर सर
यूँ ही कट जाए सारी उमर
पल पल पल पल...

कल क्या हो, किसको खबर
लगता है डर, लगता है डर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर

(अच्छा बताओ)
दिल की इतनी सारी बातें
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
दिल पर टूटा है ये कैसा कहर
तुमको पाकर खोने का है डर
प्यार का ये ढ़ाई आखर
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
पल पल पल पल...
August 18, 2019

बन्दे में था दम - Bande Mein Tha Dum (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Pranab Biswas, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: विधु विनोद चोपड़ा, स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल, प्रणब बिस्वास

ओ आजा रे, हे
हो आजा रे

माटी पुकारे तुझे देश पुकारे
आजा रे अब आजा रे
भूले हम राहें हमें राह दिखा दे
आजा रे राह दिखा दे

ऐनक पहने लाठी पकड़े
चलते थे वो शान से
ज़ालिम कांपे थर थर थर थर
सुनकर उनका नाम रे
हो, कद था उनका छोटा सा
और सरपट उनकी चाल रे
दुबले से पतले से थे वो
चलते सीना तान के
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
वंदे मातरम
बन्दे में था दम...

ओ, भाई भाई का दुश्मन है बना रे
नफ़रत की आँधी बहती रे
वहशी दिलों को बापू प्यार सिखा दे
आजा रे बापू आजा रे
वन्दे मातरम
बन्दे में था दम...

हो, झूठ का बढ़ता जाए राज ओ बापू
अपने ही हो गए धोखेबाज़
आज हमें अपनों से बचा ले
आजा रे बापू मेरे
बन्दे में था दम...

पाई-पाई में इन्सान बिका रे
जान ये हो गई सस्ती रे
सोया ज़मीर बापू फिर से जगा दे
आजा रे बापू मेरे
वंदे मातरम...
बन्दे में था दम...
August 18, 2019

लगे रहो मुन्ना भाई (शीर्षक) - Lage Raho Munna Bhai (Vinod Rathod, Shaan, Title)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: विनोद राठौड़, शान

हे, बोले तो बोले
तो कैसे होगी हाय
ऐसी या वैसी
अरे कैसे होगी हाय
अपुन को जैसे माँगता
है वैसे होगी हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय...
लगे रहो मुन्ना भाई
हे, बोले तो बोले...

ख्वाबों में वो अपुन के रोज़ रोज़ आए
खोपड़ी के खोपचे में खलबली मचाए
खाली-पीली भेजा साला यूँ ही फड़फड़ाए
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
बोले तो बोले...

किसी को हो खबर तो यारों हमको ये बताए
सीधी साधी होगी वो या आइटम हाय फाय
माँ के पैर छुएगी, या जस्ट कहेगी हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
बोले तो बोले...