Lyrics Alert

Showing posts with label Sayeed Quadri. Show all posts
Showing posts with label Sayeed Quadri. Show all posts

Wednesday, September 11, 2019

September 11, 2019

मेरे ढोलना - Mere Dholna (Shreya Ghoshal, M.G.Sreekumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: श्रेया घोषाल, एम.जी.श्रीकुमार

मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन

मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो, फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िन्दा रहेंगी, हो के फ़ना
मेरे ढोलना...

साथी रे साथी रे मर के भी तुझको
चाहेगा दिल
तुझे ही बेचैनियों में पाएगा दिल
साथी रे साथी...

मेरे गेसुओं के साए में
तेरी राहतों की खुश्बू है
तेरे बेगैर क्या जीना
मेरे रोम-रोम में तू है
मेरी चूड़ियों की खन-खन से
तेरी सदाएँ आती हैं
ये दूरियाँ हमेशा ही
नज़दीक हाँ बुलाती हैं
ओ पिया

सं न ध, न ध म, म ग स ऩ ध़ ऩ स ग म
म ग स ऩ ध़ ऩ स ग, म ग स ऩ ध़ ऩ स ग
म ग म ग
सं न ध म ग म ध न, सं न ध म ग म ध न
सं न ध न
ध न सं, ध न सं, ध न सं, ध न सं
म ध न, म ध न, म ध न, म ध न
ध न _सं, ध न _सं, ध न _सं
म ध _न, म ध _न, म ध _न
म ध न सं, म ध न सं, म ध न सं, म ध न सं
सं न ध म, सं न ध म, सं न ध म, सं न ध म
मं मं गं गं सं सं न न सं सं न न ध ध न न
सं सं न न ध ध म म ग ग स स ऩ ऩ ध़ ध़
ध न सं सं सं, न ध सं सं सं, म ध सं सं सं
मेरे ढोलना...

साँसों में साँसों में तेरी सरगमें हैं
अब रात दिन
ज़िन्दगी मेरी तो कुछ ना
अब तेरे बिन
साँसों में साँसों में...
तेरी धड़कनों की सरगोशी
मेरी धड़कनों में बजती है
मेरी जागती निगाहों में
ख्वाहिश तेरी ही सजती है
मेरे ख़याल में हर पल
तेरे ख़याल शामिल हैं
लम्हें जुदाइयों वाले
मुश्किल बड़े ही मुश्किल हैं
ओ पिया

(न सं न सं न सं न सं
ध न ध न ध न ध न
प ध प ध प ध प ध
ग म प ध न रं सं) - २
प न न सं, प न न सं, प न न सं, प न न सं -२
ग म प ध, न ध प ध, न ध प ध, न सं - २
ग म प ध, न ध प ध, प म ग म, ग र स ऩ
ध़ ऩ स ग म ग, स ग म प, ध प ध न सं
(न सं न सं न सं न सं न सं
ध न ध न ध न ध न ध न) - २
ग म प ध, न ध प ध म
ग म प ध, न ध प ध म
ग म प म, ग म ग र
स र स ऩ ध़ ऩ स
ध़ ध़ ऩ ऩ स स ग ग म ग
स स ग ग म म ध ध न ध
ध न सं गं सं न
ध न सं न ध न ध म म ग
म ध न सं, ध न ध म
ग म ग र, स ऩ ध़ ऩ
स ग म ध न सं न ध
प म ग म र र स ऩ
स ग म ध न सं न ध
प म ग म र र स ऩ
ध ध न न स स ग ग
न न स स ग ग म म
स स ग ग म म ध ध
ग ग म म ध ध न न
म म ध ध न न सं सं
ध ध न न सं सं गं
मेरे ढोलना...
September 11, 2019

सजदा - Sajda (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

माफ़ करे इन्साफ करे
रब होना खफ़ा (होना खफ़ा)
जान-ए-जहां से बेगाने जहां से
अब मैं हूँ जुदा (मैं हूँ जुदा)
जान लिया है, मैंने मान लिया है
मैंने प्यार को अपना खुदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा
सजदा, मैं करूँ यार का सजदा
सजदा, करूँ दीदार का सजदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा
माफ़ करे इन्साफ करे...

हर चाहत मन्नत सी लगे
मुझे दुनिया भी जन्नत सी लगे
ख़्वाबों में बिखरी झलक से मिला
मैं तो ज़मीं पे फलक से मिला
होश नहीं है अब होश नहीं
छाया है मुझपे नशा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा...

हर अफसाना नज़र से बयाँ
मेरे एहसास का रंग जवाँ
ऐसे जज़्बातों से दिल ये मिला
जैसे वीरानों में फूल खिला
सारी फ़िज़ा में रवाँ है रवाँ
मेरी धड़कनों की सदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा...
September 11, 2019

अल्लाह हाफ़िज़ - Allah Hafiz (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

(ओ राही चल, ओ राही चल
ओ राही चल, ओ राही चल)

ज़िन्दगी का सफ़र, अजनबी अजनबी
साँसों की रहगुज़र, अजनबी
ना तुझे है खबर, ना मुझे है खबर
चल रहे हम मगर, अजनबी
अल्लाह हाफिज़, अल्लाह हाफिज़, अल्लाह हाफिज़
अल्लाह हाफिज़, कह रहा हर पल
अल्लाह हाफिज़...

(ओ राही चल, ओ राही चल)

चलते जाना है ओ राही
चलते जाना है
चलते जाना है ज़िन्दगी
चलते जाना है ओ राही
चलते जाना है
रास्ते हो भले अजनबी

हर नज़ारा हर इशारा, नया नया है
कौन जाने है सवेरा कहाँ
ज़र्रा ज़र्रा लम्हा लम्हा, नया नया है
कौन जाने है बसेरा कहाँ
हर शहर हर डगर, अजनबी अजनबी
हर निशाँ, हर पहर, अजनबी
ना तुझे है खबर...

(ओ राही चल, ओ रही चल)
धूप छाया मौज-ए-दरिया, जुदा जुदा हैं
कौन जाने है किनारा कहाँ
सारे मौसम सारे आलम, जुदा जुदा हैं
कौन जाने है गुज़ारा कहाँ
हर घड़ी, हर डगर, अजनबी अजनबी
हर पहर, हर लहर, अजनबी
ना तुझे है खबर...
September 11, 2019

लबों को - Labon Ko (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ
तोड़ दो, खुद को तुम, बाहों में
मेरी बाहों में, मेरी बाहों में
मेरी बाहों में, बाहों में...

तेरे एहसासों में, भीगे लम्हातों में
मुझको डूबा तिश्नगी सी हैं
तेरी अदाओं से, दिलकश खताओं से
इन लम्हों में ज़िन्दगी सी है
हया को ज़रा भूल जाओ
मेरी ही तरह पेश आओ
खो भी दो खुद को तुम, रातों में
मेरी रातों में, मेरी रातों में
मेरी रातों में
लबों को लबों पे...

तेरे जज़्बातों में, महकी सी साँसों में
ये जो महक संदली सी है
दिल की पनाहों में, बिखरी सी आहों में
सोने की ख्वाहिश जगी सी है
चेहरे से चेहरा छुपाओ
सीने की धड़कन सुनाओ
देख लो खुद को तुम, आँखों में
मेरी आँखों में, मेरी आँखों में
मेरी आँखों में
लबों को लबों पे...
September 11, 2019

सखिया रे - Sakhiya Re (Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: तुलसी कुमार

सखिया रे सखिया रे
मीठी मीठी बतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो
सखिया रे सखिया रे
कटे नहीं रतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो

सखिया रे सखिया रे...

दो दिलों की दूरी
मुझसे सही ना जाए
बिन तेरे एक पल कहीं
ना चैन मुझको आए
जवाँ इस धड़कन की बेताबी
का अब करना है इज़हार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
दो दिलों की दूरी...
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू

सखिया रे सखिया रे...

क्या ज़मीं और क्या फ़लक है
हर जगह तेरा अक्स है
ख़्वाबों में यादों में क्या है
सिर्फ तेरा अक्स है
क्या ज़मीं...
धड़कनों में है तेरी ही
चाहतों की दास्ताँ
तू नहीं पास तो
जीना है बेकार
न जाने तू ना जाने...

ढोला रे ढोला रे ढोला
ढोला रे ढोला रे ढोला...

ज़िन्दगी तो कट रही है
बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है
इन लबों की प्यास में
ज़िन्दगी तो कट रही है...
सारे अरमाँ बोल दूँगी
रूबरू जब आएगा
जाने जाँ तुझसे ही करना है इकरार
न जाने तू ना जाने...
सखिया रे सखिया रे...

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

तो फिर आओ - To Phir Aao (Mustafa Zahid, Awarapan)

Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

दिल बादल बने, आँखें बहने लगे
आहें ऐसे उठे, जैसे आँधी चले
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ...

ग़म ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ...

अब तो इस मंज़र से
मुझको चले जाना है
जिन राहों पे मेरा यार है
उन राहों को मुझे पाना है
तो फिर आओ...
September 10, 2019

तेरा मेरा रिश्ता - Tera Mera Rishta (Mustafa Zahid, Awarapan)

Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तेरा यकीन क्यूँ, मैंने किया नहीं
तुझसे रहा क्यूँ जुदा
मुझपे ये ज़िन्दगी, करती रही सितम
तूने ही दी है पनाह
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना

है क्या तड़प, है ये कैसी सज़ा
तू क्यूँ मुझे आज याद आ गया
बेचैन दिन मेरे, बेचैन रात है
क्या मैं करूँ कुछ बता
है मेरे पाँव ही, ख़ुद मेरी बेड़ियाँ
मुझसे मुझे तू छुड़ा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना...

जो मुझमें है, शख्स वो कह रहा
आ अब मैं दूँ, कर्ज़ तेरा चुका
आँखें हैं नम मेरी, साँसें चुभन मेरी
ज़ख़्म हुआ फिर हरा
दिल के वीराने में, मेरे फ़साने में
तू ही तो हर दम रहा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना...
September 10, 2019

लेट्स रॉक सोणिये - Let's Rock Soniye (Shaan, Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: शान, तुलसी कुमार

आँखों से लड़ गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लाएँगी सनम
तेरी मेरी ये हसीं मुलाकातें
आँखों से लड़ गई आँखें...
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये

चल आजा आजा सोनिये
तू नच ले तू नच ले
ये ये

बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना
बदली से चुपके ज़रा...

दिन तो यादों में कट जाए
नींद रातों को न आये
तेरी सादगी, तेरी आशिकी
मुझे पल-पल तड़पाये
अजब सी मस्ती है छाई
घड़ी मिलने की है आई
न होगा अब कोई फ़ासला
न होगी तन्हाई

ओए दीवानी गोरी
तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के
बाँधी दिल की डोरी
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...

बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की मेहँदी की आयी रात है
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की अपनी दुआएँ साथ है

चैन बिन तेरे ना आया
नशा बस तेरा ही छाया
मुड़ के यहाँ, देखा जहाँ
बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है ये कहना
दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया, मेरे पास आ
दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना
बना तेरा दीवाना
तुझसे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ
तूने नहीं जाना
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

मेरे ख्वाबों का - Mere Khwaabon Ka (Udit Narayan, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: उदित नारायण

मेरे ख्वाबों का हर एक नक्श मिटा दे कोई
सूखे पत्तों का बचा ढेर जला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

मेरी पहचान का एक शख्स इसी शहर में है
मैं भी ज़िन्दा हूँ ज़रा उसको बता दे कोई
मेरे ख्वाबों का...

कुछ तो तन्हाई का एहसास मुझे कम होगा
मेरे साये से अगर मुझको मिला दे कोई
मेरे ख्वाबों का...
September 07, 2019

आवारापन बंजारापन - Awarapan Banjarapan (K.K., M.M.Kreem, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के., एम.एम. क्रीम

के.के.
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है, कौन बला है सीने में

इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
आवारापन...

जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआं ना चिंगारी
हो ना हो इस बार कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
आवारापन...

जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
इश्क कीऐसे राह-गुज़र को
हमने चुना है सीने में
आवारापन...

कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक-सा होना
थोड़ा-सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन...

एम.एम.क्रीम
ये दुनिया ही जन्नत थी
ये दुनिया ही जन्नत है
सब कुछ खोकर आज ये हम पर
भेद खुला है सीने में