Lyrics Alert

Tuesday, July 30, 2019

July 30, 2019

देस छुड़ाये भेस छुड़ाये - Des Chhudaye Bhes Chhudaye (Kishore Kumar, Chacha Zindabad)

Movie/Album: चाचा ज़िन्दाबाद (1959)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

हे..
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत
रंग बदल दे, ढंग बदल दे
प्रीत की ऐसी रीत रामा
प्रीत की ऐसी रीत

कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
हाँ ये दो नैना मत खाइयो
ओ मोहे ओ मोहे ओ मोहे
पत पत नी नी पत्नी, पत्नी मिलन की आस

कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
ये दो नैना मत खाइयो मोहे पत्नी मिलन की आस
रामा, पत्नी मिलन की आस
रामा, पत्नी मिलन की आस
ओ मैं तो सदके जाँवा
मैं तो सदके जाँवा
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी

सौ मुश्किल से
दिल को दिल से
मिला है मन का मीत रामा
मिला है मन का मीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

आ हा, आ हा...क्वाइट
तुम्हारी नज़र का ये पहला इशारा... ड ड ड ड
चुरा के मेरा दिल हुआ नौ-दो-ग्यारह.. ड होए ड होए ड ड होए
किया मोम तूने (हा हा हा हा)
किया मोम तूने बड़े संग दिल को
बड़े संग दिल को, बड़े संग दिल को
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को मारा
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को, होए
कैसे मूज़ी को, होए
कैसे मूज़ी को मारा
हा हा हा हा हा..
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को मारा
मारा मारा मारा मारा मारा मारा मारा मारा
हो रामा, हो रामा, हो रामा, हो रामा
रामा हो, रामा हो, रामा, मा, रामा
हो रामा, हो रामा, हो रामा, हो रामा

शाम सवेरे, हरदम तेरे
गाये ये मनवा गीत रामा
गाये ये मनवा गीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

हे... रिंग!
नज़र बनती है जब धागा गागा गागा गागा
तो लव का गाउन सिलता है हैहै हैहै हैहै हैहै
मेरी जाँ चाहने वाला लाला लाला लाला लाला
बड़ी डीफी, बड़ी डीफी, कल्टी कल्टी
डिफीकाल्टी से मिलता है

तकीला नकिला हाबाहुम्बा लाबालूम्बा
धुम-ताक-धुम-ताक-ताक-ता-धुम
धुम-ताक-धुम-ताक-ताक-ता-धुम

बाऊडीका बिबडीका बिबडीका बाऊडीका, बाऊडीका बिबडीका री डा डा
बिबडीका बाऊडीका बाऊडीका बिबडीका, बिबडीका बाऊडीका दि ता ता
बाऊडीका बिबडीका बिबडीका बाऊडीका, बाऊडीका बिबडीका री डा डा
बिबडीका बाऊडीका बाऊडीका बिबडीका, बिबडीका बाऊडीका दि ता ता
तर्रम तर्रम तर्रम पम पम

जैक एंड जिल वेंट अप द हिल
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
बोथ फेल डाउन एंड देन दे फाउंड दे'आर ड्राउन्ड इन लव
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
बोथ फेल डाउन एंड देन दे फाउंड दे'आर ड्राउन्ड इन लव
ली ली ली ली लिली...ली ली ली ली लिली...
ला ला ला ला लाला... ला ला ला ला लाला..
ली ली ली ली लिली... ली ली ली ली लिली...
ला ला ला ला लाला... ला ला ला ला लाला..

किस्मत पलटी, ये डिफीकल्टी
बन गयी सुन्दर प्रीत रामा
बन गयी सुन्दर प्रीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

Monday, July 29, 2019

July 29, 2019

दिल ने तुमको चुन लिया - Dil Ne Tumko Chun Liya (Shaan, Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: शान

दिल ने तुमको चुन लिया है
तुम भी इसको चुनो ना
ख्वाब कोई देखता है
तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा
तुमसे कुछ कह रहा है, सुनो ना
दिल ने तुमको...

दूर हो कर भी, दूर तुम नहीं हो
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो
तन्हा-तन्हा समां, महकी-महकी हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...

देख लो मौसम कितना सुहाना है
प्यार करने का ये कोई बहाना है
मुस्कुराती फिज़ा, गुनगुनाती हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...
July 29, 2019

तू आशिक़ी है - Tu Aashiqui Hai (K.K., Jhankaar Beats)

Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के.

तू है आसमाँ में, तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है
ना कोई कमी है
तू ही दिल है, तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है, आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है
तू ही दिल है...

प्यार में ही ढूँढता हूँ
प्यार से ही पूजता हूँ तुझे
प्यार में ही ढूँढते हैं
प्यार से ही पूजते हैं तुझे
तेरा चेहरा रौशनी है
तू मोहब्बत तू आशिकी है...

हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखता हूँ तुझे
हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखते हैं तुझे
प्यार है जो तू वही है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है...
July 29, 2019

ऐसा क्यूँ होता है - Aisa Kyun Hota Hai (Alka Yagnik, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

मेरे दिल को ये क्या हो गया
मैं ना जानूँ कहाँ खो गया
क्यों लगे दिन में भी रात है
धूप में जैसे बरसात है
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
क्या इसको ही कहते हैं प्यार
मेरे दिल को ये...

सपने नए सजने लगे
दुनिया नयी लगने लगी
पहले कभी ऐसा ना हुआ
क्या प्यास ये जगने लगी
मदहोशियों का है समां
वो झुकने लगा आसमाँ
ख़ामोशी बनी है ज़ुबाँ
छेड़े है कोई दास्ताँ
धड़कन पे भी छाया है ख़ुमार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार

आईने में जो देखा तो दिखा
आई शरम आँखें झुकी
धक् से मेरा धड़का जिया
इक पल को ये साँसें रुकी
अब चोरी सताने लगी
रातों को जगाने लगी
मैं यूँ ही मचलने लगी
कुछ-कुछ बदलने लगी
जाने रहती हूँ क्यूँ बेक़रार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
मेरे दिल को ये...
July 29, 2019

तुम्हीं देखो ना - Tumhi Dekho Naa (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
के दिन में हुई कैसे चाँदनी
जागी जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई-खोई ज़िन्दगी
तुम्हीं देखो ना...

बहके-बहके से मन
महके-महके से तन
उजली-उजली फिज़ाओं में है
आज हम हैं जहाँ
कितनी रंगीनियाँ
छलकी-छलकी निगाहों में है
नीली-नीली घटाओं से है छन रही
हल्की हल्की रौशनी
तुम्हीं देखो ना...

मैं तो अंजान थी, यूँ भी होगा कभी
प्यार बरसेगा यूँ टूट के
सच ये इकरार है, सच यही प्यार है
बाकी बंधन है सब झूठ के
मेरी साँसों में है, घुल रही प्यार की
धीमी-धीमी रागिनी
तुम्हीं देखो ना...
July 29, 2019

रॉक एन रोल - Rock N Roll (Shankar, Shaan, Mahalakshmi, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, शान, महालक्ष्मी अय्यर

हे व्हाट्स विद यू बेबी
आई नेवर नेवर नेवर नेवर नेवर फेल्ट दिस वे बिफोर
हे कम अ लिटिल क्लोज़र
बेबी, बेबी बेबी वाना स्टील योर हार्ट अवे

अरे गोरे-गोरे मुखड़े, चाँद के टुकड़े
काली-काली ज़ुल्फ़ें, नीली-नीली आँखे
अरे गोरे गोरे मुखड़े (बी माय लव)
चाँद के टुकड़े (बी माय लव)
काली-काली ज़ुल्फ़ें (बी माय लव)
नीली-नीली आँखे (बी माय लव)

ख़्वाब दिखा दे,राह भुला दे, होश उड़ा दे सब के
चैन मिटा दे, तन सुलगा दे, मन में दे मस्ती घोल
रॉक एन रोल सोणिये, डोले ये मन तेरे लिए
रॉक एन रोल सोणिये, कभी तू भी तो मेरे संग डोल...

ये लचकीले से तन , ये बलखाते बदन
पहले दिल है माँगते, फिर माँगते हैं जाँ
हाँ, ये रंगीं बिजलियाँ, ये जादूगरनियाँ
देखी हैं सौ बार पर हूँ आज भी हैराँ
ओ देखो आए, ओ देखो जाए
किस नाज़ से नखरे से झूम के
अप्सराएँ, हसीनाएँ
एक पल को जो देख ले घूम के
ओ सारे जमाना, हो दीवाना
दुनिया गिरे कदमों पे
फिर भी ये परियाँ, हुस्न की कलियाँ
समझे ना प्यार के बोल
रॉक एन रोल सोणिये...

ओ सर पे टोपी लाल, हाथ मे रेशम का रुमाल
हो तेरा क्या कहना
ओए गोरे-गोरे गाल, गाल पर उलझे-उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना

ये दिलबर ये हसीं, ये तो जाने नहीं
प्यार है क्या चीज़ और होती वफ़ा है क्या
हो, ये पत्थर के सनम, इनको किसका है ग़म
हम पे क्या गुज़री भला इनको पता है क्या
ये अंजाने, ये बेगाने, इन्हें काम है क्या ज़ज्बात से
न ये जाने, न यह माने, दिल टूटे हैं इनके हाथ से
ओ, आग से ठंडक, बर्फ से गर्मी, माँग के हम पछताए
क्या ना भुलाए, हमने गँवाए, दिन कितने अनमोल
रॉक एन रोल सोणिये...

रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
कम ऑन शेक योर बॉडी, शेक योर बॉडी
रॉक एन रोल
रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
हनी हनी हनी हनी हनी मेरे संग डोल

गोरे गोरे मुखड़े...
July 29, 2019

कभी अलविदा न कहना (शीर्षक गीत)) - Kabhi Alvida Naa Kehna (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Title)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुमको भी है ख़बर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनों का रास्ता
दूर जा के भी मुझसे
तुम मेरी यादों में रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
तुमको भी...

जितनी थी खुशियाँ, सब खो चुकी हैं
बस एक ग़म है के जाता नहीं
समझा के देखा, बहला के देखा
दिल है के चैन इसको आता नहीं
आता नहीं
आँसू हैं के हैं अंगारे
आग है अब आँखों से बहना
कभी अलविदा ना कहना...

रुत आ रही है, रुत जा रही है
दर्द का मौसम बदला नहीं
रंग ये गम का, इतना है गहरा
सदियों भी होगा हल्का नहीं
हल्का नहीं
कौन जाने क्या होना है
हमको है, अब क्या क्या सहना
कभी अलविदा
कभी अलविदा ना कहना...
July 29, 2019

व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट - Where's The Party Tonight (Shankar, Loy, Shaan, Vasundhara, Kabhi Alvida Naa Kehna)

Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान, वसुंधरा दास, शंकर महादेवन, लॉय मेंडोंसा

नच ऑल नाइट
वाना नच ऑल नाइट
डू यू फील ऑल राइट
वाना नच ऑल नाइट
नच ऑल नाइट...

डांस विद मी बेबी
वोंट यू डांस विद मी ऑल नाइट
वोंट यू पार्टी पार्टी पार्टी
वोंट यू बर्न द फ़्लोर ऑल नाइट
नच ऑल नाइट...

प्यारे प्यारे लम्हें (लम्हें, लम्हें)
प्यारी प्यारी बातें (बातें, बातें)
सपनों के दिन हैं (के दिन हैं, दिन हैं)
सपनों की रातें (की रातें, रातें)
हो गूँजे हैं दिल के तराने
बजने हैं गीत सुहाने
बहके हैं सारे दीवाने
तो नच ले नच ले ऑल नाइट
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट
समवेयर डाउन द रोड
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट
ऑन द डांस फ्लोर
सपनों के दिन हैं, सपनों की रातें
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट

डांस विद मी बेबी...
प्यारे प्यारे लम्हें...

ओ सजना
ओ ओ ओ सजना
तेरे बिना मैं नहीं ओ
आई वाना गो डांसिंग (व्हेयर्स द)
टेक यू आउट (पार्टी टुनाइट)
आई वाना गो डांसिंग (व्हेयर्स द)
लेट्स स्क्रीम एंड शाउट (पार्टी टुनाइट)
आई वाना गो डांसिंग...

जो मेरी मंज़िल था, पागल जिसपे दिल था
हाँ वो मुझे मिल गया
फूल जो महका था, जिस पे दिल बहका था
बाहों में वो खिल गया
महकी हैं प्यार की राहें
बहकी हैं सारी निगाहें
फैली हैं ख़्वाबों की बाहें
तो नच ले नच ले ऑल नाइट...

मेरी ये कहानी, जिसकी हूँ दीवानी
वो है दीवाना मेरा
जो है दिल की रानी, उसको भी ज़बानी
याद है फ़साना मेरा
हो पूरी हुई कोई कहानी
मिल गई दिल की निशानी
झूम उठी ये ज़िंदगानी
तो नच ले नच ले ऑल नाइट...
आई वाना गो डांसिंग...
July 29, 2019

चोट दिल पे लगी - Chot Dil Pe Lagi (Alisha Chinai, Kumar Sanu, Ishq Vishk)

Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, कुमार सानू

चोट दिल पे लगी
प्यार होने लगा
वो अजनबी मेरे दिल को
भला-भला सा लगा
हम दीवानों की तो
अब यही है दुआ
सारी उमर चाहतों का
चलता रहे सिलसिला

जब हुआ सामना, हम दिल दे बैठे
इश्क की बेखुदी, हम तो ले बैठे
पलकों के पीछे से, तूने क्या कह डाला
दीवाना मैं बना
वो मेरा मस्ताना आशिक
कुछ मनचला सा लगा
सारी उमर चाहतों...

नींद में ख्वाब में, चुपके से आता है
हर घड़ी वो मेरा, चैन चुराता है
बाहों के घेरे में, अब मुझको रहने दे
छूने दे लब ज़रा
ये बेक़रारी का मौसम
धुआं-धुआं सा लगा
सारी उमर चाहतों...

Friday, July 26, 2019

July 26, 2019

Eason Chan 陳奕迅 - The One Who Believes In You 相信你的人 Lyrics 歌詞 with Pinyin


Eason Chan 陳奕迅 - The One Who Believes In You 相信你的人 (Xiang Xin Ni De Ren) Lyrics 歌詞 with Pinyin | 陳奕迅 相信你的人 歌詞








Singer: Eason Chan 陳奕迅

Album: The One Who Believes In You 相信你的人

Title: 相信你的人 (Xiang Xin Ni De Ren)

English Title: The One Who Believes In You


我的腦海裡有許多美景
Wǒ de nǎohǎi lǐ yǒu xǔduō měijǐng
不知道怎麼形容給你聽
bù zhīdào zěnme xíngróng gěi nǐ tīng
越特別的人越容易孤寂
yuè tèbié de rén yuè róngyì
July 26, 2019

G.E.M. 鄧紫棋 - Cha Bu Duo Gu Niang 差不多姑娘 Lyrics 歌詞 with Pinyin


G.E.M. 鄧紫棋 - Cha Bu Duo Gu Niang 差不多姑娘 Lyrics 歌詞 with Pinyin | 鄧紫棋 差不多姑娘 歌詞








Singer: G.E.M. 鄧紫棋

Album: Cha Bu Duo Gu Niang 差不多姑娘

Title: Cha Bu Duo Gu Niang 差不多姑娘

English Title: Miss Similar


差不多的姑娘
Chàbùduō de gūniáng
追逐差不多的漂亮
zhuīzhú chàbùduō de piàoliang
她們差不多的願望
tāmen chàbùduō de yuànwàng
牽著她們鼻子方向
qiānzhe tāmen bízi fāngxiàng

我回到差不多的家 躺在差不多的沙發
wǒ huí dào chāi bù duō de jiā tǎng

Thursday, July 25, 2019

July 25, 2019

सावन आया बादल छाए - Saawan Aaya Baadal Aaye (Sadhana Sargam, Kumar Sanu, Saajan Ka Ghar)

Movie/Album: साजन का घर (1994)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: साधना सरगम, कुमार सानू

सावन आया बादल छाये
बुलबुल चहकी फूल खिले
आने वाले सब आये हैं
लेकिन तुम कब आओगे
सावन आया बादल छाये...

ओ मेरे ढोल सजना
मैं तुमसे प्यार करूँ
दिन रात तुम्हारा इन्तजार करूँ
दर्द बिछड़ने का बेदर्दी
अब तो सहा ना जाए
दूर तुम्हारी नज़रों से
एक पल भी रहा ना जाए
अब तो आजा सजना
करे क्यों मुझे बेक़रार
सावन आया बादल छाये...

ओ मेरी जिंद मेरिये, मैं दिल हार गया
घर में जो तुम्हारे पहली बार गया
जल्दी आऊँगा मैं ले के डोली और बारात
बना के दुल्हन ले जाऊँगा, तुमको अपने साथ
साजन के घर आने का
तुम कर लेना इन्तज़ार
सावन आया बादल छाये...

Thursday, July 18, 2019

July 18, 2019

अब के बरस भेज - Ab Ke Baras Bhej (Asha Bhosle, Bandini)

Movie/Album: बंदिनी (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले

अब के बरस भेज भैया को बाबुल
सावन ने लीजो बुलाय रे
लौटेंगी जब मेरे बचपन की सखियाँ
दीजो संदेसा भिजाय रे
अब के बरस भेज...

अम्बुवा तले फिर से झूले पड़ेंगे
रिमझिम पड़ेंगी फुहारें
लौटेंगी फिर तेरे आँगन में बाबुल
सावन की ठण्डी बहारें
छलके नयन मोरा, कसके रे जियरा
बचपन की जब याद आए रे
अब के बरस भेज...

बैरन जवानी ने छीने खिलौने
और मेरी गुड़िया चुराई
बाबुल की मैं तेरे नाज़ों की पाली
फिर क्यों हुई मैं पराई
बीते रे जुग कोई चिठिया न पाती
न कोई नैहर से आये रे
अब के बरस भेज...

Tuesday, July 16, 2019

July 16, 2019

O.S.N 高爾宣 - #敢 有色眼光 Lyrics 歌詞 with Pinyin


O.S.N 高爾宣 - #敢 有色眼光 Lyrics 歌詞 with Pinyin | 高爾宣 #敢 有色眼光 歌詞 








Singer: O.S.N 高爾宣

Album:  #敢 有色眼光

Title:  #敢 有色眼光

English Title:


所以我打包行 李放在後車廂裡面
Suǒyǐ wǒ dǎbāo xínglǐ fàng zài hòu chēxiāng lǐmiàn
我想要環遊這個世界忘掉我的疲倦
wǒ xiǎng yào huán yóu zhège shìjiè wàngdiào wǒ de píjuàn
因為我 忘記 我有 多麼 獨特
yīnwèi wǒ wàngjì wǒ yǒu duōme dútè

感覺沒開了多久就到午夜掉進銀河
gǎnjué méi kāile duōjiǔ jiù dào wǔyè diào jìn yínhé

Saturday, July 13, 2019

July 13, 2019

Nick Chou 週湯豪 - i GO Lyrics 歌詞 with Pinyin


Nick Chou 週湯豪 / NICKTHEREAL - i GO Lyrics 歌詞 with Pinyin | 週湯豪 i Go 歌詞




Singer: Nick Chou 週湯豪
Album:  i Go
Title:  i Go
English Title:  i Go

Bitches try to holla every where I go

我的生活是你一輩子的夢
wǒ de shēnghuó shì nǐ yībèizi de mèng
跑完世界巡演 媽我回來囉
pǎo wán shìjiè xúnyǎn mā wǒ huílái luō
我的生活是你一輩子的夢
wǒ de shēnghuó shì nǐ yībèizi de mèng
Bitches try to holla every where I go

Where you go, who you
July 13, 2019

Wu Qing Feng 吳青峰 - Ba Bie Ta Qing Dian 巴別塔慶典 Lyrics 歌詞 with Pinyin


Wu Qing Feng 吳青峰 - Ba Bie Ta Qing Dian 巴別塔慶典 Lyrics 歌詞 with Pinyin | 吳青峰 巴別塔慶典 歌詞






Singer: Wu Qing Feng 吳青峰

Album: Ba Bie Ta Qing Dian 巴別塔慶典

Title: Ba Bie Ta Qing Dian 巴別塔慶典

English Title: 


他的身上淡淡飄落著
tā de shēnshang dàndàn piāoluòzhe
來自未來失敗氣味
láizì wèilái shībài qìwèi
他的嘴裡深深咀嚼著
tā de zuǐ lǐ shēn shēn jǔjuézhe
咖哩口味古老偏見
gālí kǒuwèi gǔlǎo piānjiàn
他的微笑偷偷計劃著
tā de wéixiào tōutōu jìhuàzhe
July 13, 2019

Mayday 五月天 - Feng Kuang Shi Jie 瘋狂世界 Lyrics 歌詞 with Pinyin


Mayday 五月天 - Feng Kuang Shi Jie 瘋狂世界 Lyrics 歌詞 with Pinyin | 五月天 瘋狂世界 歌詞






Singer: Mayday 五月天

Album: #MaydayBlue20th (World Crazy #MaydayBlue20th)

Title: Feng Kuang Shi Jie 瘋狂世界

English Title: 


如果說了後悔
rúguǒ shuōle hòuhuǐ
是不是一切就能倒退
shì bùshì yīqiè jiù néng dàotuì
回憶多麼美
huíyì duōme měi
活著多麼狼狽
huózhe duōme lángbèi
為什麼這個世界
wèishéme zhège shìjiè
總要叫人嚐傷悲
zǒng yào jiào rén cháng shāng bēi
我不能
July 13, 2019

तुझे कितना चाहने लगे - Tujhe Kitna Chahne Lage (Arijit Singh, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: मिथुन शर्मा
Performed By: अरिजीत सिंह

दिल का दरिया, बह ही गया
इश्क इबादत, बन ही गया
खुद को मुझे, तू सौंप दे
मेरी ज़रूरत, तू बन गया
बात दिल की, नज़रों ने की
सच कह रहा, तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की, नज़रों ने की...

इस जगह आ गयी, चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ, हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब ना लेंगे...
July 13, 2019

फिर मुझे दीदा-ए-तर- Phir Mujhe Deeda-E-Tar (Talat Mahmood, K.L.Saigal, Begum Akhtar, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: तलत महमूद, के.एल.सहगल, बेगम अख़्तर

तलत महमूद
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था ना क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

ज़िन्दगी यूँ भी गुज़र ही जाती
क्यूँ तेरा राहगुज़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

फिर तेरे कूचे को जाता है ख़याल
दिल-ए-गुम-गश्ता मगर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

के. एल. सेहगल
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था न क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

कोई वीरानी-सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

मैंने मजनूँ पे लड़कपन में "असद"
संग उठाया था, के सर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

बेगम अख़्तर
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था न क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

ज़िन्दगी यूँ भी गुज़र ही जाती
क्यूँ तेरा राहगुज़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

कोई वीरानी-सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

हमने मजनूँ पे लड़कपन में "असद"
संग उठाया था, के सर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...
July 13, 2019

रिश्ते बनते हैं - Rishte Bante Hain (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)

Movie/Album: दिल पड़ोसी है (1987)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

रिश्ते बनते हैं, बड़े धीरे-से, बनने देते
कच्चे लम्हें को ज़रा शाख़ पे पकने देते
रिश्ते बनते हैं...

एक चिंगारी का उड़ना था कि पर काट दिये
आँच आई थी, ज़रा आग तो जलने देते
कच्चे लम्हें को...

एक ही लम्हें पे इक साथ गिरे थे दोनों
ख़ुद सँभलते या ज़रा मुझको सँभलने देते
कच्चे लम्हें को...
July 13, 2019

मस्ती की पाठशाला - Masti Ki Pathshala (Mohammed Aslam, Naresh Iyer, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहम्मद असलम, नरेश अय्यर

लूज़ कंट्रोल
लूज़ कंट्रोल
वन मोर टाइम
लूज़ लूज़, लूज़ कंट्रोल
लूज़ कंट्रोल
आयम अ रिबेल
आयम अ रिबेल

न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला

लूज़ कंट्रोल

चेहरे की किताबें हैं, हम वो पढ़ने आते हैं
ये सूरत तेरी मेरी, मोबाइल लाइब्रेरी
यारों की इक्वेशन है, लव मल्टिप्लिकेशन है
जिसने दिल को जीता है, वो अल्फा है थीटा है

लूज़ कंट्रोल...

टल्ली हो कर गिरने से, समझी हमने ग्रैविटी
इश्क का प्रैक्टिकल किया, तब आई क्लैरिटी
ना कोई पढ़ने वाला, ना कोई सीखने वाला
नाटा ये सन्नाटा है, देखो लंबू शोर है
हर दिल में बुड़-बुड़ करता, एच टू एस ओ फोर है
ना कोई पढ़ने वाला, ना कोई सीखने वाला
अपनी तो पाठशाला...
July 13, 2019

ललकार - Lalkaar (Aamir Khan, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: बिस्मिल अज़ीमाबादी
Performed By: आमिर खान

है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर
ख़ून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्क़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
हाथ जिन में...
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न
जाँ हथेली पर लिए लो बढ़ चले हैं ये क़दम
ज़िन्दगी तो अपनी मेहमां मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इंक़लाब
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना...
July 13, 2019

रूबरू - Roobaroo (Naresh Iyer, A.R.Rahman, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, ए आर रहमान

ऐ साला
अभी अभी, हुआ यकीं
की आग है, मुझ में कहीं
हुई सुबह, मैं जल गया
सूरज को मैं, निगल गया
रूबरू, रौशनी
रूबरू, रौशनी, हे

जो गुमशुदा सा, ख्वाब था
वो मिल गया, वो खिल गया
वो लोहा था, पिघल गया
खिंचा-खिंचा, मचल गया
सितार में, बदल गया
रूबरू, रौशनी...

धुआँ छटा खुला गगन मेरा
नई डगर नया सफ़र मेरा
जो बन सके तू हमसफ़र मेरा
नज़र मिला ज़रा
धुआँ छटा खुला गगन...

आँधियों से झगड़ रही है लौ मेरी
अब मशालों सी बढ़ रही है लौ मेरी
नामो निशाँ, रहे ना रहे
ये कारवाँ, रहे ना रहे
उजाले मैं, पी गया
रौशन हुआ, जी गया
क्यूँ सहते रहे
रूबरू, रौशनी...
July 13, 2019

ख़ून चला - Khoon Chala (Mohit Chauhan, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहित चौहान

कुछ कर गुज़रने को, ख़ून चला ख़ून चला
आँखों के शीशे में, उतरने को ख़ून चला
बदन से टपक कर, ज़मीं से लिपटकर
गलियों से रस्तों से, उभरकर उमड़कर
नए रंग भरने को, ख़ून चला ख़ून चला

खुली सी चोट लेकर, बड़ी सी टीस लेकर
आहिस्ता, आहिस्ता
सवालों की उंगली, जवाबों की मुट्ठी
संग लेकर, खून चला
कुछ कर गुज़रने को...
खून चला...
July 13, 2019

खलबली - Khalbali (Mohammed Aslam, Nacim, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहम्मद असलम, नसीम, ए.आर.रहमान

खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
है खलबली
खलबली है खलबली...

खलबली है खलबली...
शोला शोला बल खाए
दरिया दरिया लहराए
ज़र्रा-ज़र्रा थर्राए
है खलबली
शोला शोला बल खाए...
खलबली है खलबली...

ज़िद्दी..
ज़िद्दी ज़िद्दी ये ज़बाँ
ज़िद्दी ज़िद्दी अरमां
ज़िद्दी है तूफ़ां
ज़िद्दी हम भी यहाँ
खलबली है खलबली...

होने-होने दे नशा, खोने-खोने को है क्या
इक साँस में पी जा, ज़रा ज़िन्दगी चढ़ा
है ये तो एक जशन, तू थिरकने दे कदम
अभी साँसों में है दम, अभी चलने दे सितम

आँखों में है खलबली
धड़कनों में खलबली
मौसमों में खलबली
है खलबली

कैसी ये तबदीली है
शीशी बोतल पी ली है
रात नीली-नीली है
है खलबली
हम लपट के साए हैं
हम सुलगने आए हैं
घर बता के आए हैं
है खलबली
हम लपट के साए हैं...

खलबली है खलबली…
July 13, 2019

तू बिन बताए - Tu Bin Bataye (Naresh Iyer, Madhushree, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, मधुश्री

तू बिन बताए, मुझे ले चल कहीं
जहाँ तू मुस्कुराए, मेरी मंज़िल वहीं
तू बिन बताए...

मीठी लगी, चख के देखी अभी
मिश्री की डली, ज़िन्दगी हो चली
जहाँ है तेरी बाहें, मेरा साहिल वहीं
तू बिन बताए...

मन की गली, तू फुहारों सी आ
भीग जाए मेरे, ख्वाबों का क़ाफिला
जिसे तू गुनगुनाए, मेरी धुन है वही
तू बिन बताए...
July 13, 2019

रंग दे बसंती - Rang De Basanti (Daler Mehndi, K.S.Chithra, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: दलेर मेहंदी, के एस चित्रा

थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी खुशबू बौराई सी, मस्त पवन की
थोड़ी सी धौंकने वाली
धक-धक धक-धक धक-धक साँसें
जिनमें हो जुनूँ-जुनूँ वो बूंदें लाल लहू की
ये सब तू मिला-मिला ले
फिर रंग तू खिला-खिला ले
ये सब तू...
और मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू...
ओ मोहे रंग दे बसंती, बसंती रंग दे बसंती
ओ मोहे रंग दे...

सपने रंग दे, अपने रंग दे
खुशियाँ रंग दे, ग़म भी रंग दे
नस्लें रंग दे, फ़सलें रंग दे
रंग दे धड़कन, रंग दे सरगम
रंग दे सूरत, रंग दे दर्पण
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...

धीमी आँच पे तू, ज़रा इश्क चढ़ा
थोड़े झरने ला, थोड़ी नदी मिला
थोड़े सागर ला, थोड़ी गागर ला
थोड़ा छिड़क-छिड़क, थोड़ा हिला-हिला
फिर एक रंग तू खिला-खिला
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती

बस्ती रंग दे, हस्ती रंग दे
हँस-हँस रंग दे, नस-नस रंग दे
बचपन रंग दे, जोबन रंग दे
अब देर ना कर सचमुच रंग दे
रंगरेज़ मेरे सब कुछ रंग दे
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...

Friday, July 12, 2019

July 12, 2019

मेरे सोहणेया - Mere Sohneya (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर

बन ठन के मुटियारा अइयाँ
अइयाँ पटोला बण के
कन्ना दे विच पिप्पल पत्तियाँ
बाही चूड़ा खनके
बन ठन के मुटियारा अईयाँ...
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा

(माही)

जावीं छोड़ के ना, तेरे नाल रहणा वे
तू श्रृंगार मेरा, तू ऐ माही गहणा वे
दूरी है वैरी
जिन्ना तू मेरा
ओहनी मैं तेरी
मेरे सोणेया सोणेया वे...

तेरा रास्ता वे, नंगे पैर तुरना वे
तू है नाल मेरे, ता मैं क्यूँ ऐ डरना वे
दोनों ने रोणा
दोनों ने हँसणा
सब नू वे दसणा
मेरे सोणेया सोणेया वे...
July 12, 2019

बेख़याली - Bekhayali (Sachet Tandon, Arijit Singh, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, अरिजीत सिंह

बेख़याली, में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ बिछड़ना, है ज़रूरी
ये सवाल आए
तेरी नज़दीकियों, की ख़ुशी
बेहिसाब थी
हिस्से में फ़ासले, भी तेरे
बेमिसाल आए

मैं, जो तुझसे दूर हूँ
क्यूँ दूर मैं रहूँ
तेरा गुरुर हूँ
आ, तू फासला मिटा
तू ख़्वाब सा मिला
क्यूँ ख़्वाब तोड़ दूँ

बेख़याली में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ जुदाई दे गया तू
ये सवाल आए
थोड़ा सा मैं खफ़ा, हो गया
अपने आप से
थोड़ा सा तुझपे भी, बेवजह
ही मलाल आए

है ये तड़पन है ये उलझन
कैसे जी लूँ बिना तेरे
मेरी अब सब से है अनबन
बनते क्यूँ ये ख़ुदा मेरे

ये जो लोग बाग हैं
जंगल की आग हैं
क्यूँ आग में जलूँ
ये नाकाम प्यार में
खुश हैं ये हार में
इन जैसा क्यूँ बनूँ

रातें, देंगी बता
नीदों में तेरी ही बात है
भूलूँ, कैसे तुझे
तू तो ख़यालों में साथ है
बेख़याली में भी...

नज़रों के आगे, हर इक मंज़र
रेत की तरह, बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा, बदन में मेरे
ज़हर की तरह, उतर रहा है
नज़रों के आगे...

आ ज़माने, आज़मा ले, रूठता नहीं
फ़ासलों से, हौंसला ये, टूटता नहीं
ना है वो बेवफ़ा, और ना, मैं हूँ बेवफ़ा
वो मेरी आदतों, की तरह, छूटता नहीं
July 12, 2019

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है - Baazeecha-e-Atfaal Hai (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है
दुनिया है मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़
तमाशा मेरे आगे

होता है निहाँ गर्द में सहरा मेरे होते
घिसता है ज़बीं ख़ाक पे दरिया मेरे आगे

मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे
तू देख कि क्या रंग तेरा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...

ईमान मुझे रोके है जो खींचे है मुझे कुफ़्र
काबा मेरे पीछे है कलीसा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...

गो हाथ को जुम्बिश नहीं आँखों में तो दम है
रहने दो अभी सागर-ओ-मीना मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...
July 12, 2019

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर - Zindagi Yun Hui Basar (Jagjit Singh, Marasim)

Movie/Album: मरासिम (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफिला साथ और सफ़र तन्हा
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर...

अपने साये से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा

रात भर बोलते हैं सन्नाटे
रात काटे कोई किधर तन्हा

दिन गुज़रता नहीं है लोगों में
रात होती नहीं बसर तन्हा

हमने दरवाज़े तक तो देखा था
फिर न जाने गए किधर तन्हा
क़ाफिला साथ और...
July 12, 2019

टक टकी - Tak Taki (Pratibha Singh Baghel, Manikarnika)

Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: प्रतिभा सिंह बघेल

हिलमिल गाओ, मिलजुल गाओ
मंगल बेला आई रे
अंगना में गूँजे तोतली बोली
सब मिल गाओ बधाई रे
हिलमिल गाओ...

टकटकी निहारूँ रे
टकटकी निहारूँ रे
बाट तकूँ तेरी
रास्ता सवारूँ रे, राह देखूँ तेरी
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
अब आजा द्वारे पर, अब ना कर देरी
आजा रे
टकटकी निहारूँ रे

हर आहट कान धरूँ, अब आए तब आए
फूलों की हर क्यारी, किलकारी सी गाए
जानती हूँ आएगा तू, खुशियाँ बरसाएगा तू
फिर भी क्यूँ सहमा है ये सवेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
सूरज के संग क्यूँ है रात अंधेरी
आजा रे

चंदा में छब तेरी मुझको दिख जाए
तेरा ही सन्देसा एक हवा भी लाए
सब कुछ धुला धुला है
आसमाँ खुला खुला है
फिर भी क्यूँ इक बादल डाले है डेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
हो तुझसे जुड़ी है अब साँसें भी मेरी
आजा रे...
July 12, 2019

बोलो कब प्रतिकार करोगे - Bolo Kab Pratikar Karoge (Sukhwinder Singh, Manikarnika)

Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुखविंदर सिंह

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे

बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
हो, पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे

अग्नि वृद्ध होती जाती है
यौवन निर्झर छूट रहा है
प्रत्यंचा भर्रायी सी है
धनुष तुम्हारा टूट रहा है
कब तुम सच स्वीकार करोगे
बोलो, बोलो
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...

कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे

(कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे)

क्या अब हाहाकार करोगे
क्या अब हाहाकार करोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...
July 12, 2019

देह शिवा - Deh Shiva (Sukhwinder Singh, Jasleen Royal, Kesari)

Movie/Album: केसरी (2019)
Music By: गुरमोह, जसलीन रॉयल
Lyrics By: गुरु गोबिंद सिंह जी
Performed By: सुखविंदर सिंह, जसलीन रॉयल

सुखविंदर सिंह
देह शिवा बरु मोहि इहै
देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों
कबहूं न टरों
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपुनी जीत करों
जीत करों
न डरों अरि सो...

अरु सिख हों अपने ही मन कौ
अरु सिख हों अपने ही मन कौ
इह लालच हउ गुण तउ उचरों
गुण तउ उचरों
जब आव की अउध निदान बनै
अति ही रण मैं तब जूझ मरों
न डरों अरि सो...

जसलीन रॉयल
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपनी जीत करों
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपनी जीत करों
निसचै करि अपनी जीत करों
निसचै करि अपनी जीत करों

देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों
देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों

अरु सिख हों अपने ही मन कौ
अरु सिख हों अपने ही मन कौ
इह लालच हउ गुण तउ उचरों
जब आव की अउध निदान बनै
अति ही रण मैं तब जूझ मरों

बोले सो निहाल, सत श्री अकाल
बोले सो निहाल, सत श्री अकाल
July 12, 2019

वन्दे मातरम् - Vande Mataram (Papon, Altamash Faridi, India's Most Wanted)

Movie/Album: इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: पैपॉन, अल्तमश फरीदी

जूतों के फीते बाँध कर
कंधों पे बस्ते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पढ़नें को तैयार हैं
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते हैं
डर जाने से इनकार है

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
खाई है तेरी हिफाज़त की कसम
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम

ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
ड्यूटी पे कटती है, ईद और दिवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़ कर
गृहस्थी पीछे छोड़ कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है
(उड़ने को तैयार है)
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्...
July 12, 2019

Jay Chou 周杰倫 2019 - 2020 Latest Tour and Concert Schedule

Are you looking for Jay Chou 周杰倫 2019 - 2020 Tour and Concert dates or schedule? you open the right site.

Musicacrossasia has tried to find Jay Chou tour and concert dates and schedule information in some of the online ticket booking websites and Jay Chou official website and his social medias fan page, and we are very happy to share this information to you.

In this post, we will share with you