Lyrics Alert

Showing posts with label 2010s. Show all posts
Showing posts with label 2010s. Show all posts

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

ये आईना - Ye Aaina (Shreya Ghoshal, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको संवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ
मैं आजकल तेरे बारे
तू झील ख़ामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आईना है या तू है...

ख़ुद से है अगर तू बेख़बर
बेख़बर रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
मैं दौड़ के पास आऊँ
तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ, तू है दरिया
बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आईना है या तू है...

तन्हा है अगर तेरा सफ़र
हमसफ़र तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर
तू अगर पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सजा के
जो रात सारे गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ
मेरे शहर तू ना आ रे
ये आईना है या तू है...
September 07, 2019

तेरा बन जाऊँगा - Tera Ban Jaunga (Tulsi Kumar, Akhil Sachdeva, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अखिल सचदेवा
Lyrics By: कुमार
Performed By: तुलसी कुमार, अखिल सचदेवा

मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक है
इश्क मेरा तू बेशक है
तुझपे ही तो मेरा हक है
साथ छोड़ूँगा ना, तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या ख़ुदा से मांग लाऊँगा
तेरे नाल तकदीराँ लिखवाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा

सोंह तेरी मैं कसम यही खाऊँगा
कित्ते वादेया नू उमराँ निभाऊँगा
तुझे हर वारी अपणा बनाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...

लक्खां तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर
तू ही मंज़िल, दिल (मैं) तेरा मुसाफ़िर
लक्खां तों जुदा मैं...
रब नू भुला बैठा तेरे कर के
मैं हो गया काफ़िर
तेरे लिए मैं जहां से टकराऊँगा
सब कुछ खोके तुझको ही पाऊँगा
दिल बण के मैं दिल धड़काऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...
September 07, 2019

कैसे हुआ - Kaise Hua (Vishal Mishra, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: विशाल मिश्रा

हँसता रहता हूँ
तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले बदले हैं
मेरे तेवर क्यूँ आजकल
आँखें मेरी हर जगह
ढूँढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या, कोई और है
मेरी तरह
कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ, कैसे हुआ...

मैं बारिश की बोली, समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ, उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी
कहाँ थी मुझे ये ख़बर
कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा ठहर जा
ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा
आँखें मेरी हर जगह...
September 07, 2019

पहला प्यार - Pehla Pyaar (Armaan Malik, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरमान मलिक

बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी
बातें ज़रूरी हैं...

झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें
तू पहला पहला प्यार है, मेरा
तू पहला पहला प्यार...

वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे
ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहाँ खड़ा
मीलों का हो, सालों का हो, चाहे वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं
तू पहला पहला प्यार...

जीते जी तो, जीतेगा ना
ये फासला, है पता
साँसें चलें, तेरी तरफ़
जैसे चले, रास्ता
मेरा है तू, तू है ख़लिश
या है ख़ुशी, या ख़ता
तेरे सिवा, मेरा जहां
से ना कोई, वास्ता

Tuesday, September 3, 2019

September 03, 2019

क्वेश्चन मार्क - Question Mark (Hrithik Roshan, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: हृतिक रोशन

भेजा निचोड़े जो सारे सवाल
एक एक करके ढूँढ के निकाल
काहे ना सुलझेंगे इनकी मजाल
नोच के दिखा दें बाल के भी खाल
सवालों के बिना ही जिन्दगी है डार्क
बल्ब की तरह जला दे
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क

क्यूँ एक बार में ही पढ़ के मान लें हम
किताबों में लिखा है जो
मजा तो तब है जब ऊ कर के हम दिखा दें
ना पहले हो सका है जो
सिखाने वालों को सिखा देंगे (सिखा देंगे)
पढेंगे अइसे कि पढ़ा देंगे (पढ़ा देंगे)
नहीं के सब्द को बदल के हम
नहीं से क्यूँ नहीं बना देंगे
अरे बुद्धि की सर्किट में पैदा कर ऊ स्पार्क
बन जा प्यारे चलता फिरता
क्वेश्चन मार्क...

जब अंतर्मन करे चीत्कार
उत्सुकता हो सिर पे सवार
क्वेश्चन से तू मत मान हार
चल भिड़ जा बर्खुद्दार
भले बुद्धि की मुट्ठी हो टाइट
हो रॉंग राईट में छिड़ी फाइट
हर प्रश्न के उत्तर पर है
तेरा अधिकार, अधिकार
दरवाजों के पीछे
और बिस्तर के नीचे
लुक-छिप के रहता है
इक क्वेश्चन मार्क
हम दिल से रोकता है
अम्बर में दिखता है
पानी में बहता है
ये क्वेश्चन मार्क
मेहनत करेंगे, माथा फोड़ेंगे
इसकी अकड़ को लेकिन तोड़ेंगे
सोने देता नहीं चिढ़ाता है
इसको भी सस्ते में ना छोड़ेंगे
अरे बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
September 03, 2019

पैसा - Paisa (Vishal Dadlani, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी

तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा
बिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है माया है
पतझड़ का भी मौसम ला दे सावन जैसा
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा...

जो तेरे, शौक हैं
शौक से आज पूरे कर ले सभी
बाकी ना रह जाए कुछ कसर
आगे का तेरा लम्बा है सफ़र
यहाँ से नहीं देखेगा तू पीछे मुड़ के कभी
जो कभी, बिन पढ़े
फाड़ के फेंकता था अर्ज़ी तेरी
जमाना बदला है वो ब्रदर
करेगा अब से तेरी कदर
पूरी ना सही आधी तो मानेगा मर्ज़ी तेरी

ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसों की लीला है माया है
बारह को भी देखो लागे बावन जैसा
तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा
September 03, 2019

बसंती नो डांस - Basanti No Dance (Divya Kumar, Prem, Janardan, Chaitalli, Super 30)

Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: प्रेम अरेनी, जनार्दन धत्रक, दिव्या कुमार, चैताल्ली परमार

नो नो नो
नो नो नो नो नो...

बसंती नो डांस
इन फ्रंट ऑफ दीज़ डॉग्स
बसंती नो डांस...

होली है भाई होली है
सबकी होली होली है
तेरी होली मेरी होली
सबकी होली हैप्पी है

ए, इंग्लिश किधर है
इंग्लिस, होली इंग्लिस
हैप्पी भी इंग्लिस यार
मी कहिंग इंग्लिस में टाको
टाके नाहीं ससुरा
दिल बिहारी स्पीकिंग भासा
जाने नाहीं दुसरा

ही टोल्ड मी, यू टोल्ड हिम
आई टोल्ड यू नो टेल हर
आई टोल्ड हर नो टेल यू
आई टोल्ड हिम नो टेल हर
आई टोल्ड यू शी टेल मी
ही टोल्ड हर टू टेल यू
सो टेल मी टू टेल यू
शी टोल्ड हिम टू टेल हर

(ये ले तेरी इंग्लिस)
गजब दुनिया का फंडा
फिकर वी नॉट चिंता
गलत इंग्लिस भले ही
वी विल गाड़ेंगे झंडा
दे थ्रोइंग ईटा
वी थ्रोइंग रॉक्स
दे थ्रोइंग ईटा...

बसंती नो डांस...

तेरी इंग्लिस, मेरी इंग्लिस
सबकी इंग्लिस हिंदी है
हिंदी है भाई हिंदी है
सबकी इंग्लिस हिंदी है

रोड टू रामगढ़ टेल यू ससुरा
डेंजरस फुल टोटल
नो पुलिस टेसन नो पब्लिक
मीलों तलक नो होटल
चेसिंग टांगे को डाकू
शोइंग बंदूक चाकू
बसंती फुल पसीना
च्विंग डाकू तंबाकू
वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स
हे, वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स

बसंती नो डांस...