Lyrics Alert

Showing posts with label Pritam Chakraborty. Show all posts
Showing posts with label Pritam Chakraborty. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

नामाकूल - Namakool (Shaan, Kunal Ganjawala, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, कुणाल गांजावाला

क्यूँ किसी का कहना माने हम दीवाने हैं
जम के यारों ज़िन्दगी के दिन बिताने हैं
जी ले, गा ले, मेरे संग तू ढोल बजा ले
हँस के, तू भी, दुनिया की बैंड बजा ले
दुनिया हमें कहती रहे नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल
वी आर कूल कूल कूल
वी नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल...

चार दिन हैं मिले ज़िन्दगानी के
उसमें भी दो बचे दिन जवानी के
कितना समय हमने किया यूँ ही फ़िज़ूल
नामाकूल, नामाकूल...

आग से खेलना हमने सीखा है
हर किसी से जुदा ये तरीका है
दुनिया की अब रस्में नहीं हमें कुबूल
नामाकूल, नामाकूल...
October 15, 2019

हादसा - Haadsa (Sunidhi Chauhan, Akriti Kakkar, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान, आकृति कक्कड़

ये अंधेरा जब-जब भी हुआ
कोई होगा तभी हादसा
है हादसा इक डर की सदा
किसी सहमी हुई याद सा
ये अंधेरा जब-जब भी...

दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
दिलबर ना, दिलबर ना
होने दे ना हादसा
दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
होने ना दे ना गर आबाद सा

थोड़े थोड़े अंधेरे, थोड़े थोड़े उजाले
थोड़े थोड़े ज़िन्दगी पे आये साये काले
ना जीना ना डर-डर के यहाँ
ना तू होने दे ना ये ख़ता
ये अंधेरा जब-जब भी बढ़ा
कोई होता तभी लापता
दिलबर ना...

बीते न ये बिताये, लम्बी-लम्बी सी रातें
कैसे खतरों की सोचो होंगी बातें
ना बोलो ना, अब कुछ भी ज़रा
देखो कोई खोले ना ज़ुबाँ
हो जाने दे इस पल को यहाँ
कोई भूली हुई दास्ताँ
दिलबर ना...
October 15, 2019

दिल लिया दिल लिया - Dil Liya Dil Liya (Shreya Ghoshal, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

हल्का हल्का है, मीठा मीठा है
कैसा दर्द ये
थोड़ा थोड़ा है, जागा जागा है
तेरे ही लिए
हल्का हल्का है...
अंदाज तिलस्मी है
जादू है नज़र तेरी
कैसे ये किया तूने
बिन मुझको बताए ही
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल मेरा ले लिया रे
दिल लिया, दिल लिया...

चोरी-चोरी से, चुपके-चुपके से
यूँ ही छिपते-छिपाते
तुमसे मिलते रहे अपनी निगाहें बचा के
डर सा लगता था मुझको
अपनी ही धड़कनों की सदा से
इसलिए तो रखा
सीने में दिल को दबा के
ढूँढा है मुझे फिर भी
तेरी ही पनाहों ने
ये जान भी ना पाए
कब कैसे कहाँ तूने
दिल लिया, दिल लिया...

एक ही बात अब तो दिन रात
वक्त ये कह रहा है
मेरे रग-रग में चाह
बन बन के तू बह रहा है
मेरी आँखों में तेरा सपना है
बस तेरा ही नशा है
कोई भी जाने ना
ये क्या मुझे हो रहा है
पहले तो कभी ऐसा
था हाल न इस दिल का
तबसे ही हुआ है ये
जिस दिन से सनम तूने
दिल लिया, दिल लिया रे...

Sunday, October 6, 2019

October 06, 2019

आवाज़ कोई - Awaaz Koi (Priyadarshini, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: प्रियदर्शिनी

आवाज़ कोई कहती है हाँ
कोई नज़र फिर आए न क्यूँ
जाने कहाँ से आहट है
आइने में कोई है
आवाज़ कोई कहती है हाँ...
सूरत अधूरी है
अब कुछ ही दूरी है

रात फिर डर की मारी
जाने है किसकी बारी
सहमी हुई साँसें
काँपती डर से सारी
कोई पास जैसे मेरे आने लगा है
दिखता नहीं कोई ये पर छू रहा है
ये रात गहरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...

देखे हमको जैसे
अनदेखी कोई आँखें
हर पल लगता है के
छुप के कोई झाँके
कोई हाथ जैसे
हल्के से छू रहा है
ज़िंदा नहीं कोई
फिर क्यूँ दिख रहा है
ये पल आखिरी है
अब कुछ ही दूरी है
आवाज़ कोई कहती है...
October 06, 2019

हँसाए भी रुलाए भी - Hansaye Bhi Rulaye Bhi (Shaan, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, तुलसी कुमार

ये दिल तेरे कदमों में बिछा दूँ
तेरे महके ख़्वाबों को सजा दूँ
तेरी चाहतों के सदके मेरी ज़िन्दगी
अब तो जाने जाना मुझको तेरी आशिकी
हँसाए भी, रुलाए भी, सताए भी
हँसाए भी, रुलाए भी...

तेरे ख़यालों में, तेरे सवालों में
उलझा रहता हूँ मैं
कैसे बताऊँ मैं, क्या-क्या मोहब्बत के
ज़ख़्म सहता हूँ मैं
मेरी पनाहों में, मेरी निगाहों में
तेरा ही जलवा रवाँ
मेरी तसव्वुर में, मेरी इबादत में
तेरा ही किस्सा बयाँ
तेरी चाहतों के सदके...

अरमानों को मेरे, दीवाना करती है
तेरी लबों की हँसी
मेरे तो लम्हों पे, तेरी ही चाहत की
छायी रहे बेख़ुदी
मेरी तमन्ना ने, मेरे दिल-ओ-जाँ पे
ऐसा किया है असर
देखूँ जहाँ देखूँ, तेरे सिवा मुझको
आए ना कुछ भी नज़र
तेरी चाहतों के सदके...
October 06, 2019

अकेले तन्हा - Akele Tanha (Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: तुलसी कुमार

अकेले तन्हा, जीया न जाए तेरे बिन
भुलाना तुझको
भुलाना तुझको नामुमकिन
अकेले तन्हा...
सुलगती हैं मेरी रातें
सुलगते हैं मेरे पलछिन
सुलगते दिन
अकेले तन्हा...

मुझे तन्हाइयाँ दे के, मेरा जीना किया मुश्किल
तेरे सदमे के सदमों से, तड़पता है बेचारा दिल
तेरे सारे गुनाहों की, सनम तुझको सज़ा दूँगी
मोहब्बत की तड़प क्या है, तुझे भी मैं बता दूँगी
सुलगती है मेरी रातें...

बरसती हैं मेरी आँखें, अकेलेपन में रोती हूँ
तुझे ही याद करती हूँ, सुकूँ से मैं न सोती हूँ
दिया क्या खूब ये तूने, सिला मेरी वफ़ाओं का
तुझे इक रोज़ मैं दूँगी, सिला तेरी जफ़ाओं का
सुलगती है मेरी रातें...
October 06, 2019

साथिया - Saathiya (Adnan Sami, Tulsi Kumar, Darling)

Movie/Album: डार्लिंग (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी, तुलसी कुमार

साथिया, साथिया
साथिया, साथिया

वांट यू बेबी
नीड यू बेबी
वांट यू बेबी...

इश्क बेदर्दी मुझको पता है
इसकी चाहत में मिलती सज़ा है
बेकरारी में मर ही न जाऊँ
नासमझ को मैं कैसे समझाऊँ
दिल है कि मानता नहीं है
बेचैनी जानता नहीं है
मैं करूँ क्या बता ज़रा साथिया
साथिया, साथिया

नर्म ख़्वाबों की बाहों में जागेंगी आँखें
गर्म यादों के साए में बीतेंगी रातें
याद तो आएगी, बेख़ुदी छाएगी
दर्द दे जाएगी, तन्हाई तड़पाएगी
दिल है कि...

सारे आलम पे आहों का छाएगा जादू
अपने ही जज़्बों पे तो होगा ना काबू
ज़ख्म ये तो जिगर, हो गए सौ असर
न रहे खबर, पेचीदा होगा सफर
दिल है कि...