Lyrics Alert

Showing posts with label Sachet Tandon. Show all posts
Showing posts with label Sachet Tandon. Show all posts

Friday, July 12, 2019

July 12, 2019

मेरे सोहणेया - Mere Sohneya (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर

बन ठन के मुटियारा अइयाँ
अइयाँ पटोला बण के
कन्ना दे विच पिप्पल पत्तियाँ
बाही चूड़ा खनके
बन ठन के मुटियारा अईयाँ...
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा

(माही)

जावीं छोड़ के ना, तेरे नाल रहणा वे
तू श्रृंगार मेरा, तू ऐ माही गहणा वे
दूरी है वैरी
जिन्ना तू मेरा
ओहनी मैं तेरी
मेरे सोणेया सोणेया वे...

तेरा रास्ता वे, नंगे पैर तुरना वे
तू है नाल मेरे, ता मैं क्यूँ ऐ डरना वे
दोनों ने रोणा
दोनों ने हँसणा
सब नू वे दसणा
मेरे सोणेया सोणेया वे...
July 12, 2019

बेख़याली - Bekhayali (Sachet Tandon, Arijit Singh, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, अरिजीत सिंह

बेख़याली, में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ बिछड़ना, है ज़रूरी
ये सवाल आए
तेरी नज़दीकियों, की ख़ुशी
बेहिसाब थी
हिस्से में फ़ासले, भी तेरे
बेमिसाल आए

मैं, जो तुझसे दूर हूँ
क्यूँ दूर मैं रहूँ
तेरा गुरुर हूँ
आ, तू फासला मिटा
तू ख़्वाब सा मिला
क्यूँ ख़्वाब तोड़ दूँ

बेख़याली में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ जुदाई दे गया तू
ये सवाल आए
थोड़ा सा मैं खफ़ा, हो गया
अपने आप से
थोड़ा सा तुझपे भी, बेवजह
ही मलाल आए

है ये तड़पन है ये उलझन
कैसे जी लूँ बिना तेरे
मेरी अब सब से है अनबन
बनते क्यूँ ये ख़ुदा मेरे

ये जो लोग बाग हैं
जंगल की आग हैं
क्यूँ आग में जलूँ
ये नाकाम प्यार में
खुश हैं ये हार में
इन जैसा क्यूँ बनूँ

रातें, देंगी बता
नीदों में तेरी ही बात है
भूलूँ, कैसे तुझे
तू तो ख़यालों में साथ है
बेख़याली में भी...

नज़रों के आगे, हर इक मंज़र
रेत की तरह, बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा, बदन में मेरे
ज़हर की तरह, उतर रहा है
नज़रों के आगे...

आ ज़माने, आज़मा ले, रूठता नहीं
फ़ासलों से, हौंसला ये, टूटता नहीं
ना है वो बेवफ़ा, और ना, मैं हूँ बेवफ़ा
वो मेरी आदतों, की तरह, छूटता नहीं