Lyrics Alert

Showing posts with label Ajay-Atul. Show all posts
Showing posts with label Ajay-Atul. Show all posts

Tuesday, September 3, 2019

September 03, 2019

क्वेश्चन मार्क - Question Mark (Hrithik Roshan, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: हृतिक रोशन

भेजा निचोड़े जो सारे सवाल
एक एक करके ढूँढ के निकाल
काहे ना सुलझेंगे इनकी मजाल
नोच के दिखा दें बाल के भी खाल
सवालों के बिना ही जिन्दगी है डार्क
बल्ब की तरह जला दे
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क

क्यूँ एक बार में ही पढ़ के मान लें हम
किताबों में लिखा है जो
मजा तो तब है जब ऊ कर के हम दिखा दें
ना पहले हो सका है जो
सिखाने वालों को सिखा देंगे (सिखा देंगे)
पढेंगे अइसे कि पढ़ा देंगे (पढ़ा देंगे)
नहीं के सब्द को बदल के हम
नहीं से क्यूँ नहीं बना देंगे
अरे बुद्धि की सर्किट में पैदा कर ऊ स्पार्क
बन जा प्यारे चलता फिरता
क्वेश्चन मार्क...

जब अंतर्मन करे चीत्कार
उत्सुकता हो सिर पे सवार
क्वेश्चन से तू मत मान हार
चल भिड़ जा बर्खुद्दार
भले बुद्धि की मुट्ठी हो टाइट
हो रॉंग राईट में छिड़ी फाइट
हर प्रश्न के उत्तर पर है
तेरा अधिकार, अधिकार
दरवाजों के पीछे
और बिस्तर के नीचे
लुक-छिप के रहता है
इक क्वेश्चन मार्क
हम दिल से रोकता है
अम्बर में दिखता है
पानी में बहता है
ये क्वेश्चन मार्क
मेहनत करेंगे, माथा फोड़ेंगे
इसकी अकड़ को लेकिन तोड़ेंगे
सोने देता नहीं चिढ़ाता है
इसको भी सस्ते में ना छोड़ेंगे
अरे बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
September 03, 2019

पैसा - Paisa (Vishal Dadlani, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी

तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा
बिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है माया है
पतझड़ का भी मौसम ला दे सावन जैसा
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा...

जो तेरे, शौक हैं
शौक से आज पूरे कर ले सभी
बाकी ना रह जाए कुछ कसर
आगे का तेरा लम्बा है सफ़र
यहाँ से नहीं देखेगा तू पीछे मुड़ के कभी
जो कभी, बिन पढ़े
फाड़ के फेंकता था अर्ज़ी तेरी
जमाना बदला है वो ब्रदर
करेगा अब से तेरी कदर
पूरी ना सही आधी तो मानेगा मर्ज़ी तेरी

ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसों की लीला है माया है
बारह को भी देखो लागे बावन जैसा
तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा
September 03, 2019

बसंती नो डांस - Basanti No Dance (Divya Kumar, Prem, Janardan, Chaitalli, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: प्रेम अरेनी, जनार्दन धत्रक, दिव्या कुमार, चैताल्ली परमार

नो नो नो
नो नो नो नो नो...

बसंती नो डांस
इन फ्रंट ऑफ दीज़ डॉग्स
बसंती नो डांस...

होली है भाई होली है
सबकी होली होली है
तेरी होली मेरी होली
सबकी होली हैप्पी है

ए, इंग्लिश किधर है
इंग्लिस, होली इंग्लिस
हैप्पी भी इंग्लिस यार
मी कहिंग इंग्लिस में टाको
टाके नाहीं ससुरा
दिल बिहारी स्पीकिंग भासा
जाने नाहीं दुसरा

ही टोल्ड मी, यू टोल्ड हिम
आई टोल्ड यू नो टेल हर
आई टोल्ड हर नो टेल यू
आई टोल्ड हिम नो टेल हर
आई टोल्ड यू शी टेल मी
ही टोल्ड हर टू टेल यू
सो टेल मी टू टेल यू
शी टोल्ड हिम टू टेल हर

(ये ले तेरी इंग्लिस)
गजब दुनिया का फंडा
फिकर वी नॉट चिंता
गलत इंग्लिस भले ही
वी विल गाड़ेंगे झंडा
दे थ्रोइंग ईटा
वी थ्रोइंग रॉक्स
दे थ्रोइंग ईटा...

बसंती नो डांस...

तेरी इंग्लिस, मेरी इंग्लिस
सबकी इंग्लिस हिंदी है
हिंदी है भाई हिंदी है
सबकी इंग्लिस हिंदी है

रोड टू रामगढ़ टेल यू ससुरा
डेंजरस फुल टोटल
नो पुलिस टेसन नो पब्लिक
मीलों तलक नो होटल
चेसिंग टांगे को डाकू
शोइंग बंदूक चाकू
बसंती फुल पसीना
च्विंग डाकू तंबाकू
वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स
हे, वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स

बसंती नो डांस...
September 03, 2019

जुगराफ़िया - Jugraafiya (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
ज़रा सा किताबों में कम ध्यान है
ज़्यादा तेरे ख़यालों में है
तुझसे जो मिल के मज़ा है
कहाँ वो गणित के सवालों में है
कर के गुस्ताखियाँ
माँगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया
कर के गुस्ताखियाँ...

साइकिल पर ले के जाऊँगा
समोसे गरम खिलाऊँगा मैं
कर वादा शनिवार को
भगवान के भरोसे, छोड़ के समोसे
भूल जाये सोमवार को
तेरे लिए घर से निकलती हूँ
जब कहता है मिलती हूँ
घर वालों से छुप के तुझे
परवाह नहीं है मेरी ज़्यादती है तेरी
क्या समझ रखा है प्यार को
तुझे किस तरहा बताऊँ मैं
कितना ज़रूरी तेरा प्यार है
मेरे अंधियारे से जीवन में
तू ही सफेदी की चमकार है
कर के गुस्ताखियाँ...

जग को मैं जीनियस लगता हूँ
चेहरा ये सीरियस रखता हूँ
अंदर से दिल फेंक हूँ
माना हूँ छोटे घर का
जेब से हूँ कड़का
लड़का मैं बड़ा ही नेक हूँ
तेरे चेहरे पे सारे मरते हैं
बाकी लड़के भी वादे करते हैं
लेकिन निभाते नहीं
मौक़े पे काम आए, वादा जो निभाए
इकलौता मैं ही एक हूँ
मत घबराना मुहूरत हमारे
मिलन का निकट है पिया
बस इक गुगली से पापा का तुझको
गिराना विकेट है पिया
कर के गुस्ताखियाँ...