Lyrics Alert

Monday, August 19, 2019

August 19, 2019

Mayday 五月天 - Womxnly 玫瑰少年 Lyrics 歌詞 with Pinyin


Mayday 五月天 - Womxnly 玫瑰少年 Lyrics 歌詞 with Pinyin | 五月天玫瑰少年 歌詞




Singer: Mayday 五月天
Album: Womxnly 玫瑰少年
Title: 玫瑰少年 (Mei Gui Shao Nian)
English Title: Womxnly

誰把誰的靈魂 裝進誰的身體
Shuí bǎ shuí de línghún zhuāng jìn shuí de shēntǐ
誰把誰的身體 變成囹圄囚禁自己
shuí bǎ shuí de shēntǐ biànchéng língyǔ qiújìn zìjǐ
亂世總是最 不缺耳語
luànshì zǒng shì zuì bù quē ěryǔ
哪種美麗會 換來妒忌
nǎ zhǒng měilì huì huàn lái dùjì
你並沒有罪 有罪的是這世界

Sunday, August 18, 2019

August 18, 2019

समझो हो ही गया - Samjho Ho Hi Gaya (Vinod Rathod, Sanjay Dutt, Arshad Warsi, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: विनोद राठौड़, संजय दत्त, अरशद वारसी

ए भाई
भाई बहुत खुश लग रहा भाई
बात क्या है
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई, हुआ क्या
ए भाई बोल ना यार
हुआ क्या
कार्ड छपवाले
ए भाई, हुआ क्या
सूट सिलवाले
समझो हो ही गया
बोला ना
अरे समझो हो ही गया
समझो हो ही गया

ए भाई
रिवर्स में काय को स्टोरी सुना रहा है
स्टार्टिंग से सुना ना
भाभी को घुमाने के लिए किधर लेके गया
अरे किधर मत पूछ
यह पूछ किस में ले गया, किस में
किस में भाई
अरे किसिंग कार में यार
ए भाई साइडकार सुना, कलाकार सुना
बेकार सुना, डकार भी सुना
ये किसिंग कार क्या होता है
अरे जिसमें किस करते हैं यार

अपुन को मिल गई
अरे एक किसिंग कार
बैक सीट पे, जी भर के किया प्यार
भाई ड्राइवर ने मिरर में देखा रहेंगा
कैसा मैनेज किया
अरे ड्राइवर को मैंने, सौ का नोट दिखाया
उसको सूसू करने का आइडिया तब आया
अरे भाई तू तो जीनियस है
फिर क्या हुआ
कभी चूमती इधर, कभी चूमती उधर
अरे बोली मेरे मुन्ना, इतने साल थे किधर
ऐसे हो गया भाई
अरे समझो हो ही गया...

उसके बाद किसिंग कार किधर मोड़ा भाई
पिक्चर? नई रे
चाइनीज़ हक्का नूडल? नई री
सर्कस सर्कस
सर्कस काय को?
अरे सर्कस में शेर है न यार
तो?

रिंग मास्टर को, इक सौ का नोट दिखाया
उसने ज़ोर से फिर हंटर घुमाया
हंटर, हंटर का क्या हुआ?
शेर ने किया रोर
वो लपकी मेरी ओर
फिर शेर को मैं बोला
ए मामू वन्स मोर
हाहा भाई शेर को मामू बोल डाला
फिर क्या हुआ?
डर से उसने ऐसे मुझको गले लाया
क्या बताऊँ सर्किट कितना मज़ा आया
ऐसे हो गया भाई
हाँ
समझो हो ही गया...
August 18, 2019

पल पल हर पल - Pal Pal Har Pal (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

पल पल पल पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
दिल दिल दिल दिल में मची है मची
मची है हलचल हलचल हलचल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल
पल पल पल पल...

ओ हमसफर, लगता है डर
रात कटे ना कभी हो सहर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर
तू जो है साथ मेरे तो डगर
लगे के जैसे खुबसूरत घर
तू जो है साथ तो ये अम्बर
लगे के जैसे साया हो सर पर
तेरे कांधे पर रखकर सर
यूँ ही कट जाए सारी उमर
पल पल पल पल...

कल क्या हो, किसको खबर
लगता है डर, लगता है डर
इस पल में, सिमटे उमर
रात कटे ना कभी हो सहर

(अच्छा बताओ)
दिल की इतनी सारी बातें
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
दिल पर टूटा है ये कैसा कहर
तुमको पाकर खोने का है डर
प्यार का ये ढ़ाई आखर
कैसे लिखोगे इस छोटे खत पर
पल पल पल पल...
August 18, 2019

बन्दे में था दम - Bande Mein Tha Dum (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Pranab Biswas, Lage Raho Munna Bhai)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: विधु विनोद चोपड़ा, स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल, प्रणब बिस्वास

ओ आजा रे, हे
हो आजा रे

माटी पुकारे तुझे देश पुकारे
आजा रे अब आजा रे
भूले हम राहें हमें राह दिखा दे
आजा रे राह दिखा दे

ऐनक पहने लाठी पकड़े
चलते थे वो शान से
ज़ालिम कांपे थर थर थर थर
सुनकर उनका नाम रे
हो, कद था उनका छोटा सा
और सरपट उनकी चाल रे
दुबले से पतले से थे वो
चलते सीना तान के
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
वंदे मातरम
बन्दे में था दम...

ओ, भाई भाई का दुश्मन है बना रे
नफ़रत की आँधी बहती रे
वहशी दिलों को बापू प्यार सिखा दे
आजा रे बापू आजा रे
वन्दे मातरम
बन्दे में था दम...

हो, झूठ का बढ़ता जाए राज ओ बापू
अपने ही हो गए धोखेबाज़
आज हमें अपनों से बचा ले
आजा रे बापू मेरे
बन्दे में था दम...

पाई-पाई में इन्सान बिका रे
जान ये हो गई सस्ती रे
सोया ज़मीर बापू फिर से जगा दे
आजा रे बापू मेरे
वंदे मातरम...
बन्दे में था दम...
August 18, 2019

लगे रहो मुन्ना भाई (शीर्षक) - Lage Raho Munna Bhai (Vinod Rathod, Shaan, Title)

Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: विनोद राठौड़, शान

हे, बोले तो बोले
तो कैसे होगी हाय
ऐसी या वैसी
अरे कैसे होगी हाय
अपुन को जैसे माँगता
है वैसे होगी हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय...
लगे रहो मुन्ना भाई
हे, बोले तो बोले...

ख्वाबों में वो अपुन के रोज़ रोज़ आए
खोपड़ी के खोपचे में खलबली मचाए
खाली-पीली भेजा साला यूँ ही फड़फड़ाए
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
बोले तो बोले...

किसी को हो खबर तो यारों हमको ये बताए
सीधी साधी होगी वो या आइटम हाय फाय
माँ के पैर छुएगी, या जस्ट कहेगी हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
हाय रे हाय, हाय रे हाय
बोले तो बोले...
August 18, 2019

शब-ए-फिराक़ - Shabe Firaq (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

शब-ए-फिराक़ है
तेरी याद साथ है
इस दिल में जाँ में बसी तू है
आ रे आ रे, आ रे आ रे
आ रे आ रे आ...

शब-ए-फिराक़ है
तेरी याद साथ है
इस दिल में जाँ में बसा तू है
आ रे आ रे...

बिन तेरे सूनी है, मेरी ज़िन्दगी
तुझसे ही मुकम्मल, मेरी आशिकी
तू ज़मीं आसमाँ, तू मेरा है जहां
इस दिल में जाँ में...

मेरी ख्वाहिशों की, मंज़िल सिर्फ तू
मेरी मयकशी है, तेरी आरज़ू
तू मेरा है सुकूँ, तू मेरा है जुनूँ
इस दिल में जाँ में...
August 18, 2019

मौसम है बड़ा - Mausam Hai Bada (Sonu Nigam, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

मौसम है बड़ा क़ातिल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
मुश्किल है बड़ी मुश्किल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है, ना कहीं क़रार है
किसका मुझको इंतज़ार है
किसका मुझको इंतज़ार है
मौसम है बड़ा क़ातिल...

चाँद की हसीं, चाँदनी में झूम लूँ
मदभरी खिली, रौशनी में झूम लूँ
इश्क़ न सही, आशिक़ी में झूम लूँ
बेख़ुदी कहे, बेख़ुदी में झूम लूँ
चाहत की सजी महफ़िल
खो जाए न कहीं आवारा दिल
मौसम है बड़ा क़ातिल...

हर तरफ यहाँ, बहार का समां
धड़कनों पे है, खुमार का समां
है ज़रा ज़रा, क़रार का समां
आएगा नहीं, फिर ये प्यार का समां
लम्हों की जवां मंज़िल
खो जाए ना कहीं आवारा दिल
ना कहीं सुकून है...
August 18, 2019

आया रे - Aaya Re (Kunal Ganjawala, Sunidhi Chauhan, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: कुनाल गांजावाला, सुनिधि चौहान

आया रे आया रे
ये दिल तुमपे आया रे
ओ सनम, ओ सनम
छाया रे, छाया रे
नशा तेरा ही छाया रे
ओ सनम, ओ सनम
आया रे...

देखा जो तुमको तुमको पहली नज़र
गुम हुए होश हुआ मैं हुआ बेख़बर
आया रे आया रे...

हो, मैंने सोचा ना था ऐसा हो जाएगा
मेरे सपनों का महबूब मिल जाएगा
हो, अब तो काटें भी मुझको तो कलियाँ लगें
मेरे दिल में ये अरमाँ मचलने लगे
आया रे आया रे...

चाहतों ने किया मुझ पे ऐसा असर
जहाँ देखूँ मैं देखूँ तुझे हमसफ़र
मेरी खामोशियाँ भी ज़ुबाँ बन गईं
मेरी बेताबियाँ दास्ताँ बन गईं
आया रे आया रे...
August 18, 2019

घूमर - Ghoomar (KK, Sunidhi Chauhan, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: के के, सुनिधि चौहान

घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
(घूमर घूमर घूमर
घूमर घूमर घूमर
घूमर घूमर घूमर)
घूम के घूम घूम के
घूम घूम के घूम घूम के
ले गया दिल मेरा दिलबर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर
घूमर रे, घूमर रे
घूमर रे घूमर

पहले मेरे दिल को धड़काया
चोरी से फिर मेरा चैन चुराया
घूम के घूम घूम के...

आँखें मिलीं बन के झुकीं
ऐसा लगा साँसें रुकीं
मुझको नहीं कुछ भी पता
कैसे चला ये सिलसिला
तेरे जादू का कमाल
बहकी बहकी मेरी चाल
मुझको ना मेरा ख़याल
कर गया मेरा ऐसा हाल
घूम के घूम घूम के...

क्यूँ हो गया बेचैन मन
बढ़ने लगी दिल की लगन
कुछ तो मुझे होने लगा
मेरा सुकूँ खोने लगा
सोचूँ जाने क्या-क्या बात
जागूँ सारी-सारी रात
मेरे दीवाने जज़्बात
आए उसके ख़यालात
घूम के घूम घूम के...
August 18, 2019

दिल विच लगेया - Dil Vich Lagya (Himesh, Sonu, Kunal, Akriti, Chup Chup Ke)

Movie/Album: चुप चुप के (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सोनू निगम, कुनाल गांजावाला, आकृति कक्कड़

दिल विच लगिया वे
दिल विच लगिया वे
दिल विच...

मजलिस तेरे इश्क की
ख्वाहिश तेरे इश्क की
बंदिश तेरे इश्क की
दिल विच लगिया...
जलवा तेरे इश्क़ का
चर्चा तेरे इश्क़ का
जज़्बा तेरे इश्क़ का
दिल विच लगिया...

ओ मेरे ढोलना, सुन दिल दी बोलियाँ
दिल तेरा हो लिया, हो लिया रे
दिल विच लगिया...
मजलिस तेरे इश्क की...

दिल विच लगिया...
तेरे मेरे प्यार का, अंदाज़ है दिलनशीं
तुझसा ना कोई यहाँ, कोई कहीं
मैं बस तेरी याद में, खोया रहूँ रात दिन
अब ज़िन्दगी जानेमन क्या तेरे बिन
ओ मेरे ढोलना...

दिल विच लगिया...
दीवानगी का नशा, आया है कुछ इस क़दर
तेरे सिवा आए ना कुछ भी नज़र
मुझको तो अब हर घड़ी, बस है तेरी आरज़ू
साँसों में खुश्बू में है, बस तू ही तू
ओ मेरे ढोलना...

Wednesday, August 7, 2019

August 07, 2019

लोग हर मोड़ पे - Log Har Mod Pe (Jagjit Singh, Beyond Time)

Movie/Album: बियॉण्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राहत इंदौरी
Performed By: जगजीत सिंह

लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के सँभलते क्यूँ हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...

मैं न जुगनू हूँ, दीया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...

नींद से मेरा त'आल्लुक़ ही नहीं बरसों से
ख़्वाब आ-आ के मेरी छत पे टहलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...

मोड़ होता है जवानी का, सँभलने के लिए
और सब लोग यहीं आ के फिसलते क्यूँ हैं
लोग हर मोड़ पे...
August 07, 2019

मैं हूँ वो आसमाँ - Main Hoon Wo Aasman (Rafaqat Ali Khan, Alka Yagnik, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: रफ़ाक़त अली खान, अल्का याग्निक

मैं हूँ वो आसमाँ
मैं हूँ वो आसमाँ
और तुम हो ये ज़मीं
हो कर भी हम जुदा
होते जुदा नहीं
तुम हो वो आसमाँ
और मैं हूँ ये ज़मीं
हो कर भी हम जुदा
होते जुदा नहीं
मैं हूँ वो आसमाँ

प्रेमी बनना, जितना मुश्किल
प्यार निभाना उससे भी मुश्किल
पास मेरे तू, हो ना अगर तू
कितना तड़पता है मेरा दिल
मैं हूँ तेरी नज़र
मेरा इंतज़ार तू
हो कर भी हम जुदा...

प्यार की जितनी, भी है किताबें
उनमें लिखा है नाम हमारा
दीवानापन, हम दोनों का
जानता है ये जहान सारा
किस्सा तू मेरा
मैं तेरी कहानी
हो कर भी हम जुदा...
August 07, 2019

दिल ना दिया - Dil Na Diya (Kunal Ganjawala, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: विजय अकेला
Performed By: कुणाल गांजावाला

दिल ना लिया, दिल ना दिया
दिल ना लिया, दिल ना दिया
तो बोलो ना बोलो क्या किया
दिल ना लिया, दिल ना दिया
तो बोलो ना बोलो क्या किया
आ के दुनिया, में भी अगर
प्यार ना किया तो क्या किया
आ के दुनिया...

तूने चाँद पे भी हैं जमाए कदम
दरिया में भी घर है बनाया
पर क्या तूने इक रोते हुए
इनसां को है हँसना सिखाया
ऊपर वाला भी हँस के
तुमसे एक दिन ये पूछेगा
(दिल)
दिल ना लिया...

ये जीवन भी इक सर्कस है
अभी सीधे थे, अभी उल्टे
जिसे प्यार मिला वो सीधा हुआ
वरना लटके तो लटके
बस इतनी सी बात है सच्ची
तू भी इसको मान ले
(दिल)
दिल ना लिया (लिया)
दिल ना दिया (दिया)
दिल न लिया...
August 07, 2019

चोरी चोरी चुपके चुपके - Chori Chori Chupke Chupke (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

देखो पवन भी हाँ हाँ
देखो पवन भी, लहरा रही है
तुमको छू के
चोरी चोरी चुपके चुपके

कोई खुशी है हो हो
कोई खुशी है, जो गा रही है
तुमसे मिल के
चोरी चोरी चुपके चुपके

हमको ये लगता ही नहीं
तुम दूर कहीं से आई हो
जैसे मेरे सपनों में तुम्हारी
पहले से परछाईं हो
मुझको भी संग राह में तेरे
चलना अच्छा लगता है
पहला सफ़र है जीवन में जो
इतना सच्चा लगता है
रंग बदल के, मुस्का रही है
ख्वाहिश मन में
चोरी चोरी चुपके चुपके
देखो पवन भी...

कुछ ऐसे पल होते हैं जो
यादों में बस जाते हैं
सीधे साधे लोग कहाँ
इस दिल से वापस जाते हैं
दिल की भाषा ऐसी है जो
सब को समझ में आती है
लाख पराया हो कोई
अपना लेकिन ये बनाती है
शाम भी कहती, ये जा रही है
हमसे तुमसे
चोरी चोरी चुपके चुपके
देखो पवन भी...
August 07, 2019

कोई तुमसा नहीं - Koi Tumsa Nahin (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नासिर फ़राज़
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

धूप निकलती है जहाँ से
धूप निकलती है...
चाँदनी रहती है जहाँ पे
ख़बर ये आई है वहाँ से
कोई तुमसा नहीं
ओ कोई तुमसा नहीं
कोई तुमसा नहीं...

नींद छुपती है जहाँ पे
नींद छुपती है...
ख़्वाब सजते हैं जहाँ पे
खबर ये आई है...

फूल, तितली और कलियाँ
हो गए तुमसे ख़फ़ा
छीन ली जो तुमने इनसे
प्यार की हर इक अदा
प्यार की हर इक अदा
रंग बनता है जहाँ पे
रंग बनता है...
रूप मिलता है जहाँ से
खबर ये आई है...

मेरे दिल के चोर हो तुम
क्या तुम्हें एहसास है
हाँ मेरे दिल के...
इश्क था दुनिया में जितना
सब तुम्हारे पास है
सब तुम्हारे पास है
है दिवानापन जहाँ पे
है दिवानापन...
बनते हैं आशिक जहाँ पे
खबर ये आई है...
August 07, 2019

प्यार की एक कहानी - Pyaar Ki Ek Kahani (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Krrish)

Movie/Album: कृष (2006)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आओ सुनाऊँ प्यार की एक कहानी
एक था लड़का, एक थी लड़की दीवानी
वो भी हँसने लगी थी, ये भी हँसने लगा था
दोनों समझे नहीं थे, वो जो होने लगा था
आओ सुनाऊँ प्यार की...

जो भी कहना ना था, वो भी कहने लगे
जो भी सुनना ना था, वो भी सुनने लगे
आ रही है हँसी, मुझको इस बात पर
किस तरह प्यार में, दोनों खोने लगे
दोनों खोने लगे
जानने वाली बातें थी अनजानी
एक था लड़का, एक थी लड़की दीवानी
वो भी हँसने लगी थी...

कोई तरसा न था, कोई तड़पा न था
वो मिले इस तरह, दिल भी धड़का न था
होने वाली मगर, बात हो ही गई
प्यार की राह में, ज़िन्दगी खो गई
ज़िन्दगी खो गई
दिल ने दिल से ऐसे की मनमानी
एक था लड़का...
August 07, 2019

देस रंगीला - Des Rangila (Mahalakshmi Iyer, Fanaa)

Movie/Album: फ़ना (2006)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: महालक्ष्मी अय्यर

यहाँ हर क़दम क़दम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली में रंगोली सात रंग
यहाँ हर क़दम क़दम पे...
धानी पगड़ी पहने मौसम है
नीली चादर ताने अम्बर है
नदी सुनहरी हरा समुन्दर, है रे सजीला
देस रंगीला रंगीला, देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला...

वंदेमातरम्, वंदेमातरम्
वंदेमातरम्, वंदेमातरम्

सिन्दूरी गालों वाला सूरज जो करे ठिठोली
शर्मीले खेतों को ढक दे, चूनर पीली पीली
घूँघट में रंग पनघट में रंग, चम चम चमकीला
देस रंगीला रंगीला...

अबीर गुलाल से चेहरे है यहाँ, मस्तानों की टोली
रंग हँसी में, रंग ख़ुशी में, रिश्ते जैसे होली
बातों में रंग, यादों में रंग, रंग रंग रंगीला
देस रंगीला रंगीला...

इश्क का रंग यहाँ पर गहरा
चढ़ के कभी न उतरे
सच्चे प्यार का ठहरा सा रंग
छलके पर न बिखरे
रंग अदा में, रंग हया में, है ये रसीला
देस रंगीला रंगीला...
August 07, 2019

ये न थी हमारी - Ye Na Thi Hamaari (Suraiya, Chitra Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954), मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: सुरैया, चित्रा सिंह

सुरैया
ये न थी हमारी क़िस्मत, के विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते, यही इन्तज़ार होता
ये न थी हमारी क़िस्मत...

तेरे वादे पर जिये हम, तो ये जान झूठ जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर ऐतबार होता
ये न थी हमारी...

हुए मर के हम जो रुस्वा, हुए क्यूँ न ग़र्क़-ए-दरिया
न कभी जनाज़ा उठता, न कहीं मज़ार होता
ये न थी हमारी...

कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीर-ए-नीमकश को
ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता

चित्रा सिंह
ये न थी हमारी क़िस्मत, के विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते, यही इन्तज़ार होता
ये न थी हमारी क़िस्मत

कहूँ किससे मैं कि क्या है, शब-ए-ग़म बुरी बला है
मुझे क्या बुरा था मरना, अगर एक बार होता
ये न थी हमारी...

कोई मेरे दिल से पूछे, तेरे तीर-ए-नीमकश को
ये ख़लिश कहाँ से होती, जो जिगर के पार होता
ये न थी हमारी...

ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता, कोई ग़मगुसार होता
ये न थी हमारी...
August 07, 2019

दिल ही तो है - Dil Hi To Hai (Jagjit Singh, Chitra Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: , जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह 

दिल ही तो है, न संग-ओ-ख़िश्त
दर्द से भर न आए क्यूँ
रोएँगे हम हज़ार बार
कोई हमें सताए क्यूँ
दिल ही तो है...

दैर नहीं, हरम नहीं, दर नहीं, आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहगुज़र पे हम, ग़ैर हमें उठाए क्यूँ
दिल ही तो है...

हाँ वो नहीं खुदा-परस्त, जाओ वो बेवफ़ा सही
जिस को हो दीन-ओ-दिल अज़ीज़, उसकी गली में जाए क्यूँ
दिल ही तो है...

क़ैद-ए-हयात-ओ-बन्द-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से निजात पाए क्यूँ
दिल ही तो है...

'ग़ालिब"-ए-ख़स्ता के बग़ैर कौन से काम बन्द हैं
रोइए ज़ार-ज़ार क्या, कीजिए हाय-हाय क्यूँ
दिल ही तो है...
August 07, 2019

हाँ मेरे ग़म तो - Haan Mere Gham To (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)

Movie/Album: दिल पड़ोसी है (1987)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

हाँ मेरे ग़म तो उठा लेता है, ग़म-ख़्वार नहीं
दिल पड़ोसी है, मगर मेरा तरफ़दार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
घर में दरवाज़ा तो है, पीछे की दीवार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

आप के बाद ये महसूस हुआ है हमको
जीना मुश्किल नहीं, मरना कोई दुश्वार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...