Lyrics Alert

Wednesday, September 11, 2019

September 11, 2019

सखिया रे - Sakhiya Re (Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: तुलसी कुमार

सखिया रे सखिया रे
मीठी मीठी बतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो
सखिया रे सखिया रे
कटे नहीं रतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो

सखिया रे सखिया रे...

दो दिलों की दूरी
मुझसे सही ना जाए
बिन तेरे एक पल कहीं
ना चैन मुझको आए
जवाँ इस धड़कन की बेताबी
का अब करना है इज़हार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
दो दिलों की दूरी...
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू

सखिया रे सखिया रे...

क्या ज़मीं और क्या फ़लक है
हर जगह तेरा अक्स है
ख़्वाबों में यादों में क्या है
सिर्फ तेरा अक्स है
क्या ज़मीं...
धड़कनों में है तेरी ही
चाहतों की दास्ताँ
तू नहीं पास तो
जीना है बेकार
न जाने तू ना जाने...

ढोला रे ढोला रे ढोला
ढोला रे ढोला रे ढोला...

ज़िन्दगी तो कट रही है
बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है
इन लबों की प्यास में
ज़िन्दगी तो कट रही है...
सारे अरमाँ बोल दूँगी
रूबरू जब आएगा
जाने जाँ तुझसे ही करना है इकरार
न जाने तू ना जाने...
सखिया रे सखिया रे...

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

दिल दिया - Dil Diya (Himesh Reshammiya, Himani Kapoor, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, हिमानी कपूर

दिया दिल, दिल दिया
क्या किया, क्या किया

दिया दिल, दिल दिया
दिया दिल, दिल दिया
क्या किया, हो क्या किया
दिया दिल, दिल दिया
क्या किया, हो क्या किया
देखा तुझे तो बेपनाह
इश्क तुझसे कर लिया
दिया दिल, दिल दिया
क्या किया, हो क्या किया
दर्द मैंने कैसा ले लिया
हो, दर्द मैंने कैसा ले लिया

बस तेरी, आरज़ू
बस तेरी, प्यास है
ये मेरी, ज़िन्दगी
तेरा एहसास है
हर वक्त मेरे ख्वाब में
तेरा तसव्वुर छुपा
कमबख्त तेरे प्यार का
छाया है ऐसा नशा
पागल बनाया तूने मुझे दीवाने साथिया
दिया दिल, दिल दिया...

जान के, दिल यहाँ कोई देता नहीं
बेवजह इश्क का, दर्द लेता नहीं
कैसे कहूँ मैं किस कदर
तूने है बेबस किया
बेताब कर के मुझको
चैन मेरा ले लिया
लगता नहीं है अब तो कहीं
तुम्हारे बिन जिया
दिया दिल, दिल दिया...
September 10, 2019

यादाँ तेरियाँ - Yaadan Teriyan (Himesh Reshammiya, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया

मेरा जहां दर्द का
सैलाब तेरे बिना
नहीं लागे लागे लागे लागे
तेरे बिन जिया
नहीं लागे लागे लागे लागे
तेरे बिन जिया
मेरा दिल, मेरी जाँ
अरमाँ, तड़प जाए
जब आए आए आए आए
जब आए आए आए आए
जब आए आए आए आए
यादाँ तेरियाँ
जब आए...

दिल की गहराईयों ने
तेरा ही चेहरा दिखाया
अपनी तन्हाईयों में
सिर्फ तुझको ही पाया
रहगुज़र दिलनशीं सनम
तूने ये क्या कर दिया है
मेरे जिस्म दिल दिमाग पर
कैसा निशाँ ये दिया है
यादाँ तेरियाँ
जब आए...

रात दिन जाने जाना
माँगें तुझे मेरी आहें
हर जगह अब तो हर पल
देखे तुझे ही निगाहें
सीने में है धड़कनें तेरी
जाँ में तू ही बसी है
तेरे लिए आरज़ुएँ मेरी
तेरे लिए ज़िन्दगी है
यादाँ तेरियाँ
जब आए...
September 10, 2019

अफ़साना बना के - Afsana Bana Ke (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

अफ़साना बना के भूल ना जाना
दीवाना बना के दूर ना जाना

अफ़साना बना के भूल ना जाना
दीवाना बना के दूर ना जाना
इश्क मेरा इश्क दीवाना
इश्क मेरा इश्क दीवाना
अफ़साना बना के भूल ना जाना...

तन्हा न छोड़ना, कसमें ना तोड़ना
तन्हा न छोड़ना, कसमें ना तोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना...

ये क्या हुआ है, कैसा नशा है
छाई है दिल पे, क्यूँ बेखुदी
तुमसे है कहना, वादा है लेना
धोखा ना देना, हमको कभी
आवारा हर धड़कन है
बेचैन मेरा दिल है
बेताबी का ये आलम
समझाना मुश्किल है
ये रिश्ता जोड़ना, तन्हा न छोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना...

ज़हर ज़हर है, कहर कहर है
तेरी चाहतों का, है ये असर
क्यों भीड़ में भी, तन्हाईयाँ है
बेचैनियाँ है, ऐ हमसफ़र
मदहोशी के लम्हें हैं
साँसों में तूफाँ है
लुट जाने का चाहत में
अब मेरा अरमाँ है
राहें ना मोड़ना, कसमें न तोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना...
September 10, 2019

तो फिर आओ - To Phir Aao (Mustafa Zahid, Awarapan)

Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

दिल बादल बने, आँखें बहने लगे
आहें ऐसे उठे, जैसे आँधी चले
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ...

ग़म ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ...

अब तो इस मंज़र से
मुझको चले जाना है
जिन राहों पे मेरा यार है
उन राहों को मुझे पाना है
तो फिर आओ...
September 10, 2019

तेरा मेरा रिश्ता - Tera Mera Rishta (Mustafa Zahid, Awarapan)

Movie/Album: आवारापन (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तेरा यकीन क्यूँ, मैंने किया नहीं
तुझसे रहा क्यूँ जुदा
मुझपे ये ज़िन्दगी, करती रही सितम
तूने ही दी है पनाह
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
तेरा मेरा रिश्ता पुराना

है क्या तड़प, है ये कैसी सज़ा
तू क्यूँ मुझे आज याद आ गया
बेचैन दिन मेरे, बेचैन रात है
क्या मैं करूँ कुछ बता
है मेरे पाँव ही, ख़ुद मेरी बेड़ियाँ
मुझसे मुझे तू छुड़ा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना...

जो मुझमें है, शख्स वो कह रहा
आ अब मैं दूँ, कर्ज़ तेरा चुका
आँखें हैं नम मेरी, साँसें चुभन मेरी
ज़ख़्म हुआ फिर हरा
दिल के वीराने में, मेरे फ़साने में
तू ही तो हर दम रहा
तेरा मेरा रिश्ता पुराना...
September 10, 2019

लेट्स रॉक सोणिये - Let's Rock Soniye (Shaan, Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: शान, तुलसी कुमार

आँखों से लड़ गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लाएँगी सनम
तेरी मेरी ये हसीं मुलाकातें
आँखों से लड़ गई आँखें...
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये

चल आजा आजा सोनिये
तू नच ले तू नच ले
ये ये

बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना
बदली से चुपके ज़रा...

दिन तो यादों में कट जाए
नींद रातों को न आये
तेरी सादगी, तेरी आशिकी
मुझे पल-पल तड़पाये
अजब सी मस्ती है छाई
घड़ी मिलने की है आई
न होगा अब कोई फ़ासला
न होगी तन्हाई

ओए दीवानी गोरी
तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के
बाँधी दिल की डोरी
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...

बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की मेहँदी की आयी रात है
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की अपनी दुआएँ साथ है

चैन बिन तेरे ना आया
नशा बस तेरा ही छाया
मुड़ के यहाँ, देखा जहाँ
बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है ये कहना
दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया, मेरे पास आ
दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना
बना तेरा दीवाना
तुझसे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ
तूने नहीं जाना
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...
September 10, 2019

देखूँ तुझे तो प्यार - Dekhoon Tujhe To Pyaar (Himesh Reshammiya, Akriti Kakar, Apne)

Movie/Album: अपने (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, आकृति कक्कड़

देखूँ तुझे तो प्यार आये
सीने से दिल चला जाए
देखूँ तुझे तो प्यार आये
सीने से दिल चला जाए
तेरे आने से पहले, तेरे जाने के बाद
आती है आती है, तेरी ही तेरी याद
तेरी ही याद सताए
देखूँ तुझे तो प्यार आये...

आँखों में तेरा ही चेहरा रहता है
यादों पे तेरा ही पहरा रहता है
नींदों में तेरे ही सपने सजते हैं
होंठों पे तेरे ही नगमे बजते हैं
ओ मेरे रहनुमा, तुझसे है हर दास्ताँ
तू ही है मंज़िल मेरी
तू ही है मेरा जहां
तू ही मेरा जहां
तेरे आने से पहले...

मुझपे जो छाया है तेरा जूनून है
तू मेरी बेचैनी मेरा सुकून है
तेरा प्यार है सवार
मुझपे तो इस कदर
एक सिवा तेरे न आए कोई नज़र
और गहरी हुई
दिल की गहराइयाँ
अब तो गँवारा नहीं
मुझको तन्हाइयाँ
मुझको तन्हाइयाँ
तेरे आने से पहले...
September 10, 2019

महफूज़ - Mehfooz (Himesh Reshammiya, Apne)

Movie/Album: अपने (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया

लेट्स रॉक टू
महफूज़
ऑन द फ्लोर
हिट इट

महफूज़ रखता हूँ दिल में
महफूज़ रखता हूँ दिल में
तेरे इश्क का फ़साना, फ़साना
महफूज़ रखता हूँ दिल में
तेरे इश्क़ का फ़साना, फ़साना
नहीं नहीं नहीं नहीं गँवारा
तेरा और किसी का हो जाणा
महफूज़ रखता हूँ...

यादों का गुज़ारा, लम्हों का सहारा
तुझसे ही ख़्वाबों का जहां
मेरे हर जुनूँ से, मेरी आरज़ू से
तेरी धड़कनें है आशना
तेरी आशिकी से मेरी ज़िन्दगी है
तुझमें ही है मेरी जाँ
महफूज़ रखता हूँ...

शिकवे भी करना, रहना ख़फ़ा भी
पर दूर जाना ना कभी
एक सिवा मेरे, और तू किसी से
नज़रें मिलाना न कभी
तेरी चाहतों में, मेरी राहतें हैं
चाहूँ तुझे बेइंतहा
महफूज़ रखता हूँ...
September 10, 2019

अपने तो अपने - Apne To Apne (Sonu Nigam, Jayesh Gandhi, Jaspinder Narula, Title)

Movie/Album: अपने (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, जयेश गांधी, जसपिंदर नरूला

बाक़ी सब सपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं

चन्ना वे जा के जल्दी चले आना
जाने वाले तैनू पिण्ड दियाँ गलियाँ पुकारेंगी
जाने वाले तैनू बागा विच कलियाँ पुकारेंगी

मुझसे तेरा मोह ना छूटे
दिल ने बनाए कितने बहाने
दूजा कोई, क्या पहचाने
जो तन लागे, सो तन जाने
बीते गुज़रे लम्हों की सारी बातें तड़पाती हैं
दिल की सुर्ख दीवारों पे बस
यादें ही रह जाती हैं
बाक़ी सब सपने होते हैं...

तेरे संग लाड लगावाँ रे
तेरे संग लाड लगावाँ
ओ तेरे संग प्यार निभावाँ रे
तेरे संग प्यार निभावाँ
तेरे संग लाड लगावाँ रे...

मेरी दुआओं में इतना असर हो
हर दर्द ओ गम से, तू बेख़बर हो
उम्मीदें टूटे ना, मेरे आशियाने की
खुशियाँ मिले तुझको, सारे ज़माने की
तेरे संग लाड...

तेरी मेरी राहों मे चाहे दूरियाँ हैं
इन फ़ासलों में भी नज़दीकियाँ हैं
सारी रंजिशों को तू पल में मिटा ले
आजा आ भी जा मुझको गले से लगा ले
तेरे संग लाड लगावाँ...
September 10, 2019

वो फ़िराक़ और वो विसाल - Wo Firaaq Aur Wo Visaal (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह

वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ

थी वो इक शख़्स के तसव्वुर से
अब वो रानाई-ए-ख़याल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...

ऐसा आसाँ नहीं लहू रोना
दिल में ताक़त, जिगर में हाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...

फ़िक़्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...
वो फ़िराक़ और वो विसाल...
September 10, 2019

नींद से आँख खुली है - Neend Se Aankh Khuli Hai (Chitra Singh, Beyond Time)

Movie/Album: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: शाहिद कबीर
Performed By: चित्रा सिंह

नींद से आँख खुली है, अभी देखा क्या है
देख लेना, अभी कुछ देर में, दुनिया क्या है
नींद से आँख खुली...

बाँध रखा है किसी सोच ने घर से हमको
वरना अपना दर-ओ-दीवार से रिश्ता क्या है
नींद से आँख खुली...

रेत की, ईंट की, पत्थर की हो, या मिट्टी की
किसी दीवार के साये का भरोसा क्या है
नींद से आँख खुली...

अपनी दानिस्त में समझे कोई दुनिया ‘शाहिद’
वरना हाथों में लकीरों के अलावा क्या है
नींद से आँख खुली...
September 10, 2019

क्या जीना - Kya Jeena (Himesh Reshammiya, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया

तू है जैसे रब दी महेर
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर

क्या जीणा, क्या जीणा
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
क्या जीणा, जीणा क्या जीणा
तेरे बगैर
जीणा मेरा क्या तेरे बगैर
तू है जैसे रब दी महेर...

जबसे तुझको जाना है
तू ही मेरा ठिकाना है
भीड़ में भी तन्हा-तन्हा मैं तो दिखता हूँ
लम्हा-लम्हा नाम तेरे मैं तो लिखता हूँ
तू है जैसे रब दी महेर...

तुझसे लागी ऐसी लगन
बस तुझको ही चाहे मन
तू है पागलपन, तू मेरा दीवानापन
तेरी साँसों की बंदिश है मेरा जीवन
तू है जैसे रब दी महेर...
September 10, 2019

झूठ नहीं बोलना - Jhooth Nahin Bolna (Himesh Reshammiya, Shreya Ghoshal, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल

अपनी जुल्फों में मेरी
उंगलियाँ रहने दो
अपने होठों पे मेरी
गलतियाँ रहने दो
अपने सीने में मेरी
दास्ताँ रहने दो
रहने दो, रहने दो

झूठ नहीं बोलणा, झूठ नहीं बोलणा
ओ झूठ नहीं बोलणा
यारा सच कहणा
झूठ नहीं बोलणा
ओ यारा सच कहणा
जिस तरह प्यार है मेरे दिल में है तेरे
दिल में भी यार झूठ ना बोलणा
सच कहणा
यारा दिल ना तोड़ना
ओ यारा दिल ना तोड़ना
ओ झूठ नहीं बोलणा...

सारा दिन बेचैन रखे, सारी रैना तड़पाये
इक लम्हा इक पल भी, दिल आराम कहीं न पाये
ओ लागी दिल की ऐसी, जो लग जाए तो लग जाए
ऐसी लगन लगा दी तूने, जो अब सही न जाए
तैनू इस दिल में बसावाँ, तेरे नाल प्यार निभावाँ
तेरे सब नाज़ उठावाँ, चाहे मिट जावाँ मैं मर जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...

देखे बिन तुझको तो कहीं, मेरे तबियत अब ना लगदी
मेरे चाहत की महफ़िल, अब तेरे बिन नहीं सजदी
ओ मैं जानूँ ये रब जाने, तू ना जाने सौंह रब दी
कैसे बोलूँ कैसी कैसी, तड़प है दिल में जगती
तुझपे जान लुटावाँ, तेरे लिए दुनिया भुलावाँ
तय किया तुझको है पावाँ, एक दिन तुझको ले जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...

Monday, September 9, 2019

September 09, 2019

आशिकाना आलम - Aashiqana Aalam (Himesh, Vinit, Alka, Sunidhi, Good Boy Bad Boy)

Movie/Album: गुड बॉय बैड बॉय (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, विनीत, अल्का याग्निक, सुनिधि चौहान

आशिकाना आलम है
इश्क निभा जा
आजा आजा आजा
जनाब-ए-आली आजा
आशिकाना आलम है...

उम्मीद, तेरी, तेरा, नशा
इस दिल में और क्या है
इस दिल में और क्या है
आशिकाना आलम है...

गवाही देती है धड़कन
तू ही मेरा यार, तू ही मेरा प्यार
तू ही इन्तज़ार है
ये कहती है दिल की तड़पन
तू ही मेरा ख्वाब, तू मेरे बेचैन
दिल का दावेदार है
तू मेरा है जहां, तुझसे हर दास्तां
आशिकाना आलम है...

रगों में तू है समाई
तेरी तमन्ना से, तेरी मोहब्बत से
जीने का एहसास है
तेरी ही बेताबी छाई
माँगू दुआओं में, तुझको खुदा से मैं
साँसों की तू प्यास है
तू मेरा दीवानापन, लागी तुझी से लगन
आशिकाना आलम है...
September 09, 2019

मेरी आवारगी - Meri Aawargi (Himesh Reshammiya, Himani Kapoor, Good Boy Bad Boy)

Movie/Album: गुड बॉय बैड बॉय (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, हिमानी कपूर

मेरी आवारगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम

मेरी बेचैनगी मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आये सनम
तू थाम ले जो दामन...

मदहोशी तन्हाई है, बेचैनी सी छाई है
शाम सवेरे हर लम्हा, याद मुझे तेरी आई है
ना जा, ना जा, ऐसे में कहीं ना जा
निगाहों में बसा ले तू
मुझे आजा, आजा ओ जाने जाना
पनाहों में छुपा ले तू
मेरे दिल की लगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन...

इतना दिलकश मंज़र है, छाया है तेरा जादू
मिलने की बेताबी है, नज़रों में है तू ही तू
जागी जागी, तमन्ना जागी जागी
ख़यालों पे भी छाया नशा
लागी लागी लगन ऐसी लगी
कहीं भी अब लागे न जिया
मेरी हर तिश्नगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन...

Sunday, September 8, 2019

September 08, 2019

तन्हाईयाँ - Tanhaiyan (Himesh Reshammiya, Sunidhi Chauhan, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान

तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

सारा आलम, सारे मौसम
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर (तेरे बगैर)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

सारे सपने, सारे मंज़र
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर (तेरे बगैर)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

(तन्हाईयाँ तन्हाईयाँ)
फुर्सत के, लम्हों में
तेरा ही नाम लिखा है
तेरा ही नाम लिखा है
मेरे दिन, रातों में
तेरा ही दर्द छुपा है
तेरा ही दर्द छुपा है
बेचैनी, ऐसी बढ़ी
तेरी आरज़ू, मुझे हर घड़ी
सारे नग्मे, सारी महफ़िल
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर...

(तन्हाईयाँ तन्हाईयाँ)
बिन तेरे, जीना तो
बेमतलब लगता है
बेमतलब लगता है
क्या आसमाँ, क्या ये ज़मीं
सूना सब लगता है
सूना सब लगता है
हर पल तेरी, आहट है
सिर्फ तेरी, चाहत है
सारे जज़्बे, सारे अरमाँ
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर...
September 08, 2019

तेरा मेरा मिलना - Tera Mera Milna (Himesh Reshammiya, Shreya Ghoshal, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल

ये तेरा मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
ये तेरा पास आना, यूँ नज़रें मिलाना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ये तेरा मेरा मिलना...

धड़कन की मदहोशियाँ
बढ़ती है नज़दीकियाँ
इक बहाने से
एक तू है बेख़बर
बाकी सब को खबर
है जहानों में
सारी उम्मीदें मेरी
होंगी मुकम्मल तेरे
एक निभाने से
जोड़ी सब की मिलाए
रब जोड़ियाँ बनाये
आसमानों में
आसमानों में
ये तेरे मेरा मिलना...

बेचैनियों के ये पल
क्यूँ जाने जाँ आजकल
यूँ सताते है
तेरे इश्क में मुझे
बेकरारियाँ मिली है नज़रानों में
यादों के लम्हात भी
तुझको ही अब हर कहीं
क्यूँ बुलाते हैं
दिल की अन्जुमन में तुम
तुम ही रहती हो मेरे अफ़सानों में
अफ़सानों में
ये तेरा मेरा मिलना...
September 08, 2019

अस्सलाम वालेकुम - Assalam Vaalekum (Himesh Reshammiya, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया

अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम
अस्सलाम वालेकुम...

हर इंसान ने कभी न कभी
किसी न किसी से प्यार किया है
मैंने, आप सबने
तो उसी प्यार के नाम ज़िन्दगी कुर्बान
(मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम (मोहतरमा)
होशो हवास मेरे हो जाए गुम (मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम
होशो हवास मेरे हो जाए गुम
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ
यही मैं कहूँ
अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम...
जब आये सामने नज़रों के...

तेरी कशिश तड़पाती है
दर्द-ए-दिल ये बढ़ाती है
बेताबी के आलम से
ज़हनो जाँ ये तरसाती है
आवारा अरमानों की मंज़िल तुम
दीवाने लम्हों की हो महफ़िल तुम
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ (मोहतरमा)
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां (मोहतरमा)
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ...

यादों की तन्हाई में
जज़्बों की गहराई में
अहसासों की सरगर्मी है
तेरे ख़्वाबों की परछाईं में
दर्द-ए-मोहब्ब्बत का है ये जादू
बेताबियाँ हैं मेरी बेकाबू
तुमसे दीवानगी का है नशा (मोहतरमा)
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा (मोहतरमा)
तुमसे दीवानगी का है नशा
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा
दुआएं करूँ, मैं सजदा करूँ...
September 08, 2019

कोई पत्थर से ना - Koi Patthar Se Na (Shreya, Sunidhi, Sonu, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, सोनू निगम

लैला की साँस की डोर बंधा
वो दीवाना वो मजनू है
वो होश नहीं बेहोश बावरा
नहीं जानता वो क्यूँ है
बेहोश उसे रहने दो
कि होश में वो आयेगा
तो नींद में उसकी लैला का
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा

कोई पत्थर से ना मारे
कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को, दीवाने को
कोई पत्थर से...
सो ही लेने दो
उसका दर्द यही है दवा यही है
सो ही लेने दो
उसका दीन यही है जहां यही है
सो ही लेने दो
कि वो जाग पड़ा तो डर जायेगा
फिर बिलख जायेगा की पहलू में लैला नहीं है
मौत भी घबरायेगी, हो
मौत भी घबरायेगी पास में आने को
कोई पत्थर से...

रखना संभाल के ये पत्थर
कल को वो दिन भी आयेगा
जब पत्थर होंगे ये मकान
इनकी भी होगी इक ज़ुबान
कि दास्तान-ए-लैला मजनू
शख्स-शख्स दोहरायेगा
पत्थर का ढेर ये आज
ये कल का राजमहल कहलायेगा
नहीं मिल पाएगा
नहीं मिल पाएगा फिर
वक़्त तुम्हें पछताने को
कोई पत्थर से...