Lyrics Alert

Showing posts with label 2006. Show all posts
Showing posts with label 2006. Show all posts

Tuesday, August 27, 2019

August 27, 2019

आगे पीछे - Aage Peeche (Shekhar Ravjiani, Sneha Pant, Golmaal: Fun Unlimited)

Movie/Album: गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी, कुमार
Performed By: शेखर, स्नेहा पंत

क्यूँ आगे पीछे डोलते हो भँवरों की तरह
क्यूँ देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह
क्यूँ आगे पीछे डोलते हो भँवरों की तरह
क्यूँ देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह
क्या मेरे दीवाने हो, नहीं नहीं
क्या कोई परवाने हो, नहीं नहीं
क्या मेरे दीवाने हो, क्या कोई परवाने हो
काम क्या है मुझसे इतना कह दो जी ज़रा

बोल दे प्यार है खामोश क्यूँ है खड़ा
हम अगर होते तो बोल दिया होता
क्यूँ आगे पीछे डोलते हो भँवरों की तरह
क्यूँ देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह

खिड़की पे मेरी क्यूँ रखते हो अँखियाँ
करते हो क्यूँ तुम मेरी ही बतियाँ
करते हो क्यूँ तुम मेरी ही बतियाँ
मेरे लिए आते हो, नहीं तो
गीत गुनगुनाते हो, ना ना
मेरे लिए आते हो, गीत गुनगुनाते हो
बात क्या है दिल में तुम्हारे तुमको ही पता

छोड़ दे ये शरम, तू पास उसको बुला
हम अगर होते तो बुला लिया होता
क्यूँ आगे पीछे डोलते हो...

हाथों में क्यूँ है ये सोने का कंगना
तुमको पहना के ले जाऊँगा अंगना
सजनी बनाओगे, हाँ जी हाँ जी हाँ
जान भी लुटाओगे, अरे हाँ जी हाँ जी हाँ
सजनी बनाओगे, जान भी लुटाओगे
आज हम कहते हैं तुमसे प्यार हो गया

हाथ ये थाम कर कहाँ पे तू है चला
अपना भी शुक्रिया कर दिया होता

हम आगे पीछे डोलते है भँवरों की तरह
हम देखते है तुमको यूँ बेसब्रों की तरह
क्या मेरे दीवाने हो, अरे हाँ जी हाँ जी हाँ
क्या मेरे परवाने हो, अरे हाँ जी हाँ जी हाँ
क्या मेरे दीवाने हो, क्या मेरे परवाने हो
आज हम कहते हैं तुमसे प्यार हो गया
August 27, 2019

रह जा रे - Rehja Re (Javed Ali, Sunidhi Chauhan, Golmaal: Fun Unlimited)

Movie/Album: गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी, कुमार
Performed By: जावेद अली, सुनिधि चौहान

ओ मेरे दिल विच रहियो सोणी
ओ मैनू छड न जइयो सोणी
ओ मेरे दिल विच...
तेरे लिए बनायी है
सीने में इक जगह रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
मेरे दिल विच आ रह जा रे
रह जा रह जा रे...
मेरे दिल विच रहियो...

आ, कुछ नया हो गया
क्या अजब हो गया
नज़रों से मिली नज़रें तो गज़ब हो गया
धड़कनों में कहीं, धूम मचने लगी
जादू में तेरे ये सारा जहां खो गया
रहना क्या दूर-दूर, आजा करीब आ जा रे
रह जा रह जा रे...

आ, आसमाँ तक चलें
आ फलक चूम चलें
सपनों के शहर में जी भरने तक घूम ले
दिल में जो ताल है, अपने इस ताल से
दुनिया ये बहक जाए अपने संग झूम ले
ओ सुन ले सुन ले वे यारा इस दिल की सदा रे
रह जा रह जा रे...

तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे लिए बनायी है...
August 27, 2019

जब कभी - Jab Kabhi (Kunal Ganjawala, Alka Yagnik, 36 China Town)

Movie/Album: 36 चाइना टाउन (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: कुणाल गांजावाला, अल्का याग्निक

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी, मुश्किल हो डगर
तुम संग चलोगे ना
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, दे आवाज़ दिल
तुम सुन लोगे ना
जब कभी, टूटे ख़्वाब तो
तुम बुन लोगे ना
जब कभी, मुझसे हो ख़ता
मुझे बख़्श दोगे ना
जब कभी, मेरी नम हो नज़र
तुम प्यार दोगे ना

जब कभी, ग़म आएँ सनम
तुम बाँट लोगे ना
जब कभी, मेरे आँसू बहें
उन्हे पोंछ लोगे ना
जब कभी, उमर ढल जाएगी
मुझे यूँ ही चाहोगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना

तुम ही मेरी जान हो
तुम ही अरमान हो
तुम ही धड़कनों में हो सनम
दिल का ये इरादा है
तुमसे मेरा वादा है
जीना मरना तेरे संग है सनम
जीना मरना तेरे संग है सनम
August 27, 2019

आशिकी में तेरी - Aashiqui Mein Teri (Himesh Reshammiya, Sunidhi Chauhan, 36 China Town)

Movie/Album: 36 चाइना टाउन (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान

(चाइना टाउन)

आ आ आशिकी में तेरी
जा जा जाएगी जाँ मेरी
आ आ आशिकी में तेरी...
दे दे दिल चाइना टाउन में
दे दे दिल चाइना टाउन में
है कसम है मेरी
आ आ आशिकी में तेरी...

तू मेरी जन्नत है
तू ही मेरी चाहत है
तू मेरी बेचैनी
तू ही मेरी राहत है
तू ही मंज़िल मेरी
आ आ आशिकी में तेरी...

(चाइना टाउन
चाइना टाउन)

मैं तेरी दीवानगी में
हद से गुज़र चुका हूँ
क्या बताऊँ किस कदर मैं
तुझपे मर चुका हूँ
मैं तेरी दीवानगी में...

तू मेरी साँसें है
तू ही मेरी धड़कन है
तू मेरी मदहोशी
तू ही मेरी तड़पन है
तू ही मंज़िल मेरी
आ आ आशिकी में तेरी...

(चाइना टाउन
चाइना टाउन)

हर घड़ी नज़र में है
चेहरा सिर्फ़ तेरा
क्या करूँ मैं अब नहीं है
बस में दिल ये मेरा
हर घड़ी नज़र में है...

तू मेरी तन्हाई
तू ही मेरी महफ़िल है
तू मेरी बेताबी
तू ही मेरा क़ातिल है
तू ही मंज़िल मेरी
आ आ आशिकी में तेरी...
August 27, 2019

भुला देंगे तुमको - Bhula Denge Tumko (Sonu Nigam, Humko Deewana Kar Gaye)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2019)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

न जी सके यहाँ
न मर सके यहाँ
हँसने की बात छोड़ो
न रो सके यहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ

ये दर्द की आहें, जुदा हुई राहें
भुला देंगे तुमको, सनम धीरे-धीरे
मोहब्बत के सारे, सितम धीरे-धीरे
अभी नाज़ है टूटे, दिल को वफ़ा पे
के टूटेंगे सारे, भरम धीरे धीरे
भुला देंगे तुमको...

दिल मेरा चाहे के सीने से दिल मैं
निकाल के फेंक दूँ
बेदर्द इस बेरहम को हवा में
उछाल के फेंक दूँ
धोखा दिया मुझको धोखा दिया
दिल ने मेरे हाय ये क्या किया
हो दिल मेरा चाहे के...
हो लम्हों से हारे, बुझे नज़ारे
अब तो सहेंगे, ये ग़म धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...

(हमको दीवाना कर गए
हमको दीवाना कर गए)

तन्हा अकेले में यादों के मेले में
तुम गए छोड़ के
वादों की रस्मों को चाहत की कसमों को
तुम गए तोड़ के
घड़ियाँ सितमगर, कटती नहीं
उल्फत के मंज़र से, हटती नहीं
हो तन्हा अकेले में...
हो जहाँ भी जाऊँ, तुम्हें ही पाऊँ
रुकेंगे हमारे, कदम धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...

Monday, August 26, 2019

August 26, 2019

तुम साँसों में - Tum Saanson Mein (Himesh Reshammiya, Tulsi Kumar, Humko Deewana Kar Gaye)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, तुलसी कुमार

तुम साँसों में, तुम धड़कन में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना, हमको दीवाना
हमको दीवाना, दीवाना कर गए
तुम साँसों में...

दिल आशना तेरे दर्द से
तेरे ख़्वाब से, तेरी प्यास से
शाम-ओ-सहर भीगे मेरे
हर पल तेरे एहसास से
ऐसी लगन लग गयी है यार
ऐसी लगन लग गयी है यार
लगन लग गयी है यार
लगन लग गयी है यार
तुम जिस्म में, तुम जान में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना...

लम्हों में है बेचैनियाँ
जज़्बों में है मदहोशियाँ
तन्हाइयाँ क्या तय करें
आवाज़ दें खामोशियाँ
ऐसी लगन...
तुम यादों में, तुम आहों में
तुम नज़र में, तुम जिगर में
उतर गए
हमको दीवाना...
August 26, 2019

फ़ना - Fanah (K.K., Anu Malik, Humko Deewana Kar Gaye)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनु मलिक, के.के.

फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
अब ये जान ले ले या रब
या ईमान ले ले या रब
दो जहान ले ले या रब, या ख़ुदा
अब ये जान ले ले...
फ़ना फ़ना...

हर लम्हा तेरा जुनूँ सच, सच
आये कहीं ना सकूँ सच, सच
ख़्वाबों ख़यालों में तू है सच, सच
दीवानापन क्या कहूँ अब, सच
मोहब्बत मोहब्बत है चारों तरफ
कहीं और कुछ भी दिखाई ना दे
तेरी ही सदाएँ रब्बा हर जगह
सिवा तेरे कुछ भी सुनाई ना दे
अब ये जान ले ले...

हर पल है तेरा नशा सच, सच
ये दिल है तुझपे फ़िदा सच, सच
बेताब हैं धड़कनें भी सच, सच
क्या जाना तुझको पता सच, सच
कभी अर्श पे तो कभी फर्श पे
तेरा चेहरा आता है मुझको नज़र
मोहब्बत में गुमसुम हुआ इस कदर
न आगाज़ अंजाम की है फ़िकर
अब ये जान ले ले...