Lyrics Alert

Showing posts with label Sonu Nigam. Show all posts
Showing posts with label Sonu Nigam. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

मेरी दुनिया तू - Meri Duniya Tu (Sonu Nigam, Shaan, Shankar Mahadevan, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, शान, शंकर महादेवन

मेरी दुनिया, मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू ही रे
मेरी खुशियाँ, मेरी खुशियाँ
मेरी खुशियाँ तू ही रे
रात दिन तेरे लिए सजदे करूँ
दुआएँ माँगूँ रे
मैं यहाँ अपने लिए रब से तेरी
बलाएँ माँगूँ रे

तूने ही जीना सिखाया
हमलोगों को अच्छा इंसां बनाया
ज़िन्दगी है तेरा साया
अनजानों को सीधा रास्ता दिखाया
तू नई इक रौशनी ले आई है
जीवन की राहों में
हर घड़ी गुज़रे तेरी सारी उमर
अब अपनी बाहों में

हमने की जो भी खतायें
हम झेलेंगे उनकी सारी सज़ा भी
हमने की जितनी जफ़ाएँ
हम उनसे भी अब करेंगे वफ़ा भी
हो हम नए मौसम नया आलम नया
बदले हैं अरमाँ भी
कह रही एहसास की गहराइयाँ
ठहरा है तूफ़ां भी
मेरी दुनिया, मेरी दुनिया...
October 15, 2019

ढोलना - Dholna (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

आँखों पे मोहब्बत लिख दे
साँसों पे मोहब्बत लिख दे
होठों पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना

हो, जो दिल में छुपी है मेरे
जो दिल में छुपी है तेरे
धड़कन पे वो चाहत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना
राज़-ए-दिल खोल ना
ढोलिया ढोलना
आगे कुछ तो बोल ना

तेरी पलकों का झुक जाना
तेरा छुप-छुप के शरमाना
बिन बोले कह जाता है
तेरा अनजाना अफ़साना
तेरे बातों में है जादू
करता है मुझे बेकाबू
क्या हाल जिया का अब है मेरे
जाने ना जाने ना तू
आँखों पे मोहब्बत लिख दे
रातों पे मोहब्बत लिख दे
पल पल पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

तू सामने जब मेरे आई
मेरी नज़रों पे छाई
तेरे रूप रंग जो देखा
तो उड़ गई मेरी हवाई
तेरे इश्क़ पे किया भरोसा
ना देना मुझको धोखा
तेरी ओर खिंची चली आई मैं तो
खुद को कितना रोका
धरती पे मोहब्बत लिख दे
अम्बर पे मोहब्बत लिख दे
मंज़र पे मोहब्बत लिख दे
कहता है दिल दीवाना
ढोलिया ढोलना...

आँखों पे (आँखों पे)
साँसों पे (साँसों पे)
होठों पे (होठों पे)
बातों पे (बातों पे)
रातों पे (रातों पे)
पल पल पे (पल पल पे)
मेरे दिल पे मोहब्बत लिख दे

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

अपने तो अपने - Apne To Apne (Sonu Nigam, Jayesh Gandhi, Jaspinder Narula, Title)

Movie/Album: अपने (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, जयेश गांधी, जसपिंदर नरूला

बाक़ी सब सपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं

चन्ना वे जा के जल्दी चले आना
जाने वाले तैनू पिण्ड दियाँ गलियाँ पुकारेंगी
जाने वाले तैनू बागा विच कलियाँ पुकारेंगी

मुझसे तेरा मोह ना छूटे
दिल ने बनाए कितने बहाने
दूजा कोई, क्या पहचाने
जो तन लागे, सो तन जाने
बीते गुज़रे लम्हों की सारी बातें तड़पाती हैं
दिल की सुर्ख दीवारों पे बस
यादें ही रह जाती हैं
बाक़ी सब सपने होते हैं...

तेरे संग लाड लगावाँ रे
तेरे संग लाड लगावाँ
ओ तेरे संग प्यार निभावाँ रे
तेरे संग प्यार निभावाँ
तेरे संग लाड लगावाँ रे...

मेरी दुआओं में इतना असर हो
हर दर्द ओ गम से, तू बेख़बर हो
उम्मीदें टूटे ना, मेरे आशियाने की
खुशियाँ मिले तुझको, सारे ज़माने की
तेरे संग लाड...

तेरी मेरी राहों मे चाहे दूरियाँ हैं
इन फ़ासलों में भी नज़दीकियाँ हैं
सारी रंजिशों को तू पल में मिटा ले
आजा आ भी जा मुझको गले से लगा ले
तेरे संग लाड लगावाँ...

Sunday, September 8, 2019

September 08, 2019

कोई पत्थर से ना - Koi Patthar Se Na (Shreya, Sunidhi, Sonu, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, सोनू निगम

लैला की साँस की डोर बंधा
वो दीवाना वो मजनू है
वो होश नहीं बेहोश बावरा
नहीं जानता वो क्यूँ है
बेहोश उसे रहने दो
कि होश में वो आयेगा
तो नींद में उसकी लैला का
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा

कोई पत्थर से ना मारे
कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को, दीवाने को
कोई पत्थर से...
सो ही लेने दो
उसका दर्द यही है दवा यही है
सो ही लेने दो
उसका दीन यही है जहां यही है
सो ही लेने दो
कि वो जाग पड़ा तो डर जायेगा
फिर बिलख जायेगा की पहलू में लैला नहीं है
मौत भी घबरायेगी, हो
मौत भी घबरायेगी पास में आने को
कोई पत्थर से...

रखना संभाल के ये पत्थर
कल को वो दिन भी आयेगा
जब पत्थर होंगे ये मकान
इनकी भी होगी इक ज़ुबान
कि दास्तान-ए-लैला मजनू
शख्स-शख्स दोहरायेगा
पत्थर का ढेर ये आज
ये कल का राजमहल कहलायेगा
नहीं मिल पाएगा
नहीं मिल पाएगा फिर
वक़्त तुम्हें पछताने को
कोई पत्थर से...
September 08, 2019

इस पल मैं हूँ - Is Pal Main Hoon (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

इस पल मैं हूँ, या तुम भी हो
या दोनों हो के भी ना हैं
क्यूँ हो क्या हो
हो भी कि ना हो
या कहना सुनना मना है
इस पल मैं हूँ...

तुम्हें देख के याद आई
वही बिसरी कहानी
दीवाने का किस्सा
या फिर इक दीवानी
दोनों संग-संग रहते हर दम
ऐसा ये मैंने सुना है
इस पल मैं हूँ...

इश्क़ हुआ
तुम बता दो याद कोई
क्या पुरानी ले के आऊँ
या निशानी देती जाऊँ
या कहानी ले के जाऊँ
या कि मन को छोड़ दूँ जाये
ये जाता, जाता जहाँ है
इस पल मैं हूँ...
September 08, 2019

इश्क हुआ - Ishq Hua (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ
दिल चोर हुआ, तेरी ओर हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा
इश्क़ हुआ ही हुआ
हलचल हुई, ज़रा शोर हुआ...

इश्क़ हुआ हाय
इश्क़ हुआ हाय

पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
गुज़रे न वहाँ से, ये तेरी गलती है
पलकों से होठों तक, जो राह निकलती है
रहते हैं अब हम वहाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ...

क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
नज़रों को संभालें, तो दिल का क्या करें
हो, क़दमों को संभालें, नज़रों का क्या करें
दिल को संभाले ज़ुबाँ
इश्क़ हुआ ही हुआ
ऐसी चले जब हवा...

Tuesday, August 27, 2019

August 27, 2019

भुला देंगे तुमको - Bhula Denge Tumko (Sonu Nigam, Humko Deewana Kar Gaye)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2019)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

न जी सके यहाँ
न मर सके यहाँ
हँसने की बात छोड़ो
न रो सके यहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ

ये दर्द की आहें, जुदा हुई राहें
भुला देंगे तुमको, सनम धीरे-धीरे
मोहब्बत के सारे, सितम धीरे-धीरे
अभी नाज़ है टूटे, दिल को वफ़ा पे
के टूटेंगे सारे, भरम धीरे धीरे
भुला देंगे तुमको...

दिल मेरा चाहे के सीने से दिल मैं
निकाल के फेंक दूँ
बेदर्द इस बेरहम को हवा में
उछाल के फेंक दूँ
धोखा दिया मुझको धोखा दिया
दिल ने मेरे हाय ये क्या किया
हो दिल मेरा चाहे के...
हो लम्हों से हारे, बुझे नज़ारे
अब तो सहेंगे, ये ग़म धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...

(हमको दीवाना कर गए
हमको दीवाना कर गए)

तन्हा अकेले में यादों के मेले में
तुम गए छोड़ के
वादों की रस्मों को चाहत की कसमों को
तुम गए तोड़ के
घड़ियाँ सितमगर, कटती नहीं
उल्फत के मंज़र से, हटती नहीं
हो तन्हा अकेले में...
हो जहाँ भी जाऊँ, तुम्हें ही पाऊँ
रुकेंगे हमारे, कदम धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...