Lyrics Alert

Saturday, July 13, 2019

July 13, 2019

तुझे कितना चाहने लगे - Tujhe Kitna Chahne Lage (Arijit Singh, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: मिथुन शर्मा
Performed By: अरिजीत सिंह

दिल का दरिया, बह ही गया
इश्क इबादत, बन ही गया
खुद को मुझे, तू सौंप दे
मेरी ज़रूरत, तू बन गया
बात दिल की, नज़रों ने की
सच कह रहा, तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की, नज़रों ने की...

इस जगह आ गयी, चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ, हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब ना लेंगे...
July 13, 2019

फिर मुझे दीदा-ए-तर- Phir Mujhe Deeda-E-Tar (Talat Mahmood, K.L.Saigal, Begum Akhtar, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: तलत महमूद, के.एल.सहगल, बेगम अख़्तर

तलत महमूद
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था ना क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

ज़िन्दगी यूँ भी गुज़र ही जाती
क्यूँ तेरा राहगुज़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

फिर तेरे कूचे को जाता है ख़याल
दिल-ए-गुम-गश्ता मगर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

के. एल. सेहगल
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था न क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

कोई वीरानी-सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

मैंने मजनूँ पे लड़कपन में "असद"
संग उठाया था, के सर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

बेगम अख़्तर
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था न क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

ज़िन्दगी यूँ भी गुज़र ही जाती
क्यूँ तेरा राहगुज़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

कोई वीरानी-सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

हमने मजनूँ पे लड़कपन में "असद"
संग उठाया था, के सर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...
July 13, 2019

रिश्ते बनते हैं - Rishte Bante Hain (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)

Movie/Album: दिल पड़ोसी है (1987)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

रिश्ते बनते हैं, बड़े धीरे-से, बनने देते
कच्चे लम्हें को ज़रा शाख़ पे पकने देते
रिश्ते बनते हैं...

एक चिंगारी का उड़ना था कि पर काट दिये
आँच आई थी, ज़रा आग तो जलने देते
कच्चे लम्हें को...

एक ही लम्हें पे इक साथ गिरे थे दोनों
ख़ुद सँभलते या ज़रा मुझको सँभलने देते
कच्चे लम्हें को...
July 13, 2019

मस्ती की पाठशाला - Masti Ki Pathshala (Mohammed Aslam, Naresh Iyer, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहम्मद असलम, नरेश अय्यर

लूज़ कंट्रोल
लूज़ कंट्रोल
वन मोर टाइम
लूज़ लूज़, लूज़ कंट्रोल
लूज़ कंट्रोल
आयम अ रिबेल
आयम अ रिबेल

न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला

लूज़ कंट्रोल

चेहरे की किताबें हैं, हम वो पढ़ने आते हैं
ये सूरत तेरी मेरी, मोबाइल लाइब्रेरी
यारों की इक्वेशन है, लव मल्टिप्लिकेशन है
जिसने दिल को जीता है, वो अल्फा है थीटा है

लूज़ कंट्रोल...

टल्ली हो कर गिरने से, समझी हमने ग्रैविटी
इश्क का प्रैक्टिकल किया, तब आई क्लैरिटी
ना कोई पढ़ने वाला, ना कोई सीखने वाला
नाटा ये सन्नाटा है, देखो लंबू शोर है
हर दिल में बुड़-बुड़ करता, एच टू एस ओ फोर है
ना कोई पढ़ने वाला, ना कोई सीखने वाला
अपनी तो पाठशाला...
July 13, 2019

ललकार - Lalkaar (Aamir Khan, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: बिस्मिल अज़ीमाबादी
Performed By: आमिर खान

है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर
ख़ून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्क़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
हाथ जिन में...
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न
जाँ हथेली पर लिए लो बढ़ चले हैं ये क़दम
ज़िन्दगी तो अपनी मेहमां मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इंक़लाब
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना...
July 13, 2019

रूबरू - Roobaroo (Naresh Iyer, A.R.Rahman, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, ए आर रहमान

ऐ साला
अभी अभी, हुआ यकीं
की आग है, मुझ में कहीं
हुई सुबह, मैं जल गया
सूरज को मैं, निगल गया
रूबरू, रौशनी
रूबरू, रौशनी, हे

जो गुमशुदा सा, ख्वाब था
वो मिल गया, वो खिल गया
वो लोहा था, पिघल गया
खिंचा-खिंचा, मचल गया
सितार में, बदल गया
रूबरू, रौशनी...

धुआँ छटा खुला गगन मेरा
नई डगर नया सफ़र मेरा
जो बन सके तू हमसफ़र मेरा
नज़र मिला ज़रा
धुआँ छटा खुला गगन...

आँधियों से झगड़ रही है लौ मेरी
अब मशालों सी बढ़ रही है लौ मेरी
नामो निशाँ, रहे ना रहे
ये कारवाँ, रहे ना रहे
उजाले मैं, पी गया
रौशन हुआ, जी गया
क्यूँ सहते रहे
रूबरू, रौशनी...
July 13, 2019

ख़ून चला - Khoon Chala (Mohit Chauhan, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहित चौहान

कुछ कर गुज़रने को, ख़ून चला ख़ून चला
आँखों के शीशे में, उतरने को ख़ून चला
बदन से टपक कर, ज़मीं से लिपटकर
गलियों से रस्तों से, उभरकर उमड़कर
नए रंग भरने को, ख़ून चला ख़ून चला

खुली सी चोट लेकर, बड़ी सी टीस लेकर
आहिस्ता, आहिस्ता
सवालों की उंगली, जवाबों की मुट्ठी
संग लेकर, खून चला
कुछ कर गुज़रने को...
खून चला...
July 13, 2019

खलबली - Khalbali (Mohammed Aslam, Nacim, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहम्मद असलम, नसीम, ए.आर.रहमान

खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
है खलबली
खलबली है खलबली...

खलबली है खलबली...
शोला शोला बल खाए
दरिया दरिया लहराए
ज़र्रा-ज़र्रा थर्राए
है खलबली
शोला शोला बल खाए...
खलबली है खलबली...

ज़िद्दी..
ज़िद्दी ज़िद्दी ये ज़बाँ
ज़िद्दी ज़िद्दी अरमां
ज़िद्दी है तूफ़ां
ज़िद्दी हम भी यहाँ
खलबली है खलबली...

होने-होने दे नशा, खोने-खोने को है क्या
इक साँस में पी जा, ज़रा ज़िन्दगी चढ़ा
है ये तो एक जशन, तू थिरकने दे कदम
अभी साँसों में है दम, अभी चलने दे सितम

आँखों में है खलबली
धड़कनों में खलबली
मौसमों में खलबली
है खलबली

कैसी ये तबदीली है
शीशी बोतल पी ली है
रात नीली-नीली है
है खलबली
हम लपट के साए हैं
हम सुलगने आए हैं
घर बता के आए हैं
है खलबली
हम लपट के साए हैं...

खलबली है खलबली…
July 13, 2019

तू बिन बताए - Tu Bin Bataye (Naresh Iyer, Madhushree, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, मधुश्री

तू बिन बताए, मुझे ले चल कहीं
जहाँ तू मुस्कुराए, मेरी मंज़िल वहीं
तू बिन बताए...

मीठी लगी, चख के देखी अभी
मिश्री की डली, ज़िन्दगी हो चली
जहाँ है तेरी बाहें, मेरा साहिल वहीं
तू बिन बताए...

मन की गली, तू फुहारों सी आ
भीग जाए मेरे, ख्वाबों का क़ाफिला
जिसे तू गुनगुनाए, मेरी धुन है वही
तू बिन बताए...
July 13, 2019

रंग दे बसंती - Rang De Basanti (Daler Mehndi, K.S.Chithra, Rang De Basanti)

Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: दलेर मेहंदी, के एस चित्रा

थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी खुशबू बौराई सी, मस्त पवन की
थोड़ी सी धौंकने वाली
धक-धक धक-धक धक-धक साँसें
जिनमें हो जुनूँ-जुनूँ वो बूंदें लाल लहू की
ये सब तू मिला-मिला ले
फिर रंग तू खिला-खिला ले
ये सब तू...
और मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू...
ओ मोहे रंग दे बसंती, बसंती रंग दे बसंती
ओ मोहे रंग दे...

सपने रंग दे, अपने रंग दे
खुशियाँ रंग दे, ग़म भी रंग दे
नस्लें रंग दे, फ़सलें रंग दे
रंग दे धड़कन, रंग दे सरगम
रंग दे सूरत, रंग दे दर्पण
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...

धीमी आँच पे तू, ज़रा इश्क चढ़ा
थोड़े झरने ला, थोड़ी नदी मिला
थोड़े सागर ला, थोड़ी गागर ला
थोड़ा छिड़क-छिड़क, थोड़ा हिला-हिला
फिर एक रंग तू खिला-खिला
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती

बस्ती रंग दे, हस्ती रंग दे
हँस-हँस रंग दे, नस-नस रंग दे
बचपन रंग दे, जोबन रंग दे
अब देर ना कर सचमुच रंग दे
रंगरेज़ मेरे सब कुछ रंग दे
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...

Friday, July 12, 2019

July 12, 2019

मेरे सोहणेया - Mere Sohneya (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर

बन ठन के मुटियारा अइयाँ
अइयाँ पटोला बण के
कन्ना दे विच पिप्पल पत्तियाँ
बाही चूड़ा खनके
बन ठन के मुटियारा अईयाँ...
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा

(माही)

जावीं छोड़ के ना, तेरे नाल रहणा वे
तू श्रृंगार मेरा, तू ऐ माही गहणा वे
दूरी है वैरी
जिन्ना तू मेरा
ओहनी मैं तेरी
मेरे सोणेया सोणेया वे...

तेरा रास्ता वे, नंगे पैर तुरना वे
तू है नाल मेरे, ता मैं क्यूँ ऐ डरना वे
दोनों ने रोणा
दोनों ने हँसणा
सब नू वे दसणा
मेरे सोणेया सोणेया वे...
July 12, 2019

बेख़याली - Bekhayali (Sachet Tandon, Arijit Singh, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, अरिजीत सिंह

बेख़याली, में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ बिछड़ना, है ज़रूरी
ये सवाल आए
तेरी नज़दीकियों, की ख़ुशी
बेहिसाब थी
हिस्से में फ़ासले, भी तेरे
बेमिसाल आए

मैं, जो तुझसे दूर हूँ
क्यूँ दूर मैं रहूँ
तेरा गुरुर हूँ
आ, तू फासला मिटा
तू ख़्वाब सा मिला
क्यूँ ख़्वाब तोड़ दूँ

बेख़याली में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ जुदाई दे गया तू
ये सवाल आए
थोड़ा सा मैं खफ़ा, हो गया
अपने आप से
थोड़ा सा तुझपे भी, बेवजह
ही मलाल आए

है ये तड़पन है ये उलझन
कैसे जी लूँ बिना तेरे
मेरी अब सब से है अनबन
बनते क्यूँ ये ख़ुदा मेरे

ये जो लोग बाग हैं
जंगल की आग हैं
क्यूँ आग में जलूँ
ये नाकाम प्यार में
खुश हैं ये हार में
इन जैसा क्यूँ बनूँ

रातें, देंगी बता
नीदों में तेरी ही बात है
भूलूँ, कैसे तुझे
तू तो ख़यालों में साथ है
बेख़याली में भी...

नज़रों के आगे, हर इक मंज़र
रेत की तरह, बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा, बदन में मेरे
ज़हर की तरह, उतर रहा है
नज़रों के आगे...

आ ज़माने, आज़मा ले, रूठता नहीं
फ़ासलों से, हौंसला ये, टूटता नहीं
ना है वो बेवफ़ा, और ना, मैं हूँ बेवफ़ा
वो मेरी आदतों, की तरह, छूटता नहीं
July 12, 2019

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है - Baazeecha-e-Atfaal Hai (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है
दुनिया है मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़
तमाशा मेरे आगे

होता है निहाँ गर्द में सहरा मेरे होते
घिसता है ज़बीं ख़ाक पे दरिया मेरे आगे

मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे
तू देख कि क्या रंग तेरा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...

ईमान मुझे रोके है जो खींचे है मुझे कुफ़्र
काबा मेरे पीछे है कलीसा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...

गो हाथ को जुम्बिश नहीं आँखों में तो दम है
रहने दो अभी सागर-ओ-मीना मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...
July 12, 2019

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर - Zindagi Yun Hui Basar (Jagjit Singh, Marasim)

Movie/Album: मरासिम (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफिला साथ और सफ़र तन्हा
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर...

अपने साये से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा

रात भर बोलते हैं सन्नाटे
रात काटे कोई किधर तन्हा

दिन गुज़रता नहीं है लोगों में
रात होती नहीं बसर तन्हा

हमने दरवाज़े तक तो देखा था
फिर न जाने गए किधर तन्हा
क़ाफिला साथ और...
July 12, 2019

टक टकी - Tak Taki (Pratibha Singh Baghel, Manikarnika)

Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: प्रतिभा सिंह बघेल

हिलमिल गाओ, मिलजुल गाओ
मंगल बेला आई रे
अंगना में गूँजे तोतली बोली
सब मिल गाओ बधाई रे
हिलमिल गाओ...

टकटकी निहारूँ रे
टकटकी निहारूँ रे
बाट तकूँ तेरी
रास्ता सवारूँ रे, राह देखूँ तेरी
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
अब आजा द्वारे पर, अब ना कर देरी
आजा रे
टकटकी निहारूँ रे

हर आहट कान धरूँ, अब आए तब आए
फूलों की हर क्यारी, किलकारी सी गाए
जानती हूँ आएगा तू, खुशियाँ बरसाएगा तू
फिर भी क्यूँ सहमा है ये सवेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
सूरज के संग क्यूँ है रात अंधेरी
आजा रे

चंदा में छब तेरी मुझको दिख जाए
तेरा ही सन्देसा एक हवा भी लाए
सब कुछ धुला धुला है
आसमाँ खुला खुला है
फिर भी क्यूँ इक बादल डाले है डेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
हो तुझसे जुड़ी है अब साँसें भी मेरी
आजा रे...
July 12, 2019

बोलो कब प्रतिकार करोगे - Bolo Kab Pratikar Karoge (Sukhwinder Singh, Manikarnika)

Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुखविंदर सिंह

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे

बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
हो, पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे

अग्नि वृद्ध होती जाती है
यौवन निर्झर छूट रहा है
प्रत्यंचा भर्रायी सी है
धनुष तुम्हारा टूट रहा है
कब तुम सच स्वीकार करोगे
बोलो, बोलो
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...

कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे

(कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे)

क्या अब हाहाकार करोगे
क्या अब हाहाकार करोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...
July 12, 2019

देह शिवा - Deh Shiva (Sukhwinder Singh, Jasleen Royal, Kesari)

Movie/Album: केसरी (2019)
Music By: गुरमोह, जसलीन रॉयल
Lyrics By: गुरु गोबिंद सिंह जी
Performed By: सुखविंदर सिंह, जसलीन रॉयल

सुखविंदर सिंह
देह शिवा बरु मोहि इहै
देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों
कबहूं न टरों
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपुनी जीत करों
जीत करों
न डरों अरि सो...

अरु सिख हों अपने ही मन कौ
अरु सिख हों अपने ही मन कौ
इह लालच हउ गुण तउ उचरों
गुण तउ उचरों
जब आव की अउध निदान बनै
अति ही रण मैं तब जूझ मरों
न डरों अरि सो...

जसलीन रॉयल
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपनी जीत करों
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपनी जीत करों
निसचै करि अपनी जीत करों
निसचै करि अपनी जीत करों

देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों
देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों

अरु सिख हों अपने ही मन कौ
अरु सिख हों अपने ही मन कौ
इह लालच हउ गुण तउ उचरों
जब आव की अउध निदान बनै
अति ही रण मैं तब जूझ मरों

बोले सो निहाल, सत श्री अकाल
बोले सो निहाल, सत श्री अकाल
July 12, 2019

वन्दे मातरम् - Vande Mataram (Papon, Altamash Faridi, India's Most Wanted)

Movie/Album: इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: पैपॉन, अल्तमश फरीदी

जूतों के फीते बाँध कर
कंधों पे बस्ते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पढ़नें को तैयार हैं
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते हैं
डर जाने से इनकार है

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
खाई है तेरी हिफाज़त की कसम
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम

ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
ड्यूटी पे कटती है, ईद और दिवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़ कर
गृहस्थी पीछे छोड़ कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है
(उड़ने को तैयार है)
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्...
July 12, 2019

Jay Chou 周杰倫 2019 - 2020 Latest Tour and Concert Schedule

Are you looking for Jay Chou 周杰倫 2019 - 2020 Tour and Concert dates or schedule? you open the right site.

Musicacrossasia has tried to find Jay Chou tour and concert dates and schedule information in some of the online ticket booking websites and Jay Chou official website and his social medias fan page, and we are very happy to share this information to you.

In this post, we will share with you