Lyrics Alert

Showing posts with label Irshad Kamil. Show all posts
Showing posts with label Irshad Kamil. Show all posts

Tuesday, October 15, 2019

October 15, 2019

नामाकूल - Namakool (Shaan, Kunal Ganjawala, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, कुणाल गांजावाला

क्यूँ किसी का कहना माने हम दीवाने हैं
जम के यारों ज़िन्दगी के दिन बिताने हैं
जी ले, गा ले, मेरे संग तू ढोल बजा ले
हँस के, तू भी, दुनिया की बैंड बजा ले
दुनिया हमें कहती रहे नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल
वी आर कूल कूल कूल
वी नामाकूल
नामाकूल, नामाकूल...

चार दिन हैं मिले ज़िन्दगानी के
उसमें भी दो बचे दिन जवानी के
कितना समय हमने किया यूँ ही फ़िज़ूल
नामाकूल, नामाकूल...

आग से खेलना हमने सीखा है
हर किसी से जुदा ये तरीका है
दुनिया की अब रस्में नहीं हमें कुबूल
नामाकूल, नामाकूल...
October 15, 2019

हादसा - Haadsa (Sunidhi Chauhan, Akriti Kakkar, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान, आकृति कक्कड़

ये अंधेरा जब-जब भी हुआ
कोई होगा तभी हादसा
है हादसा इक डर की सदा
किसी सहमी हुई याद सा
ये अंधेरा जब-जब भी...

दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
दिलबर ना, दिलबर ना
होने दे ना हादसा
दिलबर ना, दिलबर ना
तू ना, तू ना जागा बाना
होने ना दे ना गर आबाद सा

थोड़े थोड़े अंधेरे, थोड़े थोड़े उजाले
थोड़े थोड़े ज़िन्दगी पे आये साये काले
ना जीना ना डर-डर के यहाँ
ना तू होने दे ना ये ख़ता
ये अंधेरा जब-जब भी बढ़ा
कोई होता तभी लापता
दिलबर ना...

बीते न ये बिताये, लम्बी-लम्बी सी रातें
कैसे खतरों की सोचो होंगी बातें
ना बोलो ना, अब कुछ भी ज़रा
देखो कोई खोले ना ज़ुबाँ
हो जाने दे इस पल को यहाँ
कोई भूली हुई दास्ताँ
दिलबर ना...
October 15, 2019

दिल लिया दिल लिया - Dil Liya Dil Liya (Shreya Ghoshal, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

हल्का हल्का है, मीठा मीठा है
कैसा दर्द ये
थोड़ा थोड़ा है, जागा जागा है
तेरे ही लिए
हल्का हल्का है...
अंदाज तिलस्मी है
जादू है नज़र तेरी
कैसे ये किया तूने
बिन मुझको बताए ही
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल लिया, दिल लिया रे
दिल मेरा ले लिया रे
दिल लिया, दिल लिया...

चोरी-चोरी से, चुपके-चुपके से
यूँ ही छिपते-छिपाते
तुमसे मिलते रहे अपनी निगाहें बचा के
डर सा लगता था मुझको
अपनी ही धड़कनों की सदा से
इसलिए तो रखा
सीने में दिल को दबा के
ढूँढा है मुझे फिर भी
तेरी ही पनाहों ने
ये जान भी ना पाए
कब कैसे कहाँ तूने
दिल लिया, दिल लिया...

एक ही बात अब तो दिन रात
वक्त ये कह रहा है
मेरे रग-रग में चाह
बन बन के तू बह रहा है
मेरी आँखों में तेरा सपना है
बस तेरा ही नशा है
कोई भी जाने ना
ये क्या मुझे हो रहा है
पहले तो कभी ऐसा
था हाल न इस दिल का
तबसे ही हुआ है ये
जिस दिन से सनम तूने
दिल लिया, दिल लिया रे...

Saturday, September 7, 2019

September 07, 2019

ये आईना - Ye Aaina (Shreya Ghoshal, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल

ये आईना है या तू है
जो रोज़ मुझको संवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ
मैं आजकल तेरे बारे
तू झील ख़ामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आईना है या तू है...

ख़ुद से है अगर तू बेख़बर
बेख़बर रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
सपनों में लूँ मैं सम्भाल क्या
मैं दौड़ के पास आऊँ
तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ, तू है दरिया
बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आईना है या तू है...

तन्हा है अगर तेरा सफ़र
हमसफ़र तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर
तू अगर पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सजा के
जो रात सारे गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ
मेरे शहर तू ना आ रे
ये आईना है या तू है...
September 07, 2019

पहला प्यार - Pehla Pyaar (Armaan Malik, Kabir Singh)

Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरमान मलिक

बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी
बातें ज़रूरी हैं...

झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें
तू पहला पहला प्यार है, मेरा
तू पहला पहला प्यार...

वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे
ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहाँ खड़ा
मीलों का हो, सालों का हो, चाहे वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं
तू पहला पहला प्यार...

जीते जी तो, जीतेगा ना
ये फासला, है पता
साँसें चलें, तेरी तरफ़
जैसे चले, रास्ता
मेरा है तू, तू है ख़लिश
या है ख़ुशी, या ख़ता
तेरे सिवा, मेरा जहां
से ना कोई, वास्ता

Sunday, September 1, 2019

September 01, 2019

भीगा आसमाँ - Bheega Aasman (Shaan, Vijay Yesudas, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान, विजय येसुदास

भीगा आसमाँ, शहनाई दिल मेरा
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
धुआँ ही धुआँ, बाहों के दरमियाँ
सूनी राहों पे, क्या ढूँढे भला
हाँ मोहब्बत में दिल गाने लगा
चाहतों का मज़ा आने लगा

ढूँढे इश्क-इश्क ये
अरमाँ हैं जगे-जगे
जैसे जीने की हसरत जगे
कोई साथ-साथ हो
फिर तो यूँ लगे-लगे
जैसे हाथों में जन्नत लगे
यूँ ही पलकों-पलकों की छाँव में
यूँ ही महकी-महकी सी राहों में
यूँ ही सपनों-सपनों की बाहों में
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...

रोके वक्त-वक्त को
दिल तो यूँ कहे-कहे
मानो मेरी ही चाहत कहे
ना हो फ़र्क-फ़र्क सा
दो दिल यूँ रहे-रहे
जैसे सीने में राहत रहे
छूने उजले-उजले सितारों को
छूने छलके-छलके किनारों को
छूने ठहरी-ठहरी बहारों को
दिल ये देखो चला
हाँ मोहब्बत में...
September 01, 2019

ओ यारा ढोल बजा के - O Yaara Dhol Bajake (Mika Singh, Sohail Kaul, Soham Chakraborty, Dhol)

Movie/Album: ढोल (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मीका सिंह, सोहम चक्रबर्ती, सोहैल कौल

कोई चंचल शोख हसीना
दिल ढूँढ़ रहा है
जो हो अनमोल नगीना
दिल ढूँढ़ रहा है
कोई पैसे वैसे वाली लगे
फूलों की जो डाली
रखे दिल से जो हमको लगा के
वादे करे प्यारे-प्यारे
दिन बदले हमारे
अब मिले हमे आ के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा ढोल बजा के
ओ यारा जश्न मना के
ओ यारा ढोल बजा के...

She will have to be a good girl
To be in my world
Got to be established by her own
I dont give a damn as long as she is lavish
Anything I want she knows I must have this
Take me holiday in resorts
Treat me like the king of some sorts
I need a lady with the fattest account
So many that I cannot count

वैसे तो हज़ारों यहाँ
रूप की बलाएँ होंगी
देखते रहे हम जिनको
कहाँ वो अदाएँ होंगी, होंगी
हो, प्यार का करार वो हो
चाहतों का नूर वो हो
बने जो हमारी सोणी
हीर वो हो हूर वो हो
पाना है पाना उसे
अपना बनाना उसे
अँखियों से अँखियाँ मिला के
वादे करे प्यारे-प्यारे...

I say wah
She’s like a dream come true wah
You should have see her come through
Nice rings and expensive things
I mean in this for the long term. Not just flings aa
You look pretty in the bank, i wanna take you out
So you walk to my friends
Walk to my ladies, my ladies I am a man
I saw some of my pleasure for ever at treasure

क्या करे जो सोच अपनी
रहती है साथ उसके
चूमे कभी आ के उसकी
थामे कभी हाथ उसके
हो, उसके हो जाना चाहें
खुशबुओं का जादू जो हो
प्यार का हो आखिर वही
प्यार का शुरू भी वो हो
ऐसी हो ऐसी कोई
ख़्वाबों की जैसी कोई
जाए जो नींद चुरा के
वादे करे प्यारे प्यारे...