Lyrics Alert

Showing posts with label Sunidhi Chauhan. Show all posts
Showing posts with label Sunidhi Chauhan. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

हादसा - Haadsa (Sunidhi Chauhan, Akriti Kakkar, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान, आकृति कक्कड़

ये अंधेरा जब-जब भी हुआ
कोई होगा तभी हादसा
है हादसा इक डर की सदा
किसी सहमी हुई याद सा
ये अंधेरा जब-जब भी...

दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
दिलबर ना, दिलबर ना
होने दे ना हादसा
दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
होने ना दे ना गर आबाद सा

थोड़े थोड़े अंधेरे, थोड़े थोड़े उजाले
थोड़े थोड़े ज़िन्दगी पे आये साये काले
ना जीना ना डर-डर के यहाँ
ना तू होने दे ना ये ख़ता
ये अंधेरा जब-जब भी बढ़ा
कोई होता तभी लापता
दिलबर ना...

बीते न ये बिताये, लम्बी-लम्बी सी रातें
कैसे खतरों की सोचो होंगी बातें
ना बोलो ना, अब कुछ भी ज़रा
देखो कोई खोले ना ज़ुबाँ
हो जाने दे इस पल को यहाँ
कोई भूली हुई दास्ताँ
दिलबर ना...

Monday, September 9, 2019

September 09, 2019

आशिकाना आलम - Aashiqana Aalam (Himesh, Vinit, Alka, Sunidhi, Good Boy Bad Boy)

Movie/Album: गुड बॉय बैड बॉय (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, विनीत, अल्का याग्निक, सुनिधि चौहान

आशिकाना आलम है
इश्क निभा जा
आजा आजा आजा
जनाब-ए-आली आजा
आशिकाना आलम है...

उम्मीद, तेरी, तेरा, नशा
इस दिल में और क्या है
इस दिल में और क्या है
आशिकाना आलम है...

गवाही देती है धड़कन
तू ही मेरा यार, तू ही मेरा प्यार
तू ही इन्तज़ार है
ये कहती है दिल की तड़पन
तू ही मेरा ख्वाब, तू मेरे बेचैन
दिल का दावेदार है
तू मेरा है जहां, तुझसे हर दास्तां
आशिकाना आलम है...

रगों में तू है समाई
तेरी तमन्ना से, तेरी मोहब्बत से
जीने का एहसास है
तेरी ही बेताबी छाई
माँगू दुआओं में, तुझको खुदा से मैं
साँसों की तू प्यास है
तू मेरा दीवानापन, लागी तुझी से लगन
आशिकाना आलम है...

Sunday, September 8, 2019

September 08, 2019

तन्हाईयाँ - Tanhaiyan (Himesh Reshammiya, Sunidhi Chauhan, Aap Kaa Suroor)

Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान

तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

सारा आलम, सारे मौसम
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर (तेरे बगैर)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

सारे सपने, सारे मंज़र
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर (तेरे बगैर)
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ, तन्हईयाँ
तन्हईयाँ (तन्हईयाँ)

(तन्हाईयाँ तन्हाईयाँ)
फुर्सत के, लम्हों में
तेरा ही नाम लिखा है
तेरा ही नाम लिखा है
मेरे दिन, रातों में
तेरा ही दर्द छुपा है
तेरा ही दर्द छुपा है
बेचैनी, ऐसी बढ़ी
तेरी आरज़ू, मुझे हर घड़ी
सारे नग्मे, सारी महफ़िल
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर...

(तन्हाईयाँ तन्हाईयाँ)
बिन तेरे, जीना तो
बेमतलब लगता है
बेमतलब लगता है
क्या आसमाँ, क्या ये ज़मीं
सूना सब लगता है
सूना सब लगता है
हर पल तेरी, आहट है
सिर्फ तेरी, चाहत है
सारे जज़्बे, सारे अरमाँ
सारी खुशियाँ, सारी दुनिया
तेरे बगैर...
September 08, 2019

कोई पत्थर से ना - Koi Patthar Se Na (Shreya, Sunidhi, Sonu, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, सोनू निगम

लैला की साँस की डोर बंधा
वो दीवाना वो मजनू है
वो होश नहीं बेहोश बावरा
नहीं जानता वो क्यूँ है
बेहोश उसे रहने दो
कि होश में वो आयेगा
तो नींद में उसकी लैला का
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा
वो ख़्वाब टूट जायेगा

कोई पत्थर से ना मारे
कोई पत्थर से ना मारे
मेरे दीवाने को, दीवाने को
कोई पत्थर से...
सो ही लेने दो
उसका दर्द यही है दवा यही है
सो ही लेने दो
उसका दीन यही है जहां यही है
सो ही लेने दो
कि वो जाग पड़ा तो डर जायेगा
फिर बिलख जायेगा की पहलू में लैला नहीं है
मौत भी घबरायेगी, हो
मौत भी घबरायेगी पास में आने को
कोई पत्थर से...

रखना संभाल के ये पत्थर
कल को वो दिन भी आयेगा
जब पत्थर होंगे ये मकान
इनकी भी होगी इक ज़ुबान
कि दास्तान-ए-लैला मजनू
शख्स-शख्स दोहरायेगा
पत्थर का ढेर ये आज
ये कल का राजमहल कहलायेगा
नहीं मिल पाएगा
नहीं मिल पाएगा फिर
वक़्त तुम्हें पछताने को
कोई पत्थर से...
September 08, 2019

सोनिये मिल जा - Soniye Mil Ja (Sukhwinder, Madhuri, Sunidhi, Aaja Nachle)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: पीयूष मिश्रा
Performed By: सुखविंदर सिंह, माधुरी दीक्षित, सुनिधि चौहान

पतंग संग उड़ गया बचपन
झनक झनक मन डगर सुहानी रे
लड़कपन आया अब तो कसक मसक
ये क्या मस्तानी रे
अरे क्या हाय जवानी की होती है
यही निशानी रे
के चितवन तिरछी तिरछी हुई जाए
हाँ आई जवानी रे

होय जवानी आई
साथ में लाई
पवन के संग संग
हर अंग चले हिचकोले ले के
गगन के रंग से
उड़े है तक़रीर
लगी अमराई
चली पुरवाई
मैं हूँ तेरा रोमियो
तू मेरी है वही जूलियट
अरे मैं राँझा तेरा
तू मेरी है हीर

सोणिये मिल जा मेले में, के इसका नाम जवानी
कि जो ना मैं हूँ तेरे संग, तो फिर किस काम जवानी
अरे वो नहीं जानते, आती है किस काम जवानी
तभी तो होती है हर बार, ये बदनाम जवानी
सोणिये मिल जा मेले में, के इसका नाम जवानी

अरे कि आजा मेरी जान
कि ना मैं मुसलमान ना हिंदू जैसी कोई बात हूँ
अरे मैं प्रेम खज़ाने का हूँ पहरेदार
अरे ओ ख़बरदार आशिक की ज़ात हूँ

हे बनारस के इक्के में
हो गंगा तीर चलेंगे
बर्फ़ की धूप सूँघने
अरे कश्मीर चलेंगे
अरे कैसे भी हों हालात
के तुझको घुमा लाऊँ बगदाद
ये मेरा वादा जानम
अरे ये चुनरी बीकानेर
कि सुरमा झुमका मेंहदी ढेर
ये मेरा वादा जानम
सोणिये मिल जा मेले में...

अरे खुर्जा की खुरचन
अरे मथुरा के पेड़े
रेवड़ी मेरठ वाली
चाट दरीबाँ की लाएगा
अरे मैं हुकुम करूँ
तो दूर अरब से पूरा बाग खजूर
लादके आँगन में भरपूर
तू मेरे लगवाएगा
अरे लगवाऊँगा, लगवाऊँगा, लगवाऊँगा

तो फिर तू मिल जा मेले में, के इसका नाम जवानी
नहीं ये छोटा मसला, बहुत बड़ा है कांड जवानी
अरे ये सरपट-सरपट, दौड़ी मेरी जान जवानी
अरे ये घर की मुर्गी नहीं, ये छुट्टा साँड जवानी
सोणिये मिल जा मेले में...

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

आजा नचले (शीर्षक गीत) - Aaja Nachle (Sunidhi Chauhan, Title)

Movie/Album: आजा नचले (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics Bu: पीयूष मिश्रा
Performed By: सुनिधि चौहान

मेरा झुमका उठा के लाया यार वे
जो गिरा था बरेली के बाज़ार में
मैं तो ठुमका लगा के शर्मा गई
बोली घूंघर बंधा दें के मैं आ गई
मुझको नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
ओ नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाज़ार
सब को भुला के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार...

नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले
नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले

मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
के सोने में उसको रंगा गई
मैं रंगा के अटरिया पे आ गई
ओ मोहल्ले में कैसी मारामार है
मेरे दर पे दीवानों की बहार है
सब को नचा के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार...

मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी, हाय
ओ, मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी
आगे जा के गली पे बल खा गई
मुई जाने जवानी कब आ गई
मेरे सदके ज़माने की कमाई रे
मुझे देता उधारी हलवाई रे
सब को नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार...

Tuesday, August 27, 2019

August 27, 2019

रह जा रे - Rehja Re (Javed Ali, Sunidhi Chauhan, Golmaal: Fun Unlimited)

Movie/Album: गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी, कुमार
Performed By: जावेद अली, सुनिधि चौहान

ओ मेरे दिल विच रहियो सोणी
ओ मैनू छड न जइयो सोणी
ओ मेरे दिल विच...
तेरे लिए बनायी है
सीने में इक जगह रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
मेरे दिल विच आ रह जा रे
रह जा रह जा रे...
मेरे दिल विच रहियो...

आ, कुछ नया हो गया
क्या अजब हो गया
नज़रों से मिली नज़रें तो गज़ब हो गया
धड़कनों में कहीं, धूम मचने लगी
जादू में तेरे ये सारा जहां खो गया
रहना क्या दूर-दूर, आजा करीब आ जा रे
रह जा रह जा रे...

आ, आसमाँ तक चलें
आ फलक चूम चलें
सपनों के शहर में जी भरने तक घूम ले
दिल में जो ताल है, अपने इस ताल से
दुनिया ये बहक जाए अपने संग झूम ले
ओ सुन ले सुन ले वे यारा इस दिल की सदा रे
रह जा रह जा रे...

तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे लिए बनायी है...