Lyrics Alert

Showing posts with label Shreya Ghoshal. Show all posts
Showing posts with label Shreya Ghoshal. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

ढोलना - Dholna (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आँखों पे मोहब्बत लिख दे
साँसों पे मोहब्बत लिख दे
होठों पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना

हो, जो दिल में छुपी है मेरे
जो दिल में छुपी है तेरे
धड़कन पे वो चाहत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना
राज़-ए-दिल खोल ना
ढोलिया ढोलना
आगे कुछ तो बोल ना

तेरी पलकों का झुक जाना
तेरा छुप-छुप के शरमाना
बिन बोले कह जाता है
तेरा अनजाना अफ़साना
तेरे बातों में है जादू
करता है मुझे बेकाबू
क्या हाल जिया का अब है मेरे
जाने ना जाने ना तू
आँखों पे मोहब्बत लिख दे
रातों पे मोहब्बत लिख दे
पल पल पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

तू सामने जब मेरे आई
मेरी नज़रों पे छाई
तेरे रूप रंग जो देखा
तो उड़ गई मेरी हवाई
तेरे इश्क़ पे किया भरोसा
ना देना मुझको धोखा
तेरी ओर खिंची चली आई मैं तो
खुद को कितना रोका
धरती पे मोहब्बत लिख दे
अम्बर पे मोहब्बत लिख दे
मंज़र पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

आँखों पे (आँखों पे)
साँसों पे (साँसों पे)
होठों पे (होठों पे)
बातों पे (बातों पे)
रातों पे (रातों पे)
पल पल पे (पल पल पे)
मेरे दिल पे मोहब्बत लिख दे
October 15, 2019

दिल लिया दिल लिया - Dil Liya Dil Liya (Shreya Ghoshal, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

हल्का हल्का है, मीठा मीठा है
कैसा दर्द ये
थोड़ा थोड़ा है, जागा जागा है
तेरे ही लिए
हल्का हल्का है...
अंदाज तिलस्मी है
जादू है नज़र तेरी
कैसे ये किया तूने
बिन मुझको बताए ही
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल मेरा ले लिया रे
दिल लिया, दिल लिया...

चोरी-चोरी से, चुपके-चुपके से
यूँ ही छिपते-छिपाते
तुमसे मिलते रहे अपनी निगाहें बचा के
डर सा लगता था मुझको
अपनी ही धड़कनों की सदा से
इसलिए तो रखा
सीने में दिल को दबा के
ढूँढा है मुझे फिर भी
तेरी ही पनाहों ने
ये जान भी ना पाए
कब कैसे कहाँ तूने
दिल लिया, दिल लिया...

एक ही बात अब तो दिन रात
वक्त ये कह रहा है
मेरे रग-रग में चाह
बन बन के तू बह रहा है
मेरी आँखों में तेरा सपना है
बस तेरा ही नशा है
कोई भी जाने ना
ये क्या मुझे हो रहा है
पहले तो कभी ऐसा
था हाल न इस दिल का
तबसे ही हुआ है ये
जिस दिन से सनम तूने
दिल लिया, दिल लिया रे...

Wednesday, September 11, 2019

September 11, 2019

मेरे ढोलना - Mere Dholna (Shreya Ghoshal, M.G.Sreekumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: श्रेया घोषाल, एम.जी.श्रीकुमार

मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन

मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो, फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िन्दा रहेंगी, हो के फ़ना
मेरे ढोलना...

साथी रे साथी रे मर के भी तुझको
चाहेगा दिल
तुझे ही बेचैनियों में पाएगा दिल
साथी रे साथी...

मेरे गेसुओं के साए में
तेरी राहतों की खुश्बू है
तेरे बेगैर क्या जीना
मेरे रोम-रोम में तू है
मेरी चूड़ियों की खन-खन से
तेरी सदाएँ आती हैं
ये दूरियाँ हमेशा ही
नज़दीक हाँ बुलाती हैं
ओ पिया

सं न ध, न ध म, म ग स ऩ ध़ ऩ स ग म
म ग स ऩ ध़ ऩ स ग, म ग स ऩ ध़ ऩ स ग
म ग म ग
सं न ध म ग म ध न, सं न ध म ग म ध न
सं न ध न
ध न सं, ध न सं, ध न सं, ध न सं
म ध न, म ध न, म ध न, म ध न
ध न _सं, ध न _सं, ध न _सं
म ध _न, म ध _न, म ध _न
म ध न सं, म ध न सं, म ध न सं, म ध न सं
सं न ध म, सं न ध म, सं न ध म, सं न ध म
मं मं गं गं सं सं न न सं सं न न ध ध न न
सं सं न न ध ध म म ग ग स स ऩ ऩ ध़ ध़
ध न सं सं सं, न ध सं सं सं, म ध सं सं सं
मेरे ढोलना...

साँसों में साँसों में तेरी सरगमें हैं
अब रात दिन
ज़िन्दगी मेरी तो कुछ ना
अब तेरे बिन
साँसों में साँसों में...
तेरी धड़कनों की सरगोशी
मेरी धड़कनों में बजती है
मेरी जागती निगाहों में
ख्वाहिश तेरी ही सजती है
मेरे ख़याल में हर पल
तेरे ख़याल शामिल हैं
लम्हें जुदाइयों वाले
मुश्किल बड़े ही मुश्किल हैं
ओ पिया

(न सं न सं न सं न सं
ध न ध न ध न ध न
प ध प ध प ध प ध
ग म प ध न रं सं) - २
प न न सं, प न न सं, प न न सं, प न न सं -२
ग म प ध, न ध प ध, न ध प ध, न सं - २
ग म प ध, न ध प ध, प म ग म, ग र स ऩ
ध़ ऩ स ग म ग, स ग म प, ध प ध न सं
(न सं न सं न सं न सं न सं
ध न ध न ध न ध न ध न) - २
ग म प ध, न ध प ध म
ग म प ध, न ध प ध म
ग म प म, ग म ग र
स र स ऩ ध़ ऩ स
ध़ ध़ ऩ ऩ स स ग ग म ग
स स ग ग म म ध ध न ध
ध न सं गं सं न
ध न सं न ध न ध म म ग
म ध न सं, ध न ध म
ग म ग र, स ऩ ध़ ऩ
स ग म ध न सं न ध
प म ग म र र स ऩ
स ग म ध न सं न ध
प म ग म र र स ऩ
ध ध न न स स ग ग
न न स स ग ग म म
स स ग ग म म ध ध
ग ग म म ध ध न न
म म ध ध न न सं सं
ध ध न न सं सं गं
मेरे ढोलना...

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

झूठ नहीं बोलना - Jhooth Nahin Bolna (Himesh Reshammiya, Shreya Ghoshal, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल

अपनी जुल्फों में मेरी
उंगलियाँ रहने दो
अपने होठों पे मेरी
गलतियाँ रहने दो
अपने सीने में मेरी
दास्ताँ रहने दो
रहने दो, रहने दो

झूठ नहीं बोलणा, झूठ नहीं बोलणा
ओ झूठ नहीं बोलणा
यारा सच कहणा
झूठ नहीं बोलणा
ओ यारा सच कहणा
जिस तरह प्यार है मेरे दिल में है तेरे
दिल में भी यार झूठ ना बोलणा
सच कहणा
यारा दिल ना तोड़ना
ओ यारा दिल ना तोड़ना
ओ झूठ नहीं बोलणा...

सारा दिन बेचैन रखे, सारी रैना तड़पाये
इक लम्हा इक पल भी, दिल आराम कहीं न पाये
ओ लागी दिल की ऐसी, जो लग जाए तो लग जाए
ऐसी लगन लगा दी तूने, जो अब सही न जाए
तैनू इस दिल में बसावाँ, तेरे नाल प्यार निभावाँ
तेरे सब नाज़ उठावाँ, चाहे मिट जावाँ मैं मर जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...

देखे बिन तुझको तो कहीं, मेरे तबियत अब ना लगदी
मेरे चाहत की महफ़िल, अब तेरे बिन नहीं सजदी
ओ मैं जानूँ ये रब जाने, तू ना जाने सौंह रब दी
कैसे बोलूँ कैसी कैसी, तड़प है दिल में जगती
तुझपे जान लुटावाँ, तेरे लिए दुनिया भुलावाँ
तय किया तुझको है पावाँ, एक दिन तुझको ले जावाँ
तेरा संग नहीं छोड़ना
जिस तरह प्यार है...

Sunday, September 8, 2019

September 08, 2019

तेरा मेरा मिलना - Tera Mera Milna (Himesh Reshammiya, Shreya Ghoshal, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल

ये तेरा मेरा मिलना, यूँ दिलों का खिलना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
ये तेरा पास आना, यूँ नज़रें मिलाना
ये है खुदा की मर्ज़ी, यूँ ही नहीं है यार
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ओ तेरे बिन, तेरे बिन दिल नइयो लगदा
ये तेरा मेरा मिलना...

धड़कन की मदहोशियाँ
बढ़ती है नज़दीकियाँ
इक बहाने से
एक तू है बेख़बर
बाकी सब को खबर
है जहानों में
सारी उम्मीदें मेरी
होंगी मुकम्मल तेरे
एक निभाने से
जोड़ी सब की मिलाए
रब जोड़ियाँ बनाये
आसमानों में
आसमानों में
ये तेरे मेरा मिलना...

बेचैनियों के ये पल
क्यूँ जाने जाँ आजकल
यूँ सताते है
तेरे इश्क में मुझे
बेकरारियाँ मिली है नज़रानों में
यादों के लम्हात भी
तुझको ही अब हर कहीं
क्यूँ बुलाते हैं
दिल की अन्जुमन में तुम
तुम ही रहती हो मेरे अफ़सानों में
अफ़सानों में
ये तेरा मेरा मिलना...
September 08, 2019

कोई पत्थर से ना - Koi Patthar Se Na (Shreya, Sunidhi, Sonu, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, सोनू निगम

लैला की साँस की डोर बंधा
वो दीवाना वो मजनू है
वो होश नहीं बेहोश बावरा
नहीं जानता वो क्यूँ है
बेहोश उसे रहने दो
कि होश में वो आयेगा
तो नींद में उसकी लैला का
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा

कोई पत्थर से ना मारे
कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को, दीवाने को
कोई पत्थर से...
सो ही लेने दो
उसका दर्द यही है दवा यही है
सो ही लेने दो
उसका दीन यही है जहां यही है
सो ही लेने दो
कि वो जाग पड़ा तो डर जायेगा
फिर बिलख जायेगा की पहलू में लैला नहीं है
मौत भी घबरायेगी, हो
मौत भी घबरायेगी पास में आने को
कोई पत्थर से...

रखना संभाल के ये पत्थर
कल को वो दिन भी आयेगा
जब पत्थर होंगे ये मकान
इनकी भी होगी इक ज़ुबान
कि दास्तान-ए-लैला मजनू
शख्स-शख्स दोहरायेगा
पत्थर का ढेर ये आज
ये कल का राजमहल कहलायेगा
नहीं मिल पाएगा
नहीं मिल पाएगा फिर
वक़्त तुम्हें पछताने को
कोई पत्थर से...
September 08, 2019

इस पल मैं हूँ - Is Pal Main Hoon (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

इस पल मैं हूँ, या तुम भी हो
या दोनों हो के भी ना हैं
क्यूँ हो क्या हो
हो भी कि ना हो
या कहना सुनना मना है
इस पल मैं हूँ...

तुम्हें देख के याद आई
वही बिसरी कहानी
दीवाने का किस्सा
या फिर इक दीवानी
दोनों संग-संग रहते हर दम
ऐसा ये मैंने सुना है
इस पल मैं हूँ...

इश्क़ हुआ
तुम बता दो याद कोई
क्या पुरानी ले के आऊँ
या निशानी देती जाऊँ
या कहानी ले के जाऊँ
या कि मन को छोड़ दूँ जाये
ये जाता, जाता जहाँ है
इस पल मैं हूँ...