Lyrics Alert

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

चलो तुमको लेकर चलें - Chalo Tumko Lekar Chale (Shreya Ghoshal, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल

चलो तुमको लेकर चलें
हम उन फिज़ाओं में
जहाँ मीठा नशा है
तारों की छाँव में
चलो तुमको लेकर...

गाती सरसराती इन हवाओं संग आओ
पास मेरे आओ ना
सपनों का सफ़र है, मेरे दिल का ये भँवर है
इसमें डूब जाओ ना
ज़रा-सा लम्हा, छुपा था, अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है...

मद्धम रोशनी है, और चंचल चांदनी है
चले आओ ना
शबनम-सी चुभन है, और महका-सा मिलन है
दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा, सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है...
September 07, 2019

आवारापन बंजारापन - Awarapan Banjarapan (K.K., M.M.Kreem, Jism)

Movie/Album: जिस्म (2003)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के., एम.एम. क्रीम

के.के.
आवारापन बंजारापन, एक खला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है, कौन बला है सीने में

इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
आवारापन...

जाने ये कैसी आग लगी है
इसमें धुआं ना चिंगारी
हो ना हो इस बार कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
आवारापन...

जिस रस्ते पर तपता सूरज
सारी रात नहीं ढलता
इश्क कीऐसे राह-गुज़र को
हमने चुना है सीने में
आवारापन...

कहाँ किसी के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक-सा होना
थोड़ा-सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन...

एम.एम.क्रीम
ये दुनिया ही जन्नत थी
ये दुनिया ही जन्नत है
सब कुछ खोकर आज ये हम पर
भेद खुला है सीने में
September 07, 2019

कौन है वो - Kaun Hai Wo (Alisha Chinai, Udit Narayan, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, उदित नारायण

ऐ कौन है वो, कौन है वो, कौन है वो
हीरे जैसी आँखों वाली, कौन है वो
सोने जैसे गालों वाली, कौन है वो
चांदी जैसे रंगों वाली, कौन है वो
धीमी-धीमी चालों वाली, कौन है
कौन है वो

लाखों हसीन देखे, कोई ठहरा ना सामने
आते ही इसके देखो सबके चेहरे उतर गए
ये बला कौन है, इसका ना है क्या
रहती है कहाँ, करती काम है क्या
लाखों हसीन देखे...

लाल दुपट्टा, ऊँचे सेंडल, रेशमी कमीज़
पहले ना देखी थी मैंने, ऐसी कोई चीज़
इस जवाँ हूर से, बात कर दूर से
हो ना जाये ये खफ़ा
लाखों हसीन देखे...

हर धड़कन को मेरी तमन्ना
लबों को मेरी प्यास
सब हैं मेरे इश्क में पागल
सब को मेरी तलाश
मुझमे हैं शोखियाँ
मुझमें हैं मस्तियाँ
हर दिल पे मेरा नशा

लाखों हसीन होंगे, कोई मुझसा यहाँ कहाँ
कितने जवान लड़के मेरी चाहत पे मर गए
ये उमर ये नज़र, हुस्न की ये अदा
जिसने देखा मुझे, हो गया वो फ़िदा
लाखों हसीन देखे...
September 07, 2019

ये आईना - Ye Aaina (Shreya Ghoshal, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको संवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ
मैं आजकल तेरे बारे
तू झील ख़ामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आईना है या तू है...

ख़ुद से है अगर तू बेख़बर
बेख़बर रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
मैं दौड़ के पास आऊँ
तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ, तू है दरिया
बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आईना है या तू है...

तन्हा है अगर तेरा सफ़र
हमसफ़र तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर
तू अगर पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सजा के
जो रात सारे गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ
मेरे शहर तू ना आ रे
ये आईना है या तू है...
September 07, 2019

तेरा बन जाऊँगा - Tera Ban Jaunga (Tulsi Kumar, Akhil Sachdeva, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अखिल सचदेवा
Lyrics By: कुमार
Performed By: तुलसी कुमार, अखिल सचदेवा

मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक है
इश्क मेरा तू बेशक है
तुझपे ही तो मेरा हक है
साथ छोड़ूँगा ना, तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या ख़ुदा से मांग लाऊँगा
तेरे नाल तकदीराँ लिखवाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा

सोंह तेरी मैं कसम यही खाऊँगा
कित्ते वादेया नू उमराँ निभाऊँगा
तुझे हर वारी अपणा बनाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...

लक्खां तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर
तू ही मंज़िल, दिल (मैं) तेरा मुसाफ़िर
लक्खां तों जुदा मैं...
रब नू भुला बैठा तेरे कर के
मैं हो गया काफ़िर
तेरे लिए मैं जहां से टकराऊँगा
सब कुछ खोके तुझको ही पाऊँगा
दिल बण के मैं दिल धड़काऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...
September 07, 2019

कैसे हुआ - Kaise Hua (Vishal Mishra, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: विशाल मिश्रा

हँसता रहता हूँ
तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले बदले हैं
मेरे तेवर क्यूँ आजकल
आँखें मेरी हर जगह
ढूँढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या, कोई और है
मेरी तरह
कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ, कैसे हुआ...

मैं बारिश की बोली, समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ, उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी
कहाँ थी मुझे ये ख़बर
कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा ठहर जा
ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा
आँखें मेरी हर जगह...
September 07, 2019

पहला प्यार - Pehla Pyaar (Armaan Malik, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरमान मलिक

बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी
बातें ज़रूरी हैं...

झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें
तू पहला पहला प्यार है, मेरा
तू पहला पहला प्यार...

वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे
ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहाँ खड़ा
मीलों का हो, सालों का हो, चाहे वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं
तू पहला पहला प्यार...

जीते जी तो, जीतेगा ना
ये फासला, है पता
साँसें चलें, तेरी तरफ़
जैसे चले, रास्ता
मेरा है तू, तू है ख़लिश
या है ख़ुशी, या ख़ता
तेरे सिवा, मेरा जहां
से ना कोई, वास्ता
September 07, 2019

सब कहाँ कुछ - Sab Kahan Kuch (Begum Akhtar, Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: ग़ैर-फ़िल्मी, मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: ख़य्याम, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: बेगम अख़्तर, जगजीत सिंह

बेगम अख़्तर
सब कहाँ, कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी, के पिन्हाँ हो गईं

याद थीं हम को भी रंगा-रंग बज़्म-आराईयाँ
लेकिन अब नक़्श-ओ-निगार-ए-ताक़-ए-निस्याँ हो गईं

हम मुवहि्द हैं, हमारा केश है तर्क-ए-रूसूम
मिल्लतें जब मिट गईं, अजज़ा-ए-ईमाँ हो गईं

नींद उस की है, दिमाग़ उस का है, रातें उस की हैं
तेरी ज़ुल्फ़ें जिस के बाज़ू पर परेशाँ हो गईं

रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ, तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी, के आसाँ हो गईं

जगजीत सिंह
सब कहाँ, कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी, के पिन्हाँ हो गईं

रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ, तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी, के आसाँ हो गईं

यूँ ही गर रोता रहा "ग़ालिब", तो ऐ अहल-ए-जहां
देखना, इन बस्तियों को तुम, के वीराँ हो गईं

Tuesday, September 3, 2019

September 03, 2019

क्वेश्चन मार्क - Question Mark (Hrithik Roshan, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: हृतिक रोशन

भेजा निचोड़े जो सारे सवाल
एक एक करके ढूँढ के निकाल
काहे ना सुलझेंगे इनकी मजाल
नोच के दिखा दें बाल के भी खाल
सवालों के बिना ही जिन्दगी है डार्क
बल्ब की तरह जला दे
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क

क्यूँ एक बार में ही पढ़ के मान लें हम
किताबों में लिखा है जो
मजा तो तब है जब ऊ कर के हम दिखा दें
ना पहले हो सका है जो
सिखाने वालों को सिखा देंगे (सिखा देंगे)
पढेंगे अइसे कि पढ़ा देंगे (पढ़ा देंगे)
नहीं के सब्द को बदल के हम
नहीं से क्यूँ नहीं बना देंगे
अरे बुद्धि की सर्किट में पैदा कर ऊ स्पार्क
बन जा प्यारे चलता फिरता
क्वेश्चन मार्क...

जब अंतर्मन करे चीत्कार
उत्सुकता हो सिर पे सवार
क्वेश्चन से तू मत मान हार
चल भिड़ जा बर्खुद्दार
भले बुद्धि की मुट्ठी हो टाइट
हो रॉंग राईट में छिड़ी फाइट
हर प्रश्न के उत्तर पर है
तेरा अधिकार, अधिकार
दरवाजों के पीछे
और बिस्तर के नीचे
लुक-छिप के रहता है
इक क्वेश्चन मार्क
हम दिल से रोकता है
अम्बर में दिखता है
पानी में बहता है
ये क्वेश्चन मार्क
मेहनत करेंगे, माथा फोड़ेंगे
इसकी अकड़ को लेकिन तोड़ेंगे
सोने देता नहीं चिढ़ाता है
इसको भी सस्ते में ना छोड़ेंगे
अरे बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
September 03, 2019

पैसा - Paisa (Vishal Dadlani, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी

तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा
बिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है माया है
पतझड़ का भी मौसम ला दे सावन जैसा
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा...

जो तेरे, शौक हैं
शौक से आज पूरे कर ले सभी
बाकी ना रह जाए कुछ कसर
आगे का तेरा लम्बा है सफ़र
यहाँ से नहीं देखेगा तू पीछे मुड़ के कभी
जो कभी, बिन पढ़े
फाड़ के फेंकता था अर्ज़ी तेरी
जमाना बदला है वो ब्रदर
करेगा अब से तेरी कदर
पूरी ना सही आधी तो मानेगा मर्ज़ी तेरी

ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसों की लीला है माया है
बारह को भी देखो लागे बावन जैसा
तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा
September 03, 2019

बसंती नो डांस - Basanti No Dance (Divya Kumar, Prem, Janardan, Chaitalli, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: प्रेम अरेनी, जनार्दन धत्रक, दिव्या कुमार, चैताल्ली परमार

नो नो नो
नो नो नो नो नो...

बसंती नो डांस
इन फ्रंट ऑफ दीज़ डॉग्स
बसंती नो डांस...

होली है भाई होली है
सबकी होली होली है
तेरी होली मेरी होली
सबकी होली हैप्पी है

ए, इंग्लिश किधर है
इंग्लिस, होली इंग्लिस
हैप्पी भी इंग्लिस यार
मी कहिंग इंग्लिस में टाको
टाके नाहीं ससुरा
दिल बिहारी स्पीकिंग भासा
जाने नाहीं दुसरा

ही टोल्ड मी, यू टोल्ड हिम
आई टोल्ड यू नो टेल हर
आई टोल्ड हर नो टेल यू
आई टोल्ड हिम नो टेल हर
आई टोल्ड यू शी टेल मी
ही टोल्ड हर टू टेल यू
सो टेल मी टू टेल यू
शी टोल्ड हिम टू टेल हर

(ये ले तेरी इंग्लिस)
गजब दुनिया का फंडा
फिकर वी नॉट चिंता
गलत इंग्लिस भले ही
वी विल गाड़ेंगे झंडा
दे थ्रोइंग ईटा
वी थ्रोइंग रॉक्स
दे थ्रोइंग ईटा...

बसंती नो डांस...

तेरी इंग्लिस, मेरी इंग्लिस
सबकी इंग्लिस हिंदी है
हिंदी है भाई हिंदी है
सबकी इंग्लिस हिंदी है

रोड टू रामगढ़ टेल यू ससुरा
डेंजरस फुल टोटल
नो पुलिस टेसन नो पब्लिक
मीलों तलक नो होटल
चेसिंग टांगे को डाकू
शोइंग बंदूक चाकू
बसंती फुल पसीना
च्विंग डाकू तंबाकू
वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स
हे, वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स

बसंती नो डांस...
September 03, 2019

जुगराफ़िया - Jugraafiya (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
ज़रा सा किताबों में कम ध्यान है
ज़्यादा तेरे ख़यालों में है
तुझसे जो मिल के मज़ा है
कहाँ वो गणित के सवालों में है
कर के गुस्ताखियाँ
माँगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया
कर के गुस्ताखियाँ...

साइकिल पर ले के जाऊँगा
समोसे गरम खिलाऊँगा मैं
कर वादा शनिवार को
भगवान के भरोसे, छोड़ के समोसे
भूल जाये सोमवार को
तेरे लिए घर से निकलती हूँ
जब कहता है मिलती हूँ
घर वालों से छुप के तुझे
परवाह नहीं है मेरी ज़्यादती है तेरी
क्या समझ रखा है प्यार को
तुझे किस तरहा बताऊँ मैं
कितना ज़रूरी तेरा प्यार है
मेरे अंधियारे से जीवन में
तू ही सफेदी की चमकार है
कर के गुस्ताखियाँ...

जग को मैं जीनियस लगता हूँ
चेहरा ये सीरियस रखता हूँ
अंदर से दिल फेंक हूँ
माना हूँ छोटे घर का
जेब से हूँ कड़का
लड़का मैं बड़ा ही नेक हूँ
तेरे चेहरे पे सारे मरते हैं
बाकी लड़के भी वादे करते हैं
लेकिन निभाते नहीं
मौक़े पे काम आए, वादा जो निभाए
इकलौता मैं ही एक हूँ
मत घबराना मुहूरत हमारे
मिलन का निकट है पिया
बस इक गुगली से पापा का तुझको
गिराना विकेट है पिया
कर के गुस्ताखियाँ...
September 03, 2019

एक मलाल - Ek Malaal (Shail Hada, Malaal)

Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: शैल हाडा

इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
बुन रहा है रंजिशों का
है ये जाल कैसा
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है

सोच की दीवारों पे
तारीख लिख के चला है
साँसों की मीनारों पे
ख़्वाहिश रख के चला है
रह गया है गर्दिशों में
ये सवाल कैसा
इक मलाल है ऐसा...
September 03, 2019

ज़रा सुनो - Zara Suno (Rutvik Talashilkar, Anandi Joshi, Malaal)

Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: शैल हदा
Lyrics By: विमल कश्यप
Performed By: रुत्विक तलशिलकर, आनन्दी जोशी

ज़रा सुनो, क्या कह रही
पगलाई सी, धड़कन मेरी
तू जो कभी, आता है जब
सामने मेरे
कभी चला, कभी रुका
थम गया, फिर चल पड़ा
आए ना कल, ठहर जाए पल
सामने मेरे

जरा संभालो, मनालो दिल कहीं
मैंने छुपा के रखा है यहीं
रहेगा ये पगला छुपकर यहीं
हमसफ़र बन के तेरा यूँ ही
ज़रा सुनो, क्या कह रही...

पा के तेरी सोहबत
कैसी उलटी सीधी हरकत
हाए करने लगा नटखट
दिल मेरा
तूने जो दीदस्तक
बात आई मेरे लब तक
और चुप सा रहता कब तक
दिल मेरा

जो आ गई तू, रूबरू यूँ मेरे
होश के सब परिंदे उड़ गए
ठगा ठगा सा, रह गया मैं यहाँ
और दिल ले के तुम चल दिए
ज़रा सुनो, क्या कह रही...
September 03, 2019

आई शप्पत - Aai Shappat (Rutvik Talashilkar, Malaal)

Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: रुत्विक तलशिलकर

सुनो मेरी जाना
दिल परवाना
चाहे जल जाना
आग में तेरी
तेरे घर आ के
तुझे ले जाना
मैं हूँ मजनू तू लैला मेरी
आई शप्पत
आई शप्पत
तुझ्यावर प्रेम करतो मेरी जाना
के आई शप्पत
तुझ्या वर प्रेम करतो मेरी जाना
दिल डोल डोल के
ज़ोर ज़ोर से
आज बोलता है मेरा
आई शप्पत
आई शप्पत
तुझ्यावर प्रेम करतो मेरी जाना

ऐरे गैरे हम तो नहीं हैं रे
तेरे मेरे चर्चे हाँ सभी करे
हाँ ऐरे गैरे हम तो...
ले ले ले ले ले ले ले ले फेरे
वरना यूँ ही उठाकर ले जायेंगे
आई शप्पत...
September 03, 2019

कब से हूँ क्या बताऊँ - Kab Se Hoon Kya Bataaoon (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह

क़ासिद के आते आते
ख़त एक और लिख रखूँ
मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में

कब से हूँ, क्या बताऊँ, जहान-ए-ख़राब में
शब-हा-ए-हिज्र को भी रखूँ गर हिसाब में

मुझ तक कब उनकी बज़्म में, आता था दौर-ए-जाम
साक़ी ने कुछ मिला ना दिया हो शराब में

ता फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भर
आने का अहद कर गये, आए जो ख़्वाब में

"ग़ालिब" छुटी शराब, पर अब भी कभी-कभी
पीता हूँ रोज़-ए-अब्र-ओ-शब-ए-माहताब में
कब से हूँ...
September 03, 2019

मेरा दिल भी शौक़ से - Mera Dil Bhi Shauq Se (Chitra Singh, Beyond Time)

Movie/Album: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मुराद लखनवी
Performed By: चित्रा सिंह

मेरा दिल भी शौक़ से तोड़ो
एक तजुर्बा और सही
लाख खिलौने तोड़ चुके हो
एक खिलौना और सही
मेरा दिल भी शौक़...

रात है ग़म की, आज बुझा दो
जलता हुआ हर एक चराग
दिल में अंधेरा हो ही चुका है
घर में अंधेरा और सही
मेरा दिल भी

दम है निकलता इक आशिक़ का
भीड़ है, आ कर देख तो लो
लाख तमाशे देखे होंगे
एक नज़ारा और सही
मेरा दिल भी

खंजर ले कर सोचते क्या हो
क़त्ल-ए-'मुराद' भी कर डालो
दाग हैं सौ दामन पे तुम्हारे
एक इज़ाफ़ा और सही
मेरा दिल भी...
September 03, 2019

ये करें और वो करें - Ye Karen Aur Wo Karen (Jagjit Singh, Chitra Singh, Beyond Time)

Movie/Album: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: नज़ीर बनारसी
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

ये करें और वो करें
ऐसा करें वैसा करें
ज़िन्दगी दो दिन की है
दो दिन में हम क्या-क्या करें
ये करें और वो करें...

जी में आता है कि दें परदे से परदे का जवाब
हमसे वो पर्दा करें, दुनिया से हम पर्दा करें
ये करें और वो करें...

सुन रहा हूँ कुछ लुटेरे आ गए हैं शहर में
आप जल्दी बंद अपने घर का दरवाज़ा करें
ये करें और वो करें...

इस पुरानी बेवफ़ा दुनिया का रोना कब तलक
आइए, मिल-जुल के इक दुनिया नई पैदा करें
ये करें और वो करें...

Sunday, September 1, 2019

September 01, 2019

भीगा आसमाँ - Bheega Aasman (Shaan, Vijay Yesudas, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, विजय येसुदास

भीगा आसमाँ, शहनाई दिल मेरा
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
धुआँ ही धुआँ, बाहों के दरमियाँ
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
हाँ मोहब्बत में दिल गाने लगा
चाहतों का मज़ा आने लगा

ढूँढे इश्क-इश्क ये
अरमाँ हैं जगे-जगे
जैसे जीने की हसरत जगे
कोई साथ-साथ हो
फिर तो यूँ लगे-लगे
जैसे हाथों में जन्नत लगे
यूँ ही पलकों-पलकों की छाँव में
यूँ ही महकी-महकी सी राहों में
यूँ ही सपनों-सपनों की बाहों में
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...

रोके वक्त-वक्त को
दिल तो यूँ कहे-कहे
मानो मेरी ही चाहत कहे
ना हो फ़र्क-फ़र्क सा
दो दिल यूँ रहे-रहे
जैसे सीने में राहत रहे
छूने उजले-उजले सितारों को
छूने छलके-छलके किनारों को
छूने ठहरी-ठहरी बहारों को
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...
September 01, 2019

ओ यारा ढोल बजा के - O Yaara Dhol Bajake (Mika Singh, Sohail Kaul, Soham Chakraborty, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मीका सिंह, सोहम चक्रबर्ती, सोहैल कौल

कोई चंचल शोख हसीना
दिल ढूँढ़ रहा है
जो हो अनमोल नगीना
दिल ढूँढ़ रहा है
कोई पैसे वैसे वाली लगे
फूलों की जो डाली
रखे दिल से जो हमको लगा के
वादे करे प्यारे-प्यारे
दिन बदले हमारे
अब मिले हमे आ के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा जश्न मना के
ओ यारा ढोल बजा के...

She will have to be a good girl
To be in my world
Got to be established by her own
I dont give a damn as long as she is lavish
Anything I want she knows I must have this
Take me holiday in resorts
Treat me like the king of some sorts
I need a lady with the fattest account
So many that I cannot count

वैसे तो हज़ारों यहाँ
रूप की बलाएँ होंगी
देखते रहे हम जिनको
कहाँ वो अदाएँ होंगी, होंगी
हो, प्यार का करार वो हो
चाहतों का नूर वो हो
बने जो हमारी सोणी
हीर वो हो हूर वो हो
पाना है पाना उसे
अपना बनाना उसे
अँखियों से अँखियाँ मिला के
वादे करे प्यारे-प्यारे...

I say wah
She’s like a dream come true wah
You should have see her come through
Nice rings and expensive things
I mean in this for the long term. Not just flings aa
You look pretty in the bank, i wanna take you out
So you walk to my friends
Walk to my ladies, my ladies I am a man
I saw some of my pleasure for ever at treasure

क्या करे जो सोच अपनी
रहती है साथ उसके
चूमे कभी आ के उसकी
थामे कभी हाथ उसके
हो, उसके हो जाना चाहें
खुशबुओं का जादू जो हो
प्यार का हो आखिर वही
प्यार का शुरू भी वो हो
ऐसी हो ऐसी कोई
ख़्वाबों की जैसी कोई
जाए जो नींद चुरा के
वादे करे प्यारे प्यारे...