Lyrics Alert

Showing posts with label Tulsi Kumar. Show all posts
Showing posts with label Tulsi Kumar. Show all posts

Sunday, October 6, 2019

October 06, 2019

हँसाए भी रुलाए भी - Hansaye Bhi Rulaye Bhi (Shaan, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, तुलसी कुमार

ये दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ
तेरे महके ख़्वाबों को सजा दूँ
तेरी चाहतों के सदके मेरी ज़िन्दगी
अब तो जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हँसाए भी, रुलाए भी, सताए भी
हँसाए भी, रुलाए भी...

तेरे ख़यालों में, तेरे सवालों में
उलझा रहता हूँ मैं
कैसे बताऊँ मैं, क्या-क्या मोहब्बत के
ज़ख़्म सहता हूँ मैं
मेरी पनाहों में, मेरी निगाहों में
तेरा ही जलवा रवाँ
मेरी तसव्वुर में, मेरी इबादत में
तेरा ही किस्सा बयाँ
तेरी चाहतों के सदके...

अरमानों को मेरे, दीवाना करती है
तेरी लबों की हँसी
मेरे तो लम्हों पे, तेरी ही चाहत की
छायी रहे बेख़ुदी
मेरी तमन्ना ने, मेरे दिल-ओ-जाँ पे
ऐसा किया है असर
देखूँ जहाँ देखूँ, तेरे सिवा मुझको
आए ना कुछ भी नज़र
तेरी चाहतों के सदके...
October 06, 2019

अकेले तन्हा - Akele Tanha (Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: तुलसी कुमार

अकेले तन्हा, जीया न जाए तेरे बिन
भुलाना तुझको
भुलाना तुझको नामुमकिन
अकेले तन्हा...
सुलगती हैं मेरी रातें
सुलगते हैं मेरे पलछिन
सुलगते दिन
अकेले तन्हा...

मुझे तन्हाइयाँ दे के, मेरा जीना किया मुश्किल
तेरे सदमे के सदमों से, तड़पता है बेचारा दिल
तेरे सारे गुनाहों की, सनम तुझको सज़ा दूँगी
मोहब्बत की तड़प क्या है, तुझे भी मैं बता दूँगी
सुलगती है मेरी रातें...

बरसती हैं मेरी आँखें, अकेलेपन में रोती हूँ
तुझे ही याद करती हूँ, सुकूँ से मैं न सोती हूँ
दिया क्या खूब ये तूने, सिला मेरी वफ़ाओं का
तुझे इक रोज़ मैं दूँगी, सिला तेरी जफ़ाओं का
सुलगती है मेरी रातें...
October 06, 2019

तड़प - Tadap (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

तड़प, तड़प, तड़प हो तुम
दिल की, जाँ की, हसरत हो तुम
अब तो जीना नहीं तेरे बिन हमनशीं
अब तो जीना नहीं तेरे बिन हमनशीं
तड़प, तड़प, तड़प हो तुम...

शामिल हुए हो जबसे ज़िन्दगी में
गहराइयों का आलम है आशिकी में
वक्त तब्दीलियाँ लाएगा मगर
कम होगा न मेरे इश्क का असर
अब तो जीना नहीं...

तुमसे लगाव दिल का इस कदर है
मुझको नहीं भी मेरी अब खबर है
कितने हैं ज़ख्म दिल में जान लो ना तुम
हैं कसम से मुश्किल में हम मान लो ना तुम
अब तो जीना नहीं...
October 06, 2019

साथिया - Saathiya (Adnan Sami, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी, तुलसी कुमार

साथिया, साथिया
साथिया, साथिया

वांट यू बेबी
नीड यू बेबी
वांट यू बेबी...

इश्क बेदर्दी मुझको पता है
इसकी चाहत में मिलती सज़ा है
बेकरारी में मर ही न जाऊँ
नासमझ को मैं कैसे समझाऊँ
दिल है कि मानता नहीं है
बेचैनी जानता नहीं है
मैं करूँ क्या बता ज़रा साथिया
साथिया, साथिया

नर्म ख़्वाबों की बाहों में जागेंगी आँखें
गर्म यादों के साए में बीतेंगी रातें
याद तो आएगी, बेख़ुदी छाएगी
दर्द दे जाएगी, तन्हाई तड़पाएगी
दिल है कि...

सारे आलम पे आहों का छाएगा जादू
अपने ही जज़्बों पे तो होगा ना काबू
ज़ख्म ये तो जिगर, हो गए सौ असर
न रहे खबर, पेचीदा होगा सफर
दिल है कि...
October 06, 2019

मिले हो तुम - Mile Ho Tum (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

मिले हो तुम तो हमसफ़र
बिछड़ के उदास मत करना
दिल दिया है तुम्हें
दिल दिया है तुम्हें
दूर इस दिल से ना रहना
ना ना ना ना...

मैंने कहाँ सोचा था
दिल ये मचल जाएगा
तेरी अदा का जादू
मुझ पे यूँ चल जाएगा
लम्हा बदल जाएगा
तुझमें यूँ ढल जाएगा
दिल दिया है तुम्हें...

मेरे हसीं ख्वाबों की
मंज़िल तेरी राहों में
मुझको तो अब रहना है
बस तेरी निगाहों में
तेरा ही तसव्वुर है
मेरी इन दुआओं में
दिल दिया है तुम्हें...

Wednesday, September 11, 2019

September 11, 2019

सखिया रे - Sakhiya Re (Tulsi Kumar, Bhool Bhulaiyaa)

Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: तुलसी कुमार

सखिया रे सखिया रे
मीठी मीठी बतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो
सखिया रे सखिया रे
कटे नहीं रतिया रे
सखिया रे सखिया रे हो

सखिया रे सखिया रे...

दो दिलों की दूरी
मुझसे सही ना जाए
बिन तेरे एक पल कहीं
ना चैन मुझको आए
जवाँ इस धड़कन की बेताबी
का अब करना है इज़हार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
न जाने तू ना जाने यार
मुझे तुझसे है कितना प्यार
दो दिलों की दूरी...
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू
आरज़ू, आरज़ू
बस तेरी आरज़ू

सखिया रे सखिया रे...

क्या ज़मीं और क्या फ़लक है
हर जगह तेरा अक्स है
ख़्वाबों में यादों में क्या है
सिर्फ तेरा अक्स है
क्या ज़मीं...
धड़कनों में है तेरी ही
चाहतों की दास्ताँ
तू नहीं पास तो
जीना है बेकार
न जाने तू ना जाने...

ढोला रे ढोला रे ढोला
ढोला रे ढोला रे ढोला...

ज़िन्दगी तो कट रही है
बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है
इन लबों की प्यास में
ज़िन्दगी तो कट रही है...
सारे अरमाँ बोल दूँगी
रूबरू जब आएगा
जाने जाँ तुझसे ही करना है इकरार
न जाने तू ना जाने...
सखिया रे सखिया रे...

Tuesday, September 10, 2019

September 10, 2019

अफ़साना बना के - Afsana Bana Ke (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

अफ़साना बना के भूल ना जाना
दीवाना बना के दूर ना जाना

अफ़साना बना के भूल ना जाना
दीवाना बना के दूर ना जाना
इश्क मेरा इश्क दीवाना
इश्क मेरा इश्क दीवाना
अफ़साना बना के भूल ना जाना...

तन्हा न छोड़ना, कसमें ना तोड़ना
तन्हा न छोड़ना, कसमें ना तोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना...

ये क्या हुआ है, कैसा नशा है
छाई है दिल पे, क्यूँ बेखुदी
तुमसे है कहना, वादा है लेना
धोखा ना देना, हमको कभी
आवारा हर धड़कन है
बेचैन मेरा दिल है
बेताबी का ये आलम
समझाना मुश्किल है
ये रिश्ता जोड़ना, तन्हा न छोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना...

ज़हर ज़हर है, कहर कहर है
तेरी चाहतों का, है ये असर
क्यों भीड़ में भी, तन्हाईयाँ है
बेचैनियाँ है, ऐ हमसफ़र
मदहोशी के लम्हें हैं
साँसों में तूफाँ है
लुट जाने का चाहत में
अब मेरा अरमाँ है
राहें ना मोड़ना, कसमें न तोड़ना
इश्क मेरा इश्क दीवाना...