Lyrics Alert

Showing posts with label Shaan. Show all posts
Showing posts with label Shaan. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

मेरी दुनिया तू - Meri Duniya Tu (Sonu Nigam, Shaan, Shankar Mahadevan, Heyy Babyy)

Movie/Album: हे बेबी (2007)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, शान, शंकर महादेवन

मेरी दुनिया, मेरी दुनिया
मेरी दुनिया तू ही रे
मेरी खुशियाँ, मेरी खुशियाँ
मेरी खुशियाँ तू ही रे
रात दिन तेरे लिए सजदे करूँ
दुआएँ माँगूँ रे
मैं यहाँ अपने लिए रब से तेरी
बलाएँ माँगूँ रे

तूने ही जीना सिखाया
हमलोगों को अच्छा इंसां बनाया
ज़िन्दगी है तेरा साया
अनजानों को सीधा रास्ता दिखाया
तू नई इक रौशनी ले आई है
जीवन की राहों में
हर घड़ी गुज़रे तेरी सारी उमर
अब अपनी बाहों में

हमने की जो भी खतायें
हम झेलेंगे उनकी सारी सज़ा भी
हमने की जितनी जफ़ाएँ
हम उनसे भी अब करेंगे वफ़ा भी
हो हम नए मौसम नया आलम नया
बदले हैं अरमाँ भी
कह रही एहसास की गहराइयाँ
ठहरा है तूफ़ां भी
मेरी दुनिया, मेरी दुनिया...
October 15, 2019

नामाकूल - Namakool (Shaan, Kunal Ganjawala, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, कुणाल गांजावाला

क्यूँ किसी का कहना माने हम दीवाने हैं
जम के यारों ज़िन्दगी के दिन बिताने हैं
जी ले, गा ले, मेरे संग तू ढोल बजा ले
हँस के, तू भी, दुनिया की बैंड बजा ले
दुनिया हमें कहती रहे नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल
वी आर कूल कूल कूल
वी नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल...

चार दिन हैं मिले ज़िन्दगानी के
उसमें भी दो बचे दिन जवानी के
कितना समय हमने किया यूँ ही फ़िज़ूल
नामाकूल, नामाकूल...

आग से खेलना हमने सीखा है
हर किसी से जुदा ये तरीका है
दुनिया की अब रस्में नहीं हमें कुबूल
नामाकूल, नामाकूल...

Sunday, October 6, 2019

October 06, 2019

हँसाए भी रुलाए भी - Hansaye Bhi Rulaye Bhi (Shaan, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, तुलसी कुमार

ये दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ
तेरे महके ख़्वाबों को सजा दूँ
तेरी चाहतों के सदके मेरी ज़िन्दगी
अब तो जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हँसाए भी, रुलाए भी, सताए भी
हँसाए भी, रुलाए भी...

तेरे ख़यालों में, तेरे सवालों में
उलझा रहता हूँ मैं
कैसे बताऊँ मैं, क्या-क्या मोहब्बत के
ज़ख़्म सहता हूँ मैं
मेरी पनाहों में, मेरी निगाहों में
तेरा ही जलवा रवाँ
मेरी तसव्वुर में, मेरी इबादत में
तेरा ही किस्सा बयाँ
तेरी चाहतों के सदके...

अरमानों को मेरे, दीवाना करती है
तेरी लबों की हँसी
मेरे तो लम्हों पे, तेरी ही चाहत की
छायी रहे बेख़ुदी
मेरी तमन्ना ने, मेरे दिल-ओ-जाँ पे
ऐसा किया है असर
देखूँ जहाँ देखूँ, तेरे सिवा मुझको
आए ना कुछ भी नज़र
तेरी चाहतों के सदके...

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

लेट्स रॉक सोणिये - Let's Rock Soniye (Shaan, Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: शान, तुलसी कुमार

आँखों से लड़ गई आँखें
बातों में बढ़ गई बातें
मुझे रब की कसम
रंग लाएँगी सनम
तेरी मेरी ये हसीं मुलाकातें
आँखों से लड़ गई आँखें...
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये
लेट्स रॉक नाउ सोणिये

चल आजा आजा सोनिये
तू नच ले तू नच ले
ये ये

बदली से चुपके ज़रा
चंदा भी देखे यारा
मुखड़ा मेरे यार का
ओ जाने जाना
बदली से चुपके ज़रा...

दिन तो यादों में कट जाए
नींद रातों को न आये
तेरी सादगी, तेरी आशिकी
मुझे पल-पल तड़पाये
अजब सी मस्ती है छाई
घड़ी मिलने की है आई
न होगा अब कोई फ़ासला
न होगी तन्हाई

ओए दीवानी गोरी
तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के
बाँधी दिल की डोरी
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...

बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की मेहँदी की आयी रात है
बन्नो रानी
हाँ सुन बन्नो रानी
की अपनी दुआएँ साथ है

चैन बिन तेरे ना आया
नशा बस तेरा ही छाया
मुड़ के यहाँ, देखा जहाँ
बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है ये कहना
दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया, मेरे पास आ
दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना
बना तेरा दीवाना
तुझसे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ
तूने नहीं जाना
लेट्स रॉक नाउ सोणिये...

Sunday, September 1, 2019

September 01, 2019

भीगा आसमाँ - Bheega Aasman (Shaan, Vijay Yesudas, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, विजय येसुदास

भीगा आसमाँ, शहनाई दिल मेरा
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
धुआँ ही धुआँ, बाहों के दरमियाँ
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
हाँ मोहब्बत में दिल गाने लगा
चाहतों का मज़ा आने लगा

ढूँढे इश्क-इश्क ये
अरमाँ हैं जगे-जगे
जैसे जीने की हसरत जगे
कोई साथ-साथ हो
फिर तो यूँ लगे-लगे
जैसे हाथों में जन्नत लगे
यूँ ही पलकों-पलकों की छाँव में
यूँ ही महकी-महकी सी राहों में
यूँ ही सपनों-सपनों की बाहों में
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...

रोके वक्त-वक्त को
दिल तो यूँ कहे-कहे
मानो मेरी ही चाहत कहे
ना हो फ़र्क-फ़र्क सा
दो दिल यूँ रहे-रहे
जैसे सीने में राहत रहे
छूने उजले-उजले सितारों को
छूने छलके-छलके किनारों को
छूने ठहरी-ठहरी बहारों को
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...

Monday, August 26, 2019

August 26, 2019

मेरे साथ चलते चलते - Mere Saath Chalte Chalte (Shaan, Sunidhi Chauhan, Krishna, Humko Deewana Kar Gaye)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, सुनिधि चौहान, कृष्णा

ख़ुदा ने कौन सी मिट्टी से
अपना दिल बनाया है
ख़ुदा ने कौन सी मिट्टी से
अपना दिल बनाया है
तुझे आशिक बनाया है
मुझे कातिल बनाया है

दिल ना कभी तोड़ेंगे
इट्स नॉट इन माय फितरत
मुँह ना कभी मोड़ेंगे
इट्स नॉट इन माय फितरत
दिल ना कभी तोड़ेंगे...

मेरे साथ चलते चलते
ये कहाँ ठहर गए तुम
ये सफ़र कटेगा कैसे
जो अभी से डर गए तुम
मेरे साथ चलते चलते...

चाँद से पागल, पूछ रहा है
रात बची है कितनी
भूले बिसरे ख़्वाबों की
सौगात बची है कितनी

शमा से रूठ के परवाने कहाँ जायेंगे
ख़ाक हो जाएँगे दीवाने कहाँ जायेंगे
हम भुला देंगे तुमको
तुमने सोचा ये कैसे
हम दग़ा देंगे तुमको
तुमने सोचा ये कैसे

वादा किया जो मुझसे
कर के मुकर गए तुम
ये सफर कटेगा कैसे....

वो ऐसी शम्मा, जला के गए
प्यालों में
तमाम उम्र, नहाते रहे
उजालों में

सामने आए वो उल्फत की जवानी ले के
सहमे होंठों पे मोहब्बत की कहानी ले के
बेकरारी का मौसम
मेरी बाहों में भर गए
छेड़ के जज़्बातों को
हमको दीवाना कर गए

मुझे प्यार करते करते
गैरों पे मर गए तुम
ये सफर कटेगा कैसे...
August 26, 2019

मैं हूँ डॉन - Main Hoon Don (Shaan, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान

दुनिया में, लोगों ने
दिल अपने, फिर थामे
आया हूँ, लेकर मैं
फिर कितने, हँगामे

ज़रा देखो कौन आ गया है
ज़माने पे जो छा गया है
जमी जिसपे हैं सब निगाहें
खुली किसकी ख़ातिर है बाहें
ऐसा दिलदार आया है कौन
मुझको पहचान लो मैं हूँ डॉन

मैं ज़िन्दगी की, बाज़ी लगा के
मौत से खेलता हूँ जुआ
ना मुझको ग़म है, ना मुझको परवाह
कौन मेरा दुश्मन हुआ
दुश्मन जो मेरा हो
रहता नहीं दुनिया में
बहुत ही खतरनाक हूँ मैं
हर एक पल में चालाक हूँ मैं
दुनिया फिर जीतने आया कौन
मुझको पहचान लो...

पलकें बिछाए, पास बुलाये
कितनी हसीनाएँ मुझे
लेकिन दो आँखें, आँखों में झाँके
और वो बहकाए मुझे
ये निगाहें, ये बताएँ
राज़ हैं इनमें नशीले
अजब सा नशा छा रहा है
मेरे दिल को बहका रहा है
बहका-बहका हुआ आया कौन
मुझको पहचान लो...