Lyrics Alert

Sunday, August 18, 2019

August 18, 2019

मौसम है बड़ा - Mausam Hai Bada (Sonu Nigam, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मुश्किल है बड़ी मुश्किल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किसका मुझको इंतज़ार है
किसका मुझको इंतज़ार है
मौसम है बड़ा क़ातिल...

चाँद की हसीं, चाँदनी में झूम लूँ
मदभरी खिली, रौशनी में झूम लूँ
इश्क़ न सही, आशिक़ी में झूम लूँ
बेख़ुदी कहे, बेख़ुदी में झूम लूँ
चाहत की सजी महफ़िल
खो जाए न कहीं आवारा दिल
मौसम है बड़ा क़ातिल...

हर तरफ यहाँ, बहार का समां
धड़कनों पे है, खुमार का समां
है ज़रा ज़रा, क़रार का समां
आएगा नहीं, फिर ये प्यार का समां
लम्हों की जवां मंज़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है...
August 18, 2019

आया रे - Aaya Re (Kunal Ganjawala, Sunidhi Chauhan, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: कुनाल गांजावाला, सुनिधि चौहान

आया रे आया रे
ये दिल तुमपे आया रे
ओ सनम, ओ सनम
छाया रे, छाया रे
नशा तेरा ही छाया रे
ओ सनम, ओ सनम
आया रे...

देखा जो तुमको तुमको पहली नज़र
गुम हुए होश हुआ मैं हुआ बेख़बर
आया रे आया रे...

हो, मैंने सोचा ना था ऐसा हो जाएगा
मेरे सपनों का महबूब मिल जाएगा
हो, अब तो काटें भी मुझको तो कलियाँ लगें
मेरे दिल में ये अरमाँ मचलने लगे
आया रे आया रे...

चाहतों ने किया मुझ पे ऐसा असर
जहाँ देखूँ मैं देखूँ तुझे हमसफ़र
मेरी खामोशियाँ भी ज़ुबाँ बन गईं
मेरी बेताबियाँ दास्ताँ बन गईं
आया रे आया रे...
August 18, 2019

घूमर - Ghoomar (KK, Sunidhi Chauhan, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: के के, सुनिधि चौहान

घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
(घूमर घूमर घूमर
घूमर घूमर घूमर
घूमर घूमर घूमर)
घूम के घूम घूम के
घूम घूम के घूम घूम के
ले गया दिल मेरा दिलबर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर

पहले मेरे दिल को धड़काया
चोरी से फिर मेरा चैन चुराया
घूम के घूम घूम के...

आँखें मिलीं बन के झुकीं
ऐसा लगा साँसें रुकीं
मुझको नहीं कुछ भी पता
कैसे चला ये सिलसिला
तेरे जादू का कमाल
बहकी बहकी मेरी चाल
मुझको ना मेरा ख़याल
कर गया मेरा ऐसा हाल
घूम के घूम घूम के...

क्यूँ हो गया बेचैन मन
बढ़ने लगी दिल की लगन
कुछ तो मुझे होने लगा
मेरा सुकूँ खोने लगा
सोचूँ जाने क्या-क्या बात
जागूँ सारी-सारी रात
मेरे दीवाने जज़्बात
आए उसके ख़यालात
घूम के घूम घूम के...
August 18, 2019

दिल विच लगेया - Dil Vich Lagya (Himesh, Sonu, Kunal, Akriti, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सोनू निगम, कुनाल गांजावाला, आकृति कक्कड़

दिल विच लगिया वे
दिल विच लगिया वे
दिल विच...

मजलिस तेरे इश्क की
ख्वाहिश तेरे इश्क की
बंदिश तेरे इश्क की
दिल विच लगिया...
जलवा तेरे इश्क़ का
चर्चा तेरे इश्क़ का
जज़्बा तेरे इश्क़ का
दिल विच लगिया...

ओ मेरे ढोलना, सुन दिल दी बोलियाँ
दिल तेरा हो लिया, हो लिया रे
दिल विच लगिया...
मजलिस तेरे इश्क की...

दिल विच लगिया...
तेरे मेरे प्यार का, अंदाज़ है दिलनशीं
तुझसा ना कोई यहाँ, कोई कहीं
मैं बस तेरी याद में, खोया रहूँ रात दिन
अब ज़िन्दगी जानेमन क्या तेरे बिन
ओ मेरे ढोलना...

दिल विच लगिया...
दीवानगी का नशा, आया है कुछ इस क़दर
तेरे सिवा आए ना कुछ भी नज़र
मुझको तो अब हर घड़ी, बस है तेरी आरज़ू
साँसों में खुश्बू में है, बस तू ही तू
ओ मेरे ढोलना...

Wednesday, August 7, 2019

August 07, 2019

लोग हर मोड़ पे - Log Har Mod Pe (Jagjit Singh, Beyond Time)

Movie/Album: बियॉण्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राहत इंदौरी
Performed By: जगजीत सिंह

लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के सँभलते क्यूँ हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...

मैं न जुगनू हूँ, दीया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...

नींद से मेरा त'आल्लुक़ ही नहीं बरसों से
ख़्वाब आ-आ के मेरी छत पे टहलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...

मोड़ होता है जवानी का, सँभलने के लिए
और सब लोग यहीं आ के फिसलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...
August 07, 2019

मैं हूँ वो आसमाँ - Main Hoon Wo Aasman (Rafaqat Ali Khan, Alka Yagnik, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: रफ़ाक़त अली खान, अल्का याग्निक

मैं हूँ वो आसमाँ
मैं हूँ वो आसमाँ
और तुम हो ये ज़मीं
हो कर भी हम जुदा
होते जुदा नहीं
तुम हो वो आसमाँ
और मैं हूँ ये ज़मीं
हो कर भी हम जुदा
होते जुदा नहीं
मैं हूँ वो आसमाँ

प्रेमी बनना, जितना मुश्किल
प्यार निभाना उससे भी मुश्किल
पास मेरे तू, हो ना अगर तू
कितना तड़पता है मेरा दिल
मैं हूँ तेरी नज़र
मेरा इंतज़ार तू
हो कर भी हम जुदा...

प्यार की जितनी, भी है किताबें
उनमें लिखा है नाम हमारा
दीवानापन, हम दोनों का
जानता है ये जहान सारा
किस्सा तू मेरा
मैं तेरी कहानी
हो कर भी हम जुदा...
August 07, 2019

दिल ना दिया - Dil Na Diya (Kunal Ganjawala, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: विजय अकेला
Performed By: कुणाल गांजावाला

दिल ना लिया, दिल ना दिया
दिल ना लिया, दिल ना दिया
तो बोलो ना बोलो क्या किया
दिल ना लिया, दिल ना दिया
तो बोलो ना बोलो क्या किया
आ के दुनिया, में भी अगर
प्यार ना किया तो क्या किया
आ के दुनिया...

तूने चाँद पे भी हैं जमाए कदम
दरिया में भी घर है बनाया
पर क्या तूने इक रोते हुए
इनसां को है हँसना सिखाया
ऊपर वाला भी हँस के
तुमसे एक दिन ये पूछेगा
(दिल)
दिल ना लिया...

ये जीवन भी इक सर्कस है
अभी सीधे थे, अभी उल्टे
जिसे प्यार मिला वो सीधा हुआ
वरना लटके तो लटके
बस इतनी सी बात है सच्ची
तू भी इसको मान ले
(दिल)
दिल ना लिया (लिया)
दिल ना दिया (दिया)
दिल न लिया...
August 07, 2019

चोरी चोरी चुपके चुपके - Chori Chori Chupke Chupke (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

देखो पवन भी हाँ हाँ
देखो पवन भी, लहरा रही है
तुमको छू के
चोरी चोरी चुपके चुपके

कोई खुशी है हो हो
कोई खुशी है, जो गा रही है
तुमसे मिल के
चोरी चोरी चुपके चुपके

हमको ये लगता ही नहीं
तुम दूर कहीं से आई हो
जैसे मेरे सपनों में तुम्हारी
पहले से परछाईं हो
मुझको भी संग राह में तेरे
चलना अच्छा लगता है
पहला सफ़र है जीवन में जो
इतना सच्चा लगता है
रंग बदल के, मुस्का रही है
ख्वाहिश मन में
चोरी चोरी चुपके चुपके
देखो पवन भी...

कुछ ऐसे पल होते हैं जो
यादों में बस जाते हैं
सीधे साधे लोग कहाँ
इस दिल से वापस जाते हैं
दिल की भाषा ऐसी है जो
सब को समझ में आती है
लाख पराया हो कोई
अपना लेकिन ये बनाती है
शाम भी कहती, ये जा रही है
हमसे तुमसे
चोरी चोरी चुपके चुपके
देखो पवन भी...
August 07, 2019

कोई तुमसा नहीं - Koi Tumsa Nahin (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

धूप निकलती है जहाँ से
धूप निकलती है...
चाँदनी रहती है जहाँ पे
ख़बर ये आई है वहाँ से
कोई तुमसा नहीं
ओ कोई तुमसा नहीं
कोई तुमसा नहीं...

नींद छुपती है जहाँ पे
नींद छुपती है...
ख़्वाब सजते हैं जहाँ पे
खबर ये आई है...

फूल, तितली और कलियाँ
हो गए तुमसे ख़फ़ा
छीन ली जो तुमने इनसे
प्यार की हर इक अदा
प्यार की हर इक अदा
रंग बनता है जहाँ पे
रंग बनता है...
रूप मिलता है जहाँ से
खबर ये आई है...

मेरे दिल के चोर हो तुम
क्या तुम्हें एहसास है
हाँ मेरे दिल के...
इश्क था दुनिया में जितना
सब तुम्हारे पास है
सब तुम्हारे पास है
है दिवानापन जहाँ पे
है दिवानापन...
बनते हैं आशिक जहाँ पे
खबर ये आई है...
August 07, 2019

प्यार की एक कहानी - Pyaar Ki Ek Kahani (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आओ सुनाऊँ प्यार की एक कहानी
एक था लड़का, एक थी लड़की दीवानी
वो भी हँसने लगी थी, ये भी हँसने लगा था
दोनों समझे नहीं थे, वो जो होने लगा था
आओ सुनाऊँ प्यार की...

जो भी कहना ना था, वो भी कहने लगे
जो भी सुनना ना था, वो भी सुनने लगे
आ रही है हँसी, मुझको इस बात पर
किस तरह प्यार में, दोनों खोने लगे
दोनों खोने लगे
जानने वाली बातें थी अनजानी
एक था लड़का, एक थी लड़की दीवानी
वो भी हँसने लगी थी...

कोई तरसा न था, कोई तड़पा न था
वो मिले इस तरह, दिल भी धड़का न था
होने वाली मगर, बात हो ही गई
प्यार की राह में, ज़िन्दगी खो गई
ज़िन्दगी खो गई
दिल ने दिल से ऐसे की मनमानी
एक था लड़का...
August 07, 2019

देस रंगीला - Des Rangila (Mahalakshmi Iyer, Fanaa)

Movie/Album: फ़ना (2006)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: महालक्ष्मी अय्यर

यहाँ हर क़दम क़दम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली में रंगोली सात रंग
यहाँ हर क़दम क़दम पे...
धानी पगड़ी पहने मौसम है
नीली चादर ताने अम्बर है
नदी सुनहरी हरा समुन्दर, है रे सजीला
देस रंगीला रंगीला, देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला...

वंदेमातरम्, वंदेमातरम्
वंदेमातरम्, वंदेमातरम्

सिन्दूरी गालों वाला सूरज जो करे ठिठोली
शर्मीले खेतों को ढक दे, चूनर पीली पीली
घूँघट में रंग पनघट में रंग, चम चम चमकीला
देस रंगीला रंगीला...

अबीर गुलाल से चेहरे है यहाँ, मस्तानों की टोली
रंग हँसी में, रंग ख़ुशी में, रिश्ते जैसे होली
बातों में रंग, यादों में रंग, रंग रंग रंगीला
देस रंगीला रंगीला...

इश्क का रंग यहाँ पर गहरा
चढ़ के कभी न उतरे
सच्चे प्यार का ठहरा सा रंग
छलके पर न बिखरे
रंग अदा में, रंग हया में, है ये रसीला
देस रंगीला रंगीला...
August 07, 2019

ये न थी हमारी - Ye Na Thi Hamaari (Suraiya, Chitra Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954), मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: सुरैया, चित्रा सिंह

सुरैया
ये न थी हमारी क़िस्मत, के विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते, यही इन्तज़ार होता
ये न थी हमारी क़िस्मत...

तेरे वादे पर जिये हम, तो ये जान झूठ जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर ऐतबार होता
ये न थी हमारी...

हुए मर के हम जो रुस्वा, हुए क्यूँ न ग़र्क़-ए-दरिया
न कभी जनाज़ा उठता, न कहीं मज़ार होता
ये न थी हमारी...

कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीर-ए-नीमकश को
ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता

चित्रा सिंह
ये न थी हमारी क़िस्मत, के विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते, यही इन्तज़ार होता
ये न थी हमारी क़िस्मत

कहूँ किससे मैं कि क्या है, शब-ए-ग़म बुरी बला है
मुझे क्या बुरा था मरना, अगर एक बार होता
ये न थी हमारी...

कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीर-ए-नीमकश को
ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता
ये न थी हमारी...

ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता, कोई ग़मगुसार होता
ये न थी हमारी...
August 07, 2019

दिल ही तो है - Dil Hi To Hai (Jagjit Singh, Chitra Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: , जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह 

दिल ही तो है, न संग-ओ-ख़िश्त
दर्द से भर न आए क्यूँ
रोएँगे हम हज़ार बार
कोई हमें सताए क्यूँ
दिल ही तो है...

दैर नहीं, हरम नहीं, दर नहीं, आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहगुज़र पे हम, ग़ैर हमें उठाए क्यूँ
दिल ही तो है...

हाँ वो नहीं खुदा-परस्त, जाओ वो बेवफ़ा सही
जिस को हो दीन-ओ-दिल अज़ीज़, उसकी गली में जाए क्यूँ
दिल ही तो है...

क़ैद-ए-हयात-ओ-बन्द-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से निजात पाए क्यूँ
दिल ही तो है...

'ग़ालिब"-ए-ख़स्ता के बग़ैर कौन से काम बन्द हैं
रोइए ज़ार-ज़ार क्या, कीजिए हाय-हाय क्यूँ
दिल ही तो है...
August 07, 2019

हाँ मेरे ग़म तो - Haan Mere Gham To (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)

Movie/Album: दिल पड़ोसी है (1987)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

हाँ मेरे ग़म तो उठा लेता है, ग़म-ख़्वार नहीं
दिल पड़ोसी है, मगर मेरा तरफ़दार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
घर में दरवाज़ा तो है, पीछे की दीवार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

आप के बाद ये महसूस हुआ है हमको
जीना मुश्किल नहीं, मरना कोई दुश्वार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

Saturday, August 3, 2019

August 03, 2019

Namewee 黃明志 x Jam Hsiao 蕭敬騰 - The Stray 流浪狗 Lyrics 歌詞 with Pinyin


Namewee 黃明志 x Jam Hsiao 蕭敬騰 - The Stray 流浪狗 (Liu Lang Gou) Lyrics 歌詞 with Pinyin | 黃明志 蕭敬騰 流浪狗 歌詞








Singer: Namewee 黃明志 , Jam Hsiao 蕭敬騰

Album: Calling Asia

Title: 流浪狗 (Liu Lang Gou)

English Title: The Stray 


我有個朋友
wǒ yǒu gè péngyǒu
他來自豪宅透天厝
tā láizì háozhái tòu tiān cuò
有名車接送
yǒumíng chē jiēsòng
有吃不完的高級罐頭
yǒu chī bù wán de gāojí guàntóu

我還有個朋友
wǒ hái yǒu gè péngyǒu
他來自繁殖場有優良血統

Tuesday, July 30, 2019

July 30, 2019

देस छुड़ाये भेस छुड़ाये - Des Chhudaye Bhes Chhudaye (Kishore Kumar, Chacha Zindabad)

Movie/Album: चाचा ज़िन्दाबाद (1959)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

हे..
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत
रंग बदल दे, ढंग बदल दे
प्रीत की ऐसी रीत रामा
प्रीत की ऐसी रीत

कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
हाँ ये दो नैना मत खाइयो
ओ मोहे ओ मोहे ओ मोहे
पत पत नी नी पत्नी, पत्नी मिलन की आस

कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
ये दो नैना मत खाइयो मोहे पत्नी मिलन की आस
रामा, पत्नी मिलन की आस
रामा, पत्नी मिलन की आस
ओ मैं तो सदके जाँवा
मैं तो सदके जाँवा
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी

सौ मुश्किल से
दिल को दिल से
मिला है मन का मीत रामा
मिला है मन का मीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

आ हा, आ हा...क्वाइट
तुम्हारी नज़र का ये पहला इशारा... ड ड ड ड
चुरा के मेरा दिल हुआ नौ-दो-ग्यारह.. ड होए ड होए ड ड होए
किया मोम तूने (हा हा हा हा)
किया मोम तूने बड़े संग दिल को
बड़े संग दिल को, बड़े संग दिल को
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को मारा
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को, होए
कैसे मूज़ी को, होए
कैसे मूज़ी को मारा
हा हा हा हा हा..
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को मारा
मारा मारा मारा मारा मारा मारा मारा मारा
हो रामा, हो रामा, हो रामा, हो रामा
रामा हो, रामा हो, रामा, मा, रामा
हो रामा, हो रामा, हो रामा, हो रामा

शाम सवेरे, हरदम तेरे
गाये ये मनवा गीत रामा
गाये ये मनवा गीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

हे... रिंग!
नज़र बनती है जब धागा गागा गागा गागा
तो लव का गाउन सिलता है हैहै हैहै हैहै हैहै
मेरी जाँ चाहने वाला लाला लाला लाला लाला
बड़ी डीफी, बड़ी डीफी, कल्टी कल्टी
डिफीकाल्टी से मिलता है

तकीला नकिला हाबाहुम्बा लाबालूम्बा
धुम-ताक-धुम-ताक-ताक-ता-धुम
धुम-ताक-धुम-ताक-ताक-ता-धुम

बाऊडीका बिबडीका बिबडीका बाऊडीका, बाऊडीका बिबडीका री डा डा
बिबडीका बाऊडीका बाऊडीका बिबडीका, बिबडीका बाऊडीका दि ता ता
बाऊडीका बिबडीका बिबडीका बाऊडीका, बाऊडीका बिबडीका री डा डा
बिबडीका बाऊडीका बाऊडीका बिबडीका, बिबडीका बाऊडीका दि ता ता
तर्रम तर्रम तर्रम पम पम

जैक एंड जिल वेंट अप द हिल
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
बोथ फेल डाउन एंड देन दे फाउंड दे'आर ड्राउन्ड इन लव
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
बोथ फेल डाउन एंड देन दे फाउंड दे'आर ड्राउन्ड इन लव
ली ली ली ली लिली...ली ली ली ली लिली...
ला ला ला ला लाला... ला ला ला ला लाला..
ली ली ली ली लिली... ली ली ली ली लिली...
ला ला ला ला लाला... ला ला ला ला लाला..

किस्मत पलटी, ये डिफीकल्टी
बन गयी सुन्दर प्रीत रामा
बन गयी सुन्दर प्रीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

Monday, July 29, 2019

July 29, 2019

दिल ने तुमको चुन लिया - Dil Ne Tumko Chun Liya (Shaan, Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: शान

दिल ने तुमको चुन लिया है
तुम भी इसको चुनो ना
ख्वाब कोई देखता है
तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा
तुमसे कुछ कह रहा है, सुनो ना
दिल ने तुमको...

दूर हो कर भी, दूर तुम नहीं हो
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो
तन्हा-तन्हा समां, महकी-महकी हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...

देख लो मौसम कितना सुहाना है
प्यार करने का ये कोई बहाना है
मुस्कुराती फिज़ा, गुनगुनाती हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...
July 29, 2019

तू आशिक़ी है - Tu Aashiqui Hai (K.K., Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के.

तू है आसमाँ में, तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है
ना कोई कमी है
तू ही दिल है, तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है, आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है
तू ही दिल है...

प्यार में ही ढूँढता हूँ
प्यार से ही पूजता हूँ तुझे
प्यार में ही ढूँढते हैं
प्यार से ही पूजते हैं तुझे
तेरा चेहरा रौशनी है
तू मोहब्बत तू आशिकी है...

हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखता हूँ तुझे
हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखते हैं तुझे
प्यार है जो तू वही है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है...
July 29, 2019

ऐसा क्यूँ होता है - Aisa Kyun Hota Hai (Alka Yagnik, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

मेरे दिल को ये क्या हो गया
मैं ना जानूँ कहाँ खो गया
क्यों लगे दिन में भी रात है
धूप में जैसे बरसात है
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
क्या इसको ही कहते हैं प्यार
मेरे दिल को ये...

सपने नए सजने लगे
दुनिया नयी लगने लगी
पहले कभी ऐसा ना हुआ
क्या प्यास ये जगने लगी
मदहोशियों का है समां
वो झुकने लगा आसमाँ
ख़ामोशी बनी है ज़ुबाँ
छेड़े है कोई दास्ताँ
धड़कन पे भी छाया है ख़ुमार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार

आईने में जो देखा तो दिखा
आई शरम आँखें झुकी
धक् से मेरा धड़का जिया
इक पल को ये साँसें रुकी
अब चोरी सताने लगी
रातों को जगाने लगी
मैं यूँ ही मचलने लगी
कुछ-कुछ बदलने लगी
जाने रहती हूँ क्यूँ बेक़रार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
मेरे दिल को ये...
July 29, 2019

तुम्हीं देखो ना - Tumhi Dekho Naa (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
के दिन में हुई कैसे चाँदनी
जागी जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई-खोई ज़िन्दगी
तुम्हीं देखो ना...

बहके-बहके से मन
महके-महके से तन
उजली-उजली फिज़ाओं में है
आज हम हैं जहाँ
कितनी रंगीनियाँ
छलकी-छलकी निगाहों में है
नीली-नीली घटाओं से है छन रही
हल्की हल्की रौशनी
तुम्हीं देखो ना...

मैं तो अंजान थी, यूँ भी होगा कभी
प्यार बरसेगा यूँ टूट के
सच ये इकरार है, सच यही प्यार है
बाकी बंधन है सब झूठ के
मेरी साँसों में है, घुल रही प्यार की
धीमी-धीमी रागिनी
तुम्हीं देखो ना...