Lyrics Alert

Monday, August 26, 2019

न था कुछ तो - Na Tha Kuch To (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह

न था कुछ तो ख़ुदा था
कुछ न होता तो ख़ुदा होता
डुबोया मुझको होने ने
न होता मैं तो क्या होता

हुआ जब ग़म से यूँ बे-हिस
तो ग़म क्या सर के कटने का
न होता गर जुदा तन से
तो ज़ानों पर धरा होता

हुई मुद्दत के "ग़ालिब" मर गया
पर याद आता है
वो हर एक बात पे कहना
के यूँ होता, तो क्या होता

No comments:

Post a Comment