Lyrics Alert

Showing posts with label Pritam Chakraborty. Show all posts
Showing posts with label Pritam Chakraborty. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

नामाकूल - Namakool (Shaan, Kunal Ganjawala, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, कुणाल गांजावाला

क्यूँ किसी का कहना माने हम दीवाने हैं
जम के यारों ज़िन्दगी के दिन बिताने हैं
जी ले, गा ले, मेरे संग तू ढोल बजा ले
हँस के, तू भी, दुनिया की बैंड बजा ले
दुनिया हमें कहती रहे नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल
वी आर कूल कूल कूल
वी नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल...

चार दिन हैं मिले ज़िन्दगानी के
उसमें भी दो बचे दिन जवानी के
कितना समय हमने किया यूँ ही फ़िज़ूल
नामाकूल, नामाकूल...

आग से खेलना हमने सीखा है
हर किसी से जुदा ये तरीका है
दुनिया की अब रस्में नहीं हमें कुबूल
नामाकूल, नामाकूल...
October 15, 2019

हादसा - Haadsa (Sunidhi Chauhan, Akriti Kakkar, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान, आकृति कक्कड़

ये अंधेरा जब-जब भी हुआ
कोई होगा तभी हादसा
है हादसा इक डर की सदा
किसी सहमी हुई याद सा
ये अंधेरा जब-जब भी...

दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
दिलबर ना, दिलबर ना
होने दे ना हादसा
दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
होने ना दे ना गर आबाद सा

थोड़े थोड़े अंधेरे, थोड़े थोड़े उजाले
थोड़े थोड़े ज़िन्दगी पे आये साये काले
ना जीना ना डर-डर के यहाँ
ना तू होने दे ना ये ख़ता
ये अंधेरा जब-जब भी बढ़ा
कोई होता तभी लापता
दिलबर ना...

बीते न ये बिताये, लम्बी-लम्बी सी रातें
कैसे खतरों की सोचो होंगी बातें
ना बोलो ना, अब कुछ भी ज़रा
देखो कोई खोले ना ज़ुबाँ
हो जाने दे इस पल को यहाँ
कोई भूली हुई दास्ताँ
दिलबर ना...
October 15, 2019

दिल लिया दिल लिया - Dil Liya Dil Liya (Shreya Ghoshal, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

हल्का हल्का है, मीठा मीठा है
कैसा दर्द ये
थोड़ा थोड़ा है, जागा जागा है
तेरे ही लिए
हल्का हल्का है...
अंदाज तिलस्मी है
जादू है नज़र तेरी
कैसे ये किया तूने
बिन मुझको बताए ही
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल मेरा ले लिया रे
दिल लिया, दिल लिया...

चोरी-चोरी से, चुपके-चुपके से
यूँ ही छिपते-छिपाते
तुमसे मिलते रहे अपनी निगाहें बचा के
डर सा लगता था मुझको
अपनी ही धड़कनों की सदा से
इसलिए तो रखा
सीने में दिल को दबा के
ढूँढा है मुझे फिर भी
तेरी ही पनाहों ने
ये जान भी ना पाए
कब कैसे कहाँ तूने
दिल लिया, दिल लिया...

एक ही बात अब तो दिन रात
वक्त ये कह रहा है
मेरे रग-रग में चाह
बन बन के तू बह रहा है
मेरी आँखों में तेरा सपना है
बस तेरा ही नशा है
कोई भी जाने ना
ये क्या मुझे हो रहा है
पहले तो कभी ऐसा
था हाल न इस दिल का
तबसे ही हुआ है ये
जिस दिन से सनम तूने
दिल लिया, दिल लिया रे...

Sunday, October 6, 2019

October 06, 2019

आवाज़ कोई - Awaaz Koi (Priyadarshini, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: प्रियदर्शिनी

आवाज़ कोई कहती है हाँ
कोई नज़र फिर आए न क्यूँ
जाने कहाँ से आहट है
आइने में कोई है
आवाज़ कोई कहती है हाँ...
सूरत अधूरी है
अब कुछ ही दूरी है

रात फिर डर की मारी
जाने है किसकी बारी
सहमी हुई साँसें
काँपती डर से सारी
कोई पास जैसे मेरे आने लगा है
दिखता नहीं कोई ये पर छू रहा है
ये रात गहरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...

देखे हमको जैसे
अनदेखी कोई आँखें
हर पल लगता है के
छुप के कोई झाँके
कोई हाथ जैसे
हल्के से छू रहा है
ज़िंदा नहीं कोई
फिर क्यूँ दिख रहा है
ये पल आखिरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...
October 06, 2019

हँसाए भी रुलाए भी - Hansaye Bhi Rulaye Bhi (Shaan, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, तुलसी कुमार

ये दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ
तेरे महके ख़्वाबों को सजा दूँ
तेरी चाहतों के सदके मेरी ज़िन्दगी
अब तो जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हँसाए भी, रुलाए भी, सताए भी
हँसाए भी, रुलाए भी...

तेरे ख़यालों में, तेरे सवालों में
उलझा रहता हूँ मैं
कैसे बताऊँ मैं, क्या-क्या मोहब्बत के
ज़ख़्म सहता हूँ मैं
मेरी पनाहों में, मेरी निगाहों में
तेरा ही जलवा रवाँ
मेरी तसव्वुर में, मेरी इबादत में
तेरा ही किस्सा बयाँ
तेरी चाहतों के सदके...

अरमानों को मेरे, दीवाना करती है
तेरी लबों की हँसी
मेरे तो लम्हों पे, तेरी ही चाहत की
छायी रहे बेख़ुदी
मेरी तमन्ना ने, मेरे दिल-ओ-जाँ पे
ऐसा किया है असर
देखूँ जहाँ देखूँ, तेरे सिवा मुझको
आए ना कुछ भी नज़र
तेरी चाहतों के सदके...
October 06, 2019

अकेले तन्हा - Akele Tanha (Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: तुलसी कुमार

अकेले तन्हा, जीया न जाए तेरे बिन
भुलाना तुझको
भुलाना तुझको नामुमकिन
अकेले तन्हा...
सुलगती हैं मेरी रातें
सुलगते हैं मेरे पलछिन
सुलगते दिन
अकेले तन्हा...

मुझे तन्हाइयाँ दे के, मेरा जीना किया मुश्किल
तेरे सदमे के सदमों से, तड़पता है बेचारा दिल
तेरे सारे गुनाहों की, सनम तुझको सज़ा दूँगी
मोहब्बत की तड़प क्या है, तुझे भी मैं बता दूँगी
सुलगती है मेरी रातें...

बरसती हैं मेरी आँखें, अकेलेपन में रोती हूँ
तुझे ही याद करती हूँ, सुकूँ से मैं न सोती हूँ
दिया क्या खूब ये तूने, सिला मेरी वफ़ाओं का
तुझे इक रोज़ मैं दूँगी, सिला तेरी जफ़ाओं का
सुलगती है मेरी रातें...
October 06, 2019

साथिया - Saathiya (Adnan Sami, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी, तुलसी कुमार

साथिया, साथिया
साथिया, साथिया

वांट यू बेबी
नीड यू बेबी
वांट यू बेबी...

इश्क बेदर्दी मुझको पता है
इसकी चाहत में मिलती सज़ा है
बेकरारी में मर ही न जाऊँ
नासमझ को मैं कैसे समझाऊँ
दिल है कि मानता नहीं है
बेचैनी जानता नहीं है
मैं करूँ क्या बता ज़रा साथिया
साथिया, साथिया

नर्म ख़्वाबों की बाहों में जागेंगी आँखें
गर्म यादों के साए में बीतेंगी रातें
याद तो आएगी, बेख़ुदी छाएगी
दर्द दे जाएगी, तन्हाई तड़पाएगी
दिल है कि...

सारे आलम पे आहों का छाएगा जादू
अपने ही जज़्बों पे तो होगा ना काबू
ज़ख्म ये तो जिगर, हो गए सौ असर
न रहे खबर, पेचीदा होगा सफर
दिल है कि...

Wednesday, September 11, 2019

September 11, 2019

मेरे ढोलना - Mere Dholna (Shreya Ghoshal, M.G.Sreekumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: श्रेया घोषाल, एम.जी.श्रीकुमार

मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन

मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो, फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िन्दा रहेंगी, हो के फ़ना
मेरे ढोलना...

साथी रे साथी रे मर के भी तुझको
चाहेगा दिल
तुझे ही बेचैनियों में पाएगा दिल
साथी रे साथी...

मेरे गेसुओं के साए में
तेरी राहतों की खुश्बू है
तेरे बेगैर क्या जीना
मेरे रोम-रोम में तू है
मेरी चूड़ियों की खन-खन से
तेरी सदाएँ आती हैं
ये दूरियाँ हमेशा ही
नज़दीक हाँ बुलाती हैं
ओ पिया

सं न ध, न ध म, म ग स ऩ ध़ ऩ स ग म
म ग स ऩ ध़ ऩ स ग, म ग स ऩ ध़ ऩ स ग
म ग म ग
सं न ध म ग म ध न, सं न ध म ग म ध न
सं न ध न
ध न सं, ध न सं, ध न सं, ध न सं
म ध न, म ध न, म ध न, म ध न
ध न _सं, ध न _सं, ध न _सं
म ध _न, म ध _न, म ध _न
म ध न सं, म ध न सं, म ध न सं, म ध न सं
सं न ध म, सं न ध म, सं न ध म, सं न ध म
मं मं गं गं सं सं न न सं सं न न ध ध न न
सं सं न न ध ध म म ग ग स स ऩ ऩ ध़ ध़
ध न सं सं सं, न ध सं सं सं, म ध सं सं सं
मेरे ढोलना...

साँसों में साँसों में तेरी सरगमें हैं
अब रात दिन
ज़िन्दगी मेरी तो कुछ ना
अब तेरे बिन
साँसों में साँसों में...
तेरी धड़कनों की सरगोशी
मेरी धड़कनों में बजती है
मेरी जागती निगाहों में
ख्वाहिश तेरी ही सजती है
मेरे ख़याल में हर पल
तेरे ख़याल शामिल हैं
लम्हें जुदाइयों वाले
मुश्किल बड़े ही मुश्किल हैं
ओ पिया

(न सं न सं न सं न सं
ध न ध न ध न ध न
प ध प ध प ध प ध
ग म प ध न रं सं) - २
प न न सं, प न न सं, प न न सं, प न न सं -२
ग म प ध, न ध प ध, न ध प ध, न सं - २
ग म प ध, न ध प ध, प म ग म, ग र स ऩ
ध़ ऩ स ग म ग, स ग म प, ध प ध न सं
(न सं न सं न सं न सं न सं
ध न ध न ध न ध न ध न) - २
ग म प ध, न ध प ध म
ग म प ध, न ध प ध म
ग म प म, ग म ग र
स र स ऩ ध़ ऩ स
ध़ ध़ ऩ ऩ स स ग ग म ग
स स ग ग म म ध ध न ध
ध न सं गं सं न
ध न सं न ध न ध म म ग
म ध न सं, ध न ध म
ग म ग र, स ऩ ध़ ऩ
स ग म ध न सं न ध
प म ग म र र स ऩ
स ग म ध न सं न ध
प म ग म र र स ऩ
ध ध न न स स ग ग
न न स स ग ग म म
स स ग ग म म ध ध
ग ग म म ध ध न न
म म ध ध न न सं सं
ध ध न न सं सं गं
मेरे ढोलना...
September 11, 2019

सजदा - Sajda (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

माफ़ करे इन्साफ करे
रब होना खफ़ा (होना खफ़ा)
जान-ए-जहां से बेगाने जहां से
अब मैं हूँ जुदा (मैं हूँ जुदा)
जान लिया है, मैंने मान लिया है
मैंने प्यार को अपना खुदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा
सजदा, मैं करूँ यार का सजदा
सजदा, करूँ दीदार का सजदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा
माफ़ करे इन्साफ करे...

हर चाहत मन्नत सी लगे
मुझे दुनिया भी जन्नत सी लगे
ख़्वाबों में बिखरी झलक से मिला
मैं तो ज़मीं पे फलक से मिला
होश नहीं है अब होश नहीं
छाया है मुझपे नशा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा...

हर अफसाना नज़र से बयाँ
मेरे एहसास का रंग जवाँ
ऐसे जज़्बातों से दिल ये मिला
जैसे वीरानों में फूल खिला
सारी फ़िज़ा में रवाँ है रवाँ
मेरी धड़कनों की सदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा...
September 11, 2019

अल्लाह हाफ़िज़ - Allah Hafiz (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

(ओ राही चल, ओ राही चल
ओ राही चल, ओ राही चल)

ज़िन्दगी का सफ़र, अजनबी अजनबी
साँसों की रहगुज़र, अजनबी
ना तुझे है खबर, ना मुझे है खबर
चल रहे हम मगर, अजनबी
अल्लाह हाफिज़, अल्लाह हाफिज़, अल्लाह हाफिज़
अल्लाह हाफिज़, कह रहा हर पल
अल्लाह हाफिज़...

(ओ राही चल, ओ राही चल)

चलते जाना है ओ राही
चलते जाना है
चलते जाना है ज़िन्दगी
चलते जाना है ओ राही
चलते जाना है
रास्ते हो भले अजनबी

हर नज़ारा हर इशारा, नया नया है
कौन जाने है सवेरा कहाँ
ज़र्रा ज़र्रा लम्हा लम्हा, नया नया है
कौन जाने है बसेरा कहाँ
हर शहर हर डगर, अजनबी अजनबी
हर निशाँ, हर पहर, अजनबी
ना तुझे है खबर...

(ओ राही चल, ओ रही चल)
धूप छाया मौज-ए-दरिया, जुदा जुदा हैं
कौन जाने है किनारा कहाँ
सारे मौसम सारे आलम, जुदा जुदा हैं
कौन जाने है गुज़ारा कहाँ
हर घड़ी, हर डगर, अजनबी अजनबी
हर पहर, हर लहर, अजनबी
ना तुझे है खबर...
September 11, 2019

लबों को - Labon Ko (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ
तोड़ दो, खुद को तुम, बाहों में
मेरी बाहों में, मेरी बाहों में
मेरी बाहों में, बाहों में...

तेरे एहसासों में, भीगे लम्हातों में
मुझको डूबा तिश्नगी सी हैं
तेरी अदाओं से, दिलकश खताओं से
इन लम्हों में ज़िन्दगी सी है
हया को ज़रा भूल जाओ
मेरी ही तरह पेश आओ
खो भी दो खुद को तुम, रातों में
मेरी रातों में, मेरी रातों में
मेरी रातों में
लबों को लबों पे...

तेरे जज़्बातों में, महकी सी साँसों में
ये जो महक संदली सी है
दिल की पनाहों में, बिखरी सी आहों में
सोने की ख्वाहिश जगी सी है
चेहरे से चेहरा छुपाओ
सीने की धड़कन सुनाओ
देख लो खुद को तुम, आँखों में
मेरी आँखों में, मेरी आँखों में
मेरी आँखों में
लबों को लबों पे...
September 11, 2019

सखिया रे - Sakhiya Re (Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: तुलसी कुमार

सखिया रे सखिया रे
मीठी मीठी बतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो
सखिया रे सखिया रे
कटे नहीं रतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो

सखिया रे सखिया रे...

दो दिलों की दूरी
मुझसे सही ना जाए
बिन तेरे एक पल कहीं
ना चैन मुझको आए
जवाँ इस धड़कन की बेताबी
का अब करना है इज़हार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
दो दिलों की दूरी...
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू

सखिया रे सखिया रे...

क्या ज़मीं और क्या फ़लक है
हर जगह तेरा अक्स है
ख़्वाबों में यादों में क्या है
सिर्फ तेरा अक्स है
क्या ज़मीं...
धड़कनों में है तेरी ही
चाहतों की दास्ताँ
तू नहीं पास तो
जीना है बेकार
न जाने तू ना जाने...

ढोला रे ढोला रे ढोला
ढोला रे ढोला रे ढोला...

ज़िन्दगी तो कट रही है
बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है
इन लबों की प्यास में
ज़िन्दगी तो कट रही है...
सारे अरमाँ बोल दूँगी
रूबरू जब आएगा
जाने जाँ तुझसे ही करना है इकरार
न जाने तू ना जाने...
सखिया रे सखिया रे...

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

तो फिर आओ - To Phir Aao (Mustafa Zahid, Awarapan)

Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

दिल बादल बने, आँखें बहने लगे
आहें ऐसे उठे, जैसे आँधी चले
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ...

ग़म ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ...

अब तो इस मंज़र से
मुझको चले जाना है
जिन राहों पे मेरा यार है
उन राहों को मुझे पाना है
तो फिर आओ...
September 10, 2019

तेरा मेरा रिश्ता - Tera Mera Rishta (Mustafa Zahid, Awarapan)

Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तेरा यकीन क्यूँ, मैंने किया नहीं
तुझसे रहा क्यूँ जुदा
मुझपे ये ज़िन्दगी, करती रही सितम
तूने ही दी है पनाह
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना

है क्या तड़प, है ये कैसी सज़ा
तू क्यूँ मुझे आज याद आ गया
बेचैन दिन मेरे, बेचैन रात है
क्या मैं करूँ कुछ बता
है मेरे पाँव ही, ख़ुद मेरी बेड़ियाँ
मुझसे मुझे तू छुड़ा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना...

जो मुझमें है, शख्स वो कह रहा
आ अब मैं दूँ, कर्ज़ तेरा चुका
आँखें हैं नम मेरी, साँसें चुभन मेरी
ज़ख़्म हुआ फिर हरा
दिल के वीराने में, मेरे फ़साने में
तू ही तो हर दम रहा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना...
September 10, 2019

लेट्स रॉक सोणिये - Let's Rock Soniye (Shaan, Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: शान, तुलसी कुमार

आँखों से लड़ गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लाएँगी सनम
तेरी मेरी ये हसीं मुलाकातें
आँखों से लड़ गई आँखें...
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये

चल आजा आजा सोनिये
तू नच ले तू नच ले
ये ये

बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना
बदली से चुपके ज़रा...

दिन तो यादों में कट जाए
नींद रातों को न आये
तेरी सादगी, तेरी आशिकी
मुझे पल-पल तड़पाये
अजब सी मस्ती है छाई
घड़ी मिलने की है आई
न होगा अब कोई फ़ासला
न होगी तन्हाई

ओए दीवानी गोरी
तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के
बाँधी दिल की डोरी
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...

बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की मेहँदी की आयी रात है
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की अपनी दुआएँ साथ है

चैन बिन तेरे ना आया
नशा बस तेरा ही छाया
मुड़ के यहाँ, देखा जहाँ
बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है ये कहना
दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया, मेरे पास आ
दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना
बना तेरा दीवाना
तुझसे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ
तूने नहीं जाना
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...

Sunday, September 1, 2019

September 01, 2019

भीगा आसमाँ - Bheega Aasman (Shaan, Vijay Yesudas, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, विजय येसुदास

भीगा आसमाँ, शहनाई दिल मेरा
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
धुआँ ही धुआँ, बाहों के दरमियाँ
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
हाँ मोहब्बत में दिल गाने लगा
चाहतों का मज़ा आने लगा

ढूँढे इश्क-इश्क ये
अरमाँ हैं जगे-जगे
जैसे जीने की हसरत जगे
कोई साथ-साथ हो
फिर तो यूँ लगे-लगे
जैसे हाथों में जन्नत लगे
यूँ ही पलकों-पलकों की छाँव में
यूँ ही महकी-महकी सी राहों में
यूँ ही सपनों-सपनों की बाहों में
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...

रोके वक्त-वक्त को
दिल तो यूँ कहे-कहे
मानो मेरी ही चाहत कहे
ना हो फ़र्क-फ़र्क सा
दो दिल यूँ रहे-रहे
जैसे सीने में राहत रहे
छूने उजले-उजले सितारों को
छूने छलके-छलके किनारों को
छूने ठहरी-ठहरी बहारों को
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...
September 01, 2019

ओ यारा ढोल बजा के - O Yaara Dhol Bajake (Mika Singh, Sohail Kaul, Soham Chakraborty, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मीका सिंह, सोहम चक्रबर्ती, सोहैल कौल

कोई चंचल शोख हसीना
दिल ढूँढ़ रहा है
जो हो अनमोल नगीना
दिल ढूँढ़ रहा है
कोई पैसे वैसे वाली लगे
फूलों की जो डाली
रखे दिल से जो हमको लगा के
वादे करे प्यारे-प्यारे
दिन बदले हमारे
अब मिले हमे आ के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा जश्न मना के
ओ यारा ढोल बजा के...

She will have to be a good girl
To be in my world
Got to be established by her own
I dont give a damn as long as she is lavish
Anything I want she knows I must have this
Take me holiday in resorts
Treat me like the king of some sorts
I need a lady with the fattest account
So many that I cannot count

वैसे तो हज़ारों यहाँ
रूप की बलाएँ होंगी
देखते रहे हम जिनको
कहाँ वो अदाएँ होंगी, होंगी
हो, प्यार का करार वो हो
चाहतों का नूर वो हो
बने जो हमारी सोणी
हीर वो हो हूर वो हो
पाना है पाना उसे
अपना बनाना उसे
अँखियों से अँखियाँ मिला के
वादे करे प्यारे-प्यारे...

I say wah
She’s like a dream come true wah
You should have see her come through
Nice rings and expensive things
I mean in this for the long term. Not just flings aa
You look pretty in the bank, i wanna take you out
So you walk to my friends
Walk to my ladies, my ladies I am a man
I saw some of my pleasure for ever at treasure

क्या करे जो सोच अपनी
रहती है साथ उसके
चूमे कभी आ के उसकी
थामे कभी हाथ उसके
हो, उसके हो जाना चाहें
खुशबुओं का जादू जो हो
प्यार का हो आखिर वही
प्यार का शुरू भी वो हो
ऐसी हो ऐसी कोई
ख़्वाबों की जैसी कोई
जाए जो नींद चुरा के
वादे करे प्यारे प्यारे...

Saturday, August 24, 2019

August 24, 2019

दिल लगा ना - Dil Laga Na (Mahalakshmi, Suzanne, Jojo, Sukhbir, Soham, Dhoom 2)

Movie/Album: धूम 2 (2006)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: महालक्ष्मी अय्यर, सुज़ैन, जोजो मुखर्जी, सुखबीर, सोहम चक्रबोर्ती

दिल लगा (ऑल आई वाना डू व्हाट)
दिलजला (आई वाना धूम धूम धूम)
दिल लगा (ऑल आई वाना डू व्हाट)
दिलजला (आई वाना धूम धूम धूम)

दिल लगा ना दिलजले से दिल जल जाएगा
इश्क कर ना इश्क ही तुझे तड़पाएगा
कोई ये माने ना, कोई ये जाने ना
मैंने तो जाना है, इश्क लेता है जाँ
धूम धूम जस्ट टेक माय लाइफ
धूम धूम जस्ट ब्रेक माय हार्ट
धूम धूम जस्ट टेयर अपार्ट
आ ले ले तू मेरी जाँ
जस्ट फ्रीक आउट
धूम धूम जस्ट टेक...

धूम धूम (ऑल आई वाना डू व्हाट)
धूम धूम (आई वाना धूम धूम धूम)
धूम धूम (ऑल आई वाना डू व्हाट)
धूम धूम (आई वाना धूम धूम धूम)

ये इश्क है, रब की दुआ
ये इश्क तो, सबको हुआ
ये जुनूँ है नशा है, सुकूँ है मज़ा है
दिलों की सदा है, ये तू जान ले
ओ ये लव है फॉरेवर, ये लव छूटे नेवर
ये लव फॉर यू दिलबर, मेरी मान ले
कोई ये माने ना...

किसको पता, ये पल ना हो
जो आज है, कल ना हो
ओ ये लव टेक्स यू हायर, ये लव है डिज़ायर
ये लव तो है फायर, ये लव टेक्स यू फार
ये जला दे, बुझा दे, बना दे, मिटा दे
वफ़ा दे, दग़ा दे, ये है इक सज़ा
कोई ये माने ना...

दिल लगा, दिल जला
दिल लगा, दिल जला

दिल लगा ना दिलजले से...
धूम धूम जस्ट टेक माय लाइफ
धूम धूम जस्ट ब्रेक माय हार्ट
धूम धूम जस्ट टियर अपार्ट
(ओए फिर कुड़ी बचके
दिल फेंके चक दे)...
आ लेले तू मेरी जाँ...
August 24, 2019

क्रेज़ी किया रे - Crazy Kiya Re (Sunidhi Chauhan, Dhoom 2)

Movie/Album: धूम 2 (2006)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान

सेक्सी लेडी ऑन द फ़्लोर
कीप यू कमिंग बैक फ़ॉर मोर
सेक्सी लेडी ऑन द फ़्लोर
कीप यू कमिंग बैक फ़ॉर मोर

चोरी चोरी किया रे, दिल ये दिल लिया रे
चोरी चोरी किया रे, दिल ये दिल लिया रे
जादू से जादू किया, किया रे
जागी सोयी रहूँ, खोयी खोयी रहूँ
उसकी यादों में उसके ख़्वाबों में
झूमे जिया रे
क्रेज़ी किया रे, क्रेज़ी किया रे
क्रेज़ी किया रे
हो क्रेज़ी, क्रेज़ी किया रे
क्रेज़ी किया रे...

ना उसको पता, ना उसकी ख़ता
मैं उसपे मर गयी, ज़रा उसको बता
धीरे-धीरे इकरार में, कभी-कभी इंतज़ार में
उसके ही प्यार में, झूमे जिया रे
क्रेज़ी किया रे...

मैं यहाँ भी गयी, मैं वहाँ भी गयी
सोचा पल पल उसे, मैं जहाँ भी गयी
दिन हो या रात हो, वो मेरे साथ हो
जब उसकी बात हो, झूमे जिया रे
क्रेज़ी किया रे...